Thu. Apr 25th, 2024
sbi whatsapp banking

SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है ये बात सभी जानते हैं और इसके कर्मचारियों के रवैये के बारे में भी लोग सोशल मीडिया पर लिखते रहते हैं लेकिन एसबीआई अपने कस्टमर को खुश करने के लिए कोई न कोई नई सुविधा लाता रहता है. इस बार SBI Whatsapp Services लेकर आया है जिसमें आप अपना SBI Bank Balance Whatsapp पर चेक कर सकते हैं.

SBI के काफी सारे अकाउंट होल्डर अपना बैंक बैलन्स चेक करने के लिए पास बुक प्रिन्ट करवाते हैं या फिर एटीएम पर जाते हैं. लेकिन अब से ये काम आप अपने व्हाट्स एप पर कहीं भी बैठकर कर सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

SBI Whatsapp Registration

SBI Whatsapp Registration करने के लिए आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एक्टिव होना चाहिए और वो आपके पास होना चाहिए. अगर ऐसा है तो आप बताए गए तरीके से Whatsapp Registration करवा सकते हैं.

– सबसे पहले अपने मोबाईल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
– मैसेज में WAREG टाइप करें.
– इस मैसेज को 7208933148 नंबर पर भेज दें.
– मैसेज को आप अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के जरिए ही भेजे.
– अब आपको व्हाट्स एप पर 90226 90226 इस नंबर के जरिए एक मैसेज आएगा जिसका मतलब है आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है.

SBI Whatsapp Feature का इस्तेमाल कैसे करें?

इसके लिए जिस नंबर से आपके पास Whatsapp से मैसेज आया है उसी पर जाएँ.

– इसके बाद मैसेज में HI लिखें.
– ऐसा करते ही एक सर्विस मेनू खुल जाएगा.
– आपके सामने जानकारी की एक लिस्ट या जाएगी. इसमें जो भी जानकारी आपको चाहिए उसे सिलेक्ट करें.
– जैसे आप बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसे सिलेक्ट करें.
– इसके बाद आपको अपना बैंक बैलेंस पता चल जाएगा.
इस तरह बड़ी आसानी से आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं

क्रेडिट कार्ड होल्डर प्रोसेस

एसबीआई के क्रेडिट कार्ड होल्डर भी व्हाट्स एप के जरिए बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. इनके लिए प्रोसेस थोड़ा अलग है.

– इन्हें 9004022022 इस नम्बर को अपने मोबाईल पर सेव करें.
– इस नंबर को व्हाट्स एप पर ओपन करें .
– इसके बाद इस नंबर पर OPTIN टाइप करके भेजें .
ऐसा करने से इनके लिए व्हाट्स एप बैंकिंग सुविधा शुरू हो जाएगी.

कौन सी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं ?

SBI Whatsapp Banking के जरिए आप दो प्रमुख सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. इस पर आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही अपना मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं. इन दोनों सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको SBI Whatsapp Registration जरूर ऑन कराएं.

क्रेडिट कार्ड होल्डर इस सुविधा का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं. वे अकाउंट ओवरव्यू, रिवॉर्ड पॉइंट, अनपेड बैलेंस समेत अन्य जानकारियों को चेक कर सकते हैं.

एसबीआई के द्वारा लांच की गई ये सुविधा कमाल की है. हालांकि बैंक काफी पहले से इस सुविधा को देते आ रहे हैं. लेकिन एसबीआई के कस्टमर के लिए ये काफी राहत भरा है. अब एक आम व्यक्ति भी बिना नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किए अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है.

यह भी पढ़ें :

कैसे खुलवाएं SBI 3 in 1 Account, क्या हैं फायदे?

SBI Online FD: घर बैठे करें एफ़डी, ये है आसान तरीका

SBI PO 2021: SBI में ग्रेजुएट के लिए वेकेन्सी, 41,960 सैलरी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *