बैंक से जुड़ा यदि कोई काम हो तो आपको उसे कराने लिए कई बार अलग-अलग बैंक ब्रांच्स के चक्कर काटने पड़ जाते हैं. हालांकि आप अपने स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर पर ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से सारे काम घर बैठे निपटा सकते हैं. यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर हैं तो आप एसबीआई के बैंकिंग ऐप से ऑनलाइन काम कर सकते हैं.
एसबीआई में ऑनलाइन बैंकिंग के लिए क्या है ज़रूरी (sbi net banking registration process online)
ऑनलाइन बैंकिंग को शुरू करने के लिए आपके पास नेट कनेक्शन वाला एक स्मार्ट फोन का होना ज़रूरी है. मोबाइल बैंकिग शुरू करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में एड होना चाहिए. बैंक अकाउंट ओपन करते वक्त बैंक में दिए गए नंबर पर ही आप मोबाइल बैंकिंग शुरू करवा सकते हैं.
एसबीआई का मोबाइल ऐप yono कैसे डाऊनलोड करें (how to download yono sbi app)
ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग शुरू कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में state bank freedom ऐप को डाउनलोड कर लें. ऐप डाऊनलोड होते ही इसे इनस्टॉल कर लें. इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223440000 पर mbsreg लिखकर भेज दें.
मैसेज करने के कुछ टाइम बाद आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से आपको यूजर आईडी के साथ एम-पिन मिलेगा. इस एम-पिन से आप अपने मोबाइल में State Bank Freedom App को ओपन कर यूजर आईडी और एम-पिन से Login करें.
कैसे बदलें sbi mpin (sbi login mpin)
जैसे ही आप लॉग इन करते हैं तो आपको mpin को चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन से आप अपना MPIN भरने के बाद न्यू के ऑप्शन में नया एम-पिन जनरेट कर लें और इसी पासवर्ड की मदद से आप मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हैं.
एक बार ऐप को बंद कर दोबारा से ओपन कर नये एम-पिन से लॉगइन करें. लॉगइन करते ही आपको जीपीआरएस एक्टिवेशन (GPRS Activation) करवाने का मैसेज आएगा. जीपीआरएस एक्टिवेशन के लिए आपको मैसेज में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एटीएम से करें शुरू (sbi mobile banking registration through atm )
यदि आपको पहले वाले तरीके में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप Mobile Banking शुरू करने के लिए एसबीआई एटीएम में जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. sbi के ATM जाकर एटीएम मशीन में अपना ATM कार्ड डालें और मोबाइल रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुन लें.
Mobile Registration में आपको मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा. Registration का ऑप्शन ओपन होने के बाद बैंक खाते में रजिस्टर्ड अपना मोबाइल दर्ज करें. मोबाइल नंबर डालने के बाद Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर Conform कर क्लिक करें. अब आप अपने मोबाइल फोन से ऐप में लॉग इन कर सकते हैं.
(नोट: यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. एबसीआई में ऑनलाइन एकाउंट ओपन करने के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. सावधानी भी बरतें क्योंकि नेटबैंकिंग में सुविधा के अलावा ऑनलाइन फ्रॉड होने की भी संभावना रहती है. एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और वह अपने ग्राहकों की किसी भी जानकारी को फोन और ऑनलाइन नहीं मांगता है. सतर्कता और सावधानी के लिए नजदीकी एसबीआई शाखा से जरूर संपर्क करें.)