Fri. Oct 4th, 2024
Image Source:Social Media

भारतीय स्टेट बैंक अपने पुराने के साथ ही नये सिरे से जुड़ने वाले कस्टमर्स का भी पूरा ध्यान रखता है. एसबीआई घर बैठे ही कस्टमर्स को ऑनलाइन एसबीआई बैंक खाता खोलने की सुविधा प्रदान करता है. यदि आप भी sbi के साथ जुड़कर Online SBI Account Open करना चाहते हैं तो सिर्फ एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरना होगा.

एसबीआई में ऑनलाइन एकाउंट कैसे ओपन करें (how to open SBI saving account online)

भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको फॉर्म के साथ कुछ डाक्यूमेंट्स लगाने होते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले तो आपके पास मोबाइल नंबर का होना जरूरी है, जिससे समय-समय पर आपको अपने खाते से जुड़ी जरूरी जानकारी आपको मिलती रहे.

ऑनलाइन एसबीआई एकाउंट ओपन करने के लिए PAN CARD और Address proof (sbi account opening documents)

आर्थिक रूप से जुड़े जितने भी कार्य हैं सभी के लिए आयकर विभाग की ओर से  जारी दिशा-निर्देशों में पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. इस नियम के अनुसार बैंक खातों के लिए भी पैन कार्ड जरूरी कर दिए गए हैं. ऐसे में आपको एसबीआई में खाता खोलने के लिए अपना पैन कार्ड देना होगा.

पैन कार्ड नहीं होने पर आप इसके लिए आवेदन कर दें और आवेदन के बाद प्राप्त रसीद की फोटो कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ दें. इसके अलावा आपको पहचान-पत्र व एड्रेस प्रूफ के रूप में आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी-कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि पहचान और एड्रेस प्रूफ के रूप में देना जरूरी है.

एसबीआई की वेबसाइट कैसे ओपन करें (sbi bank account opening details) 

ऑनलाइन बैंक खाता ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट (https://www.onlinesbi.com/) को ओपन करें. वेबसाइट ओपन होने के बाद apply SB Account For Resident Individuals- Regular SB Account पर क्लिक करें. 

यहां आपको SBI Form के पहले सेक्शन में जरुरी जानकारी भरनी होगी. प्राथमिक जानकारी के रूप में यहां आपको अपना नाम, माता-पिता, पत्नी के नाम और एड्रेस आदि फिलअप करनी होगी. सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट पर क्लिक करें. 

जानकारी सबमिट करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर TEMP CUSTOMER REFERENCE NUMBER AC88882516 आ जाएगा. इस नंबर को आप अपने पास नोट कर proceed  ऑप्शन पर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही अब फॉर्म का दूसरा पेज ओपन हो जाएगा.

पैन कार्ड नहीं है तो भरें (Form-60 /61 form 60/61 sbi online)

फॉर्म के दूसरे पेज में धर्म, एजुकेशन और पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी को भरना होगा. पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में पैन कार्ड ऑप्शन के नीचे दिए हुए Form-60 /61 को फिल कर दें. Form-60 /61 फिलअप करने के बाद Save And  Proceed बटन पर क्लिक करें.

एसबीआई ऑनलाइन फॉर्म में पेज-3 में भरें Proof और Address (how to fill sbi online application form) 

फॉर्म के तीसरे पेज में आपको Proof of Identity के साथ ही Proof of Address से जुड़ी सारी जानकारी भरने और Proceed कर दें. इसके बाद Red Box के अंदर TCRN नंबर इंटर कर दें. अब आपको जिसभी शाखा में अपना अकाउंट ओपन करना है उसका ब्रांच कोड डालकर Save और Proceed पर क्लिक कर दें.

Proceed करते ही TARN नंबर मिलेगा इसे नोट कर लें और जिसे भी नॉमिनी बनाना है उसकी जानकारी भरकर Save and Proceed कर दें. फॉर्म सबमिट होते ही आप वेबसाइट के स्टार्ट सेक्शन में पहुंच जाएंगे. यहां आते ही Download Completed Application पर क्लिक कर दें.

अब आपको TARN Number, जन्म दिनांक और Code को एंटर कर डाऊनलोड पर क्लिक कर दें. अब आपके फॉर्म में सारी जानकारी डाउनलोड हो जाएगी. आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट भी ले लें. सभी डॉक्युमेंट्स के साथ फॉर्म के प्रिंट आउट को जोड़कर संबंधित बैंक ब्रांच में जमा कर दें.

एसबीआई ऑनलाइन एकाउंट की SMS से मिलेगी जानकारी  (Can I open SBI account online)

शाखा में दस्तावेज जमा करते ही बैंक की ओर से आपके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और संलग्न दस्तावेज का वेरिफिकेशन करने के 2 से 4 दिन बाद आपका खाता ओपन कर दिया जाएगा. खाता ओपन होने की जानकारी आपके मोबाइल फोन पर SMS के माध्यम से दी जाएगी. साथ ही एटीएम, चेकबुक, ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े डाक्युमेंट्स आपको पोस्ट से दिए हुए पते पर भेजे जाएंगे.

(नोट: यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. एबसीआई में ऑनलाइन एकाउंट ओपन करने के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. सावधानी भी बरतें क्योंकि नेटबैंकिंग में सुविधा के अलावा ऑनलाइन फ्रॉड होने की भी संभावना रहती है. एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और वह अपने ग्राहकों की किसी भी जानकारी को फोन और ऑनलाइन नहीं मांगता है. सतर्कता और सावधानी के लिए नजदीकी एसबीआई शाखा से जरूर संपर्क करें.)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *