साल 2022 के अंत से पहले शुक्र मकर राशि में गोचर करेंगे. शुक्र के इस गोचर (Shukra Gochar 2023) का प्रभाव 12 राशियों पर होने वाला है जिसका असर आप सभी के जीवन पर होगा. ज्योतिष के मुताबिक शुक्र को सुख, प्रेम, विलासिता, महंगे आभूषण आदि का कारक माना गया है. आपके जीवन में यदि शुक्र सही स्थान पर है तो आप जीवन के सभी सुखों का आनंद ले पाते हैं.
शुक्र गोचर 2022 (Shukra gochar 2022)
साल के अंत में शुक्र गोचर 29 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर होने वाला है. ये गोचर मकर राशि में होने वाला है इसलिए सर्वाधिक परिवर्तन मकर राशि के जातकों के जीवन में होने वाला है तो चलिए जानते हैं शुक्र गोचर 2022 के 12 राशियों पर प्रभाव.
मेष राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Mesh Rashi)
मेष राशि के जातकों पर शुक्र गोचर के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इस दौरान आपका सामाजिक दायर बढ़ेगा और आपके नए कान्टैक्ट बनेंगे. अपनी नौकरी के चलते आपको यात्रा करनी पड़ेगी लेकिन यात्रा आपके लिए फलदायी साबित होगी. बिजनेस में लाभ का समय है. साझेदार का पूरा सहयोग मिलेगा. धन का प्रवाह अधिक रहेगा, जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे, जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा. स्वास्थ का ध्यान रखने की जरूरत रहेगी.
वृषभ राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Vrishabha Rashi)
वृषभ राशि के जातकों को इस वर्ष शुक्र गोचर के चलते धार्मिक यात्रा करने के योग बन सकते हैं. करियर के लिहाज से ये समय अच्छा रहेगा, विदेश जाने का मौका मिल सकता है. आप खुद ही नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं, साझेदारी में आपको पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में अनबन हो सकती है. आपको सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा, आँख से संबंधित रोग उभर सकता है.
मिथुन राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Mithun Rashi)
शुक्र गोचर के चलते मिथुन राशि के जातकों की चिंता बच्चों के कारण बढ़ सकती है. करियर के क्षेत्र में भी इन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में दबाव महसूस हो सकता है. ये समय अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को साबित करने के लिए सही है. व्यावसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की उम्मीद नहीं है. आर्थिक रूप से ये समय अच्छा नहीं है. दांतों से संबंधित रोग उभर सकता है. मानसिक तनाव बढ़ेगा इसलिए मेडिटेशन की शुरुआत करें.
कर्क राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Kark Rashi)
कर्क राशि के जातकों को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है. आपकी कोई कीमती चीज चोरी हो सकती है. करियर के लिहाज से ये समय ज्यादा अच्छा नहीं है. आपका खुद का बिजनेस है तो उसमें भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ भी विवाद होने की संभावना है. मानसिक तनाव बढ़ेगा और जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस दौरान आपको अपने शरीर का ध्यान रखना होगा.
सिंह राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Singh Rashi)
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है. जिसके चलते आपको यात्रा भी करनी पड़ सकती है. ये यात्रा काम के सिलसिले में होगी. व्यापार में प्रॉफ़िट होने की संभावना थोड़ी कम रहेगी लेकिन मुनाफा जरूर होगा. ये समय आपकी पर्सनल लाइफ के लिए काफी अच्छा रहेगा. आप जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. व्यायाम आदि से अपने शरीर का ध्यान रखें, घुटनों और जोड़ों में दर्द की समस्या आ सकती है.
कन्या राशि पर शुक्र गोचर का प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Kanya Rashi)
शुक्र गोचर के चलते कन्या राशि के जातकों का झुकाव अध्यात्म की ओर अधिक रह सकता है. करियर में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे जिससे आपके करियर में तरक्की हो सकती है. बिजनेस में मनचाहा लाभ मिलने के आसार हैं. जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे. स्वास्थ का ध्यान रखें उचित खानपान लें और व्यायाम करें.
तुला राशि पर शुक्र गोचर के प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Tula Rashi)
तुला राशि के लिए शुक्र गोचर के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इस दौरान आपका गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा तथा सुख-सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलेगी. करियर के लिहाज से ये समय काफी अच्छा रहने वाला है. कार्यस्थल पर आपको नए अवसर मिल सकते हैं. बिजनेस में मनचाहा प्रॉफ़िट कमाने का अवसर है. जीवनसाथी का पूरा सहयोग इस दौरान मिलेगा.
वृश्चिक राशि पर शुक्र गोचर के प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Vrishchik Rashi)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये समय आर्थिक रूप से कठिनाई से भरा होगा. कार्यस्थल पर अनबन हो सकती है, नौकरी बदलने की योजना बना सकते हैं, जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है. बिजनेस में सफलता के लिए आपको काम करने के तरीके में बदलाव करना होगा. व्यक्तिगत संबंधों में उतार-चढ़ाव तथा असंतुष्टि देखने को मिलेगी. पैर दर्द परेशान करेगा, खान-पान का उचित ध्यान रखें.
धनु राशि पर शुक्र गोचर के प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Dhanu Rashi)
धनु राशि के जातकों को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है. आपकी बातों से किसी व्यक्ति को ठेस पहुँच सकती है. करियर में भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप पर नौकरी का दबाव भी बढ़ सकता है. ऐसे में आपके सहकर्मी आपका सहयोग करने से दूर भागेंगे. आपको बहुत ही संभलकर चलना होगा. बिजनेस में भी लाभ की उम्मीद कम ही है. जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है लेकिन प्यार से निजी मामलों को सुलझा लें जिससे आप मानसिक तनाव से बच पाएंगे.
मकर राशि पर शुक्र गोचर के प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Makar Rashi)
मकर राशि के जातक इस दौरान आध्यात्म की ओर अधिक ध्यान देंगे. करियर के मामले में भी ये अधिक ध्यान देने वाले हैं और ये समय इनके करियर के लिए काफी अच्छा साबित होगा. बिजनेस में उन्नति के अवसर हैं. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. स्वस्थ भी उत्तम रहेगा.
कुम्भ राशि पर शुक्र गोचर के प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Kumbh Rashi)
कुम्भ राशि के जातकों के लिए करियर की दृष्टि से ये समय अच्छा नहीं है. आप इस दौरान नौकरी बदलने की योजना बना सकते हैं, बिजनेस में आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, हो सकता है कि आपको मनमुताबिक लाभ न प्राप्त हो. पारिवारिक जीवन और निजी जीवन काफी अच्छा रहेगा, जिसकी वजह से आपको जोश और ऊर्जा रहेगी.
मीन राशि पर शुक्र गोचर के प्रभाव (Shukra Gochar Effect on Meen Rashi)
मीन राशि के जातकों के लिए ये समय काफी अच्छा है. इस दौरान आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. इस दौरान आप कार्यस्थल पर खुद को साबित करने में सफल होंगे. खुद का बिजनेस है तो आपको अच्छे पार्टनर और मनमुताबिक मुनाफा मिल सकता है. आपको इस दौरान बस अपने स्वास्थ का ध्यान रखना है. बाकी हर क्षेत्र में आपके लिए उन्नति है.
यह भी पढ़ें :
ज्योतिष में शुक्र ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में शुक्र का फल
Numerology Rashifal 2023 : मूलांक से जानिए आपका भविष्य, साल 2023 होगा में क्या होगा खास?
Numerology Rashifal 2023 : मूलांक 6 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023?