Sat. Oct 5th, 2024

आजकल बैंक के काम बैंक कियोस्क (Kiyosk bank) से होने लगे है. यहाँ जाकर आप पैसे जमा भी कर सकते हैं और पैसे निकाल भी सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा की आप भी बैंक कियोस्क खोल सकते हैं. अगर आपके पास कोई दुकान या खाली जगह है तो आप खुद का बैंक कियोस्क खोल सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप ये बिजनेस करते हैं तो आपको कस्टमर ढूँढने की भी जरूरत नहीं है लोग आपके पास खुद आते हैं. तो चलिये जानते हैं की बैंक कियोस्क क्या होता है और इसे कैसे खोला जाता है.

क्या होता है बैंक कियोस्क? (What is bank kiyosk?)

बैंक कियोस्क बैंक का ही एक छोटा रूप होता है. इसे हम मिनी बैंक भी बोलते हैं. कियोस्क बैंक को हम CSP यानि Customer Service point भी कहते हैं. ये किसी भी बैंक की ब्रांच की एक छोटी ब्रांच होती है जो आपके घर या आपकी दुकान में खुल सकती है. अगर आप इसे खोलते हैं तो आप बैंक कियोस्क में बैंक संबन्धित काम कर सकते हैं. यहाँ आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

बैंक कियोस्क कैसे खोलते हैं? (How to open bank kiyosk?)

बैंक कियोस्क खोलने के दो तरीके हैं.

1) पहला तरीका तो ये है की आप जिस भी बैंक का कियोस्क खोलना चाहते हैं उस बैंक की नजदीकी ब्रांच पर जाये और इसके लिए पूछताछ करें. आप चाहें तो सीधे बैंक मैनेजर से भी बातचीत कर सकते हैं. वो आपसे संबन्धित जानकारी पूछेंगे और आपसे आवेदन करने को कहेंगे. अगर आपकी बात यहाँ बन जाती है तो आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिसकी मदद से आप बैंक से संबन्धित काम कर पाएंगे.

2) दूसरा तरीका ये है की आप किसी कंपनी की मदद से कियोस्क सेंटर खोलें. भारत में कई कंपनियाँ है जो कियोस्क सेंटर खुलवाती है. कंपनियों के मामले में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि कई बार फर्जी कंपनियाँ आपका पैसा लेकर भाग जाती है. इसलिए पहले कंपनी की अच्छे से पड़ताल करें और फिर पैसा लगाएँ. कंपनी के माध्यम से अगर आप कियोस्क सेंटर खोलना चाहते हैं तो आप AISECT और Vakrangee Limited से संपर्क कर सकते हैं.

तो इस तरह आप बैंक कियोस्क खोल सकते हैं. ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमे अगर आपने पैसा लगाया तो नुकसान होने की संभावना काम है. इसमे आपको ग्राहकों को बुलाना भी नहीं है जो उस बैंक के ग्राहक होंगे वो अपने आप आपके पास ही आएंगे इसलिए आप इस बिजनेस में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *