Wed. Apr 17th, 2024
sociology career in hindi

समाज से जुड़कर समाज के लिए काम करना कई लोगों का सपना होता है. वे सामाजिक कल्याण की दिशा में काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही राह नहीं मिलती जिसकी वजह से वे किसी और करियर ऑप्शन को चुन लेते हैं. यदि आप समाज कल्याण से जुड़े कार्यों में रुचि रखते हैं तो आपको अपना करियर Sociology यानी समाजशास्त्र में बनाना चाहिए.

Sociology क्या है? (What is Sociology?)

समाजशास्त्र सामाजिक विज्ञान की एक शाखा है. यह सामाजिक सम्बन्धों, संस्थाओं और समूहों का वैज्ञानिक अध्ययन है. आगस्ट काम्टे वह पहले विद्वान थे जिनहोने मानवीय अंतर संबंधों के विज्ञान के संदर्भ में ‘समाज विज्ञान’ शब्द का प्रयोग किया था. आसान शब्दों में कहा जाये तो ये एक ऐसा विज्ञान है जिसमें मानव और मानव के सामाजिक सम्बन्धों के बीच अध्ययन किया जाता है.

Sociology से जुड़े कोर्स (Sociology related Course)

Sociology में करियर बनाने के लिए आपके पास ज्यादा कोर्स उपलब्ध नहीं है. इसके लिए आपको इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वी पास करनी होती है.

– 12वी आप किसी भी विषय के साथ कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको Sociology में ही अपना करियर बनाना है तो 12वी आर्ट्स के साथ करें जिसमें Sociology विषय शामिल हो.

– 12वी पास करने के बाद आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के जरिये B.A. in Sociology में एडमिशन लेकर इस कोर्स को करें. ये कोर्स तीन साल का रहता है.

– इसे पूरा करते ही M.A. in Sociology कोर्स करें. ये दो साल का कोर्स है

– इसके बाद आप MPhil या PHD कर सकते हैं.

समाजशास्त्र में रोजगार की संभावना (Jobs for sociologist)

समाजशास्त्र एक ऐसा कोर्स है जिसे करके आप सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा आप International Organization जैसे UNESCO आदि के साथ मिलकर भी काम कर सकते हैं. इसमें काफी सारी रोजगार की संभावना है.

टीचिंग और रिसर्च

Sociology में Masters कर लेने के बाद आप किसी भी College में पढ़ाने का काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप एक रिसर्च असिस्टेंट भी बन सकते हैं. हर इंस्टीट्यूट में रिसर्च असिस्टेंट के जरूरत होती है.

सिविल सेवा

सिविल सेवा जैसे यूपीएससी में समाजशास्त्र एक बेहद ही पॉपुलर विषय है. अगर आप इसमें ग्रेजुएशन करके UPSC की तैयारी करते हैं तो आपको काफी मदद मिलती है इस एक्जाम को क्रैक करने में.

जनसंपर्क

ग्रेजुएशन करने के बाद आप पब्लिक रिलेशन में भी करियर बना सकते हैं. आजकल कई बड़ी कंपनियों, सेलिब्रिटी आदि को पीआर की जरूरत होती है. आप इनके लिए एक ऐसे व्यक्ति के रूप में काम कर सकते हैं जो समाज और उस व्यक्ति के बीच जानकारी का आदान-प्रदान करे.

पत्रकारिता

समाजशास्त्र करने के बाद आपकी समाज और लोगों पर समझ बेहतर हो जाती है. आप कई चीजों को अलग नजरिए से देख पाते हैं. यदि आपको लिखना पसंद है तो आप समाज से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारिता शुरू कर सकते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय संगठन

कई सारे अंतर्राष्ट्रीय संगठन समाजशास्त्रियों को हायर करते हैं. इसमें UNESCO जैसे कई संगठन शामिल है. यदि आप ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कर लेते हैं तो इन संगठन में आपको काम मिलने के अवसर काफी ज्यादा होते हैं.

Sociology के लिए Best College

Sociology से जुड़े कई सारे कॉलेज हमारे देश में है. आमतौर पर देश के हर यूनिवर्सिटी जो बीए करवाती है उसमें आपको समाजशास्त्र विषय जरूर मिल जाएगा. खैर यहाँ हम आपको कुछ बढ़िया Sociology Institute के बारे में बताते हैं.

हिन्दू कॉलेज, दिल्ली
जामिया मिलिया यूनिवरीसिटी, दिल्ली
जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, दिल्ली
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस
लखनऊ यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी
मद्रास यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Sociologist की Salary

किसी भी कोर्स को जॉइन करने से पहले इंसान के दिमाग में यही सवाल आता है कि इस कोर्स के पूरा हो जाने पर उसे कितनी सैलरी मिलेगी. अगर आप Sociology की पढ़ाई करते हैं और किसी अच्छे संस्थान में नौकरी करते हैं तो आपको कम से कम 20 हजार रुपये महीने के वेतन पर काम मिल सकता है. आपकी सैलरी संस्थान और लोकेशन पर भी निर्भर कर सकती है.

जो लोग समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं या फिर UPSC जैसी एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए Sociology एक बेहतरीन कोर्स है. इस कोर्स को करने के बाद आपको बढ़िया सैलरी मिलती है और आप लोगों के बीच काम करते हैं.

यह भी पढ़ें:

Anthropology क्या है, Anthropology में Career कैसे बनाएँ?

आर्ट्स सब्जेक्ट्स में भी हैं करियर की बेहतर संभावनाएं

Fine Art Career : फ़ाइन आर्ट क्या है, फ़ाइन आर्ट में करियर कैसे बनाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *