Fri. Oct 4th, 2024

Shop Insurance Policy : दुकानदार बीमा पॉलिसी क्या है, दुकान का बीमा कराने के फायदे ?

कोई भी व्यक्ति जब कोई बिजनेस शुरू करता है तो उसमे अपनी पूरी कमाई लगा देता है ताकि वो अच्छा फायदा कमा सके. बिजनेस शुरू करने से पहले उसे कई तरह के रजिस्ट्रेशन करवाने पड़ते हैं और कई कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है. बिजनेस में जितनी फायदा होने की संभावना होती है उससे ज्यादा नुकसान होने की होती है. कभी आपका नुकसान प्रकृति के कहर से हो जाता है तो कभी चोरी होने के कारण. इस तरह के नुकसान की भरपाई आपकी दुकान या बिजनेस का बीमा (What is a business insurance?) कर सकता है.

क्या है दुकान या बिजनेस का बीमा? (What is a shop insurance plan?)

दुकान या बिजनेस का बीमा एक ऐसा बीमा होता है जो दुकान में प्राकृतिक रूप से नुकसान होने जैसे आग लगने, भूकंप आने जैसी स्थिति में दुकान में मौजूद सामान की कीमत का कवर आपको देता है. इसके अलावा दुकान में चोरी होने की स्थिति में भी ये आपको वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

दुकान में किस चीज का बीमा होता है? (shop insurance covers)

दुकान का बीमा जब आप करवाते हैं तो आपकी दुकान जीतने क्षेत्र मे फैली है उस पूरे क्षेत्र का बीमा किया जाएगा जिसके अंतर्गत आग, भूकंप, शॉट सर्किट या बाढ़ आदि से हुए नुकसान पर आपको बीमा कवर दिया जाता है.
आपकी दुकान मे फर्नीचर का बीमा होता है. इस बीमा से आपको चोरी होने पर भी राहत मिलती है. चोरी अगर आपके नौकर ने की हो या किसी चोर ने आपको दोनों ही स्थिति में सुरक्षा मिलती है.

दुकान के बीमा का क्लेम कैसे करें (How to claim for shop insurance)

दुकान में हुए नुकसान को कम करने के लिए आप बीमा का दावा कर सकते हैं. अगर आपकी दुकान में आग लग जाए तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें. चोरी होने के मामले में पुलिस को सूचना दें. इसके बाद जरूरी डॉकयुमेंट के साथ बीमा कंपनी को सूचना दें.

घर का बीमा कैसे होता है? (Insurance for house)

जिस तरह किसी दुकान का बीमा होता है उसी तरह आप अपने घर का बीमा करवा सकते हैं. इस तरह के बीमा में कंपनियाँ बाढ़, भूकंप और आग लगने से होने वाले नुकसान के लिए कवर देती हैं. इसके अलावा आप चोरी के खिलाफ भी बीमा करवा सकते हैं.

होमलोन के लिए बीमा (Insurance for home loan)

अगर आपने होम लोन लेकर घर खरीदा है तो आप होम लोन के लिए भी बीमा कवर ले सकते हैं. भविष्य में अगर आपके साथ कोई अनहोनी हो जाती है और आप लोन चुकाने के काबिल नहीं रह पाते तो लोन की ईएमआई बीमा कंपनी चुकाती है. इस बीमा से आपके परिवार को लोन चुकाने की जरूरत नहीं रहेगी.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *