Fri. Mar 29th, 2024
Image Credit : Dylan Gillis on Unsplash

इंटरनेट पर बड़ी फाइल शेयर कैसे करें (How to share large file on internet) ये समस्या हम सभी के साथ बनी रहती है. दरअसल हम हमेशा हमारा डाटा Gmail के माध्यम से ही किसी को भेजते हैं लेकिन जीमेल की अपनी लिमिटेशन है. जीमेल में आप ज़्यादा बड़ी फाइल नहीं भेज सकते. तो इसके बाद हम परेशान होते रहते हैं कि आखिर डाटा को किस चीज़ से भेजे. इंटरनेट पर लार्ज फाइल भेजने के कई विकल्प हैं जो फ्री है(Website for free large file sharing).

1. वी ट्रांसफर (WeTransfer.com)

आपके पास Email Id है और आप 2GB तक का डाटा किसी को पहुंचाना चाहते हैं तो आप We transfer का प्रयोग कर सकते हैं. ये पूरी तरह Free है और इसे उपयोग करने के लिए आपको किसी Registration की जरूरत नहीं होती है. यहां पर बस आपको आपका मेल आईडी, किसे भेजना है उसका मेल आईडी और अगर आप चाहते हैं कि उसे कोई मैसेज देना है तो वो लिखना होगा। आप अपनी File Upload करें और Send कर दें. ये सामने वाले के मेल पर पहुंच जाएगा.

2. बे फाइल्स (BayFiles.com)

अगर आपको एक ही Large File को बहुत सारे लोगों को भेजना है तो आप Bay Files का प्रयोग कर सकते हैं. बे फाइल्स पर 10GB तक की फाइल को Upload कर सकते हैं. यहां Upload करने के बाद एक Link दिया जाता है. इस लिंक को आप Share कर दें. सामने वाला इस लिंक को ओपन करके आपकी Large File को Download कर सकता है. Bay Files पर आपको अपना Email Id देने की भी जरूरत नहीं है. इसकी सर्विस पूरी तरह फ्री है.

3. फाइल ड्राॅपर (filedropper.com)

यहां पर भी आप बिना किसी Registration के तथा बिना किसी चार्ज के Large File को Send कर सकते हैं. File Dropper पर आप 5GB तक की फाइल को Upload करके Share कर सकते हैं. यहां पर बस आपको फाइल को अपलोड करना है और उसके बाद आपको एक Link दिया जाएगा. जिसे ओपन करके आप फिर से उसे Download कर पाएंगे. आपको जिसको भी ये फाइल पहुंचानी है आप उसे ये लिंक मेल कर दें. आपका काम हो जाएगा.

4. योर फाइल लिंक (Yourfilelink.com)

Your File link पर आप 5GB तक की फाइल को बिना किसी रजिस्ट्रेशन के भेज सकते हैं. ये भी पूरी तरह फ्री है. यहां पर आपको फाइल अपलोड करना है. उसके बाद इसका लिंक आपको मिलेगा. उस लिंक को बस आपको शेयर करना है. आप जिसे भी शेयर करेंगे वो उसे डाउनलोड कर पाएंगे.

5. पेड शेयरिंग वेबसाइट (Paid Sharing Website

इनके अलावा इंटरनेट पर कई वेबसाइट हैं जो इस सर्विस का पैसा लेती हैं और इनके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती हैं. ये वेबसाइट हैं. Mediafire, Dropbox, 4share आदि. इन वेबसाइट पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर उसके बाद आपको इनके प्लान खरीदने होंगे.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *