Fri. Apr 19th, 2024

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें, इसके क्या फायदे हैं?

बदलते जमाने के साथ-साथ बैंकिंग करने का तरीका भी बदला है. पहले लोग बैंक संबंधित कामों के लिए बैंक जाया करते थे लेकिन अब काफी सारे काम घर बैठे ही हो जाया करते हैं. अगर आप भी कई सारी बैंकिंग सुविधाओं (Banking Service at home) का लाभ घर बैठे उठाना चाहते हैं तो आपको नेट बैंकिंग (Net Banking) जरूर उपयोग करनी चाहिए. इस लेख में आप जानेंगे कि एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट (SBI Net banking Activation) कर सकते हैं? एसबीआई नेट बैंकिंग के क्या फायदे हैं?

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें? (How to start SBI Net banking?)

एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) को आप घर बैठे अपने कम्प्यूटर या फिर स्मार्ट फोन से एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजे होना चाहिए.

– एसबीआई में आपका अकाउंट
– बैंक अकाउंट की पासबुक
– एटीएम कार्ड
– चेकबुक (अनिवार्य नहीं है)
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें? (How to activate SBI Net banking?)

बताई गई सभी जरूरी चीजों के साथ अपने फोन पर या अपने कम्प्यूटर पर नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले एसबीआई की नेटबैंकिंग ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर जाएं.


– यहाँ पर आपको होमपेज पर ही Personal Banking के सेक्शन पर New User Registration का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.


– इसके बाद Drop Down Menu आगा जिसमें New User Registration पर क्लिक करें.


– इसके बाद नए यूज़र के रजिस्ट्रेशन के लिए एक फॉर्म ओपन होगा. उसमें पूछी गई सभी जानकारी को फिल करें जैसे अकाउंट नंबर, सीआईएफ़ नंबर, ब्रांच कोड, मोबाइल नंबर आदि.
– सारी जानकारी फिल करके Submit पर क्लिक करें.


– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे Submit करें.


– इसके बाद आपके ATM Card की डीटेल मांगी जाएगी. जिसमें आपको कार्ड नंबर, एक्स्पायरी डेट, कार्ड होल्डर का नाम, पिन ये सारी जानकारी फिल करके सबमिट करें.


– इसके बाद आप एक नए पेज पर आएँगे जिसमें आपको अपना Username और Password फिल करना है जिसे आप रखना चाहते हैं.


– इसके बाद आपको एक नए पेज पर पासवर्ड कन्फ़र्म करना है और एक Question Hint देनी है जो आपको याद रह सके.
– इस तरह आप अपनी एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं.

एसबीआई नेट बैंकिंग के क्या फायदे हैं? (SBI Net banking benefits)

अगर आप नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर लेते हैं तो आपको कई तरह की सुविधाएँ घर बैठे मिल जाती है.

– एसबीआई नेट बैंकिंग के जरिये आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.
– आप इसकी मदद से अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं.
– आप इसकी मदद से मोबाइल नंबर ईमेल आईडी को रजिस्टर कर सकते हैं.
– इसकी मदद से आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.

एसबीआई नेट बैंकिंग की मदद से आप कई सारे काम घर बैठे कर सकते हैं. यदि आप एसबीआई नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें और इसी के साथ आप अपनी नेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें.

यह भी पढ़ें :

SBI ATM Card Fruad : ATM Fraud से बचने के लिए SBI के नए नियम

SBI Land purchase scheme से किसान कैसे खरीदें जमीन?

SBI Online account : घर बैठे खुलवाएं एसबीआई में सेविंग अकाउंट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *