Sat. Apr 20th, 2024

एक्टर विक्रम जीवनी : 80+ फिल्में कर चुके हैं विक्रम, पिता की असफलता ने बनाया सुपरस्टार

फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम एक्टर ऐसे होते हैं जो अलग-अलग रोल करते है और उनकी फिल्में सुपरहिट होती हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं साउथ के सुपरस्टार ‘विक्रम’ (Vikram) जो अपनी दमदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. विक्रम अभी तक 80 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्हें कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं. विक्रम सिर्फ एक दमदार एक्टर नहीं बल्कि एक फिल्म प्रोड्यूसर, प्लेबेक सिंगर और डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. अगर आप विक्रम के फैन हैं तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

साउथ एक्टर विक्रम की जीवनी (South Actor Vikram Biography in Hindi)

तेलेगु एक्टर विक्रम का असली नाम (Actor Vikram Real Name) केनेडी जॉन विक्टर (Kennedy John Victor) है. इन्हें कई लोग चियान विक्रम (Chiyan Vikram) भी कहते हैं. विक्रम का जन्म 17 अप्रैल 1966 (Actor Vikram Birth Date) को हुआ था. उनके पिता क्रिश्चियन थे आर उनकी माँ हिन्दू थी. विक्रम के पिता जॉन विक्टर फिल्मों में काम करने के लिए घर से भाग आए थे लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली. विक्रम को यही बात दिल पर लगी और उन्होने ठाना कि एक दिन वो एक सफल एक्टर जरूर बनेंगे और पूरी दुनिया में उनका नाम होगा. विक्रम की माँ राजेश्वरी एक सब कलेक्टर थीं.

विक्रम ने अपने स्कूल की पढ़ाई Montfort School, Yercaud से की थी जो तमिलनाडु में स्थित है. अपने स्कूल के दिनों में वे कराटे, हॉर्स राइडिंग और तैराकी में भाग लिया करते थे. इसके अलावा वे थिएटर में भी रुचि रखते थे. स्कूल की पढ़ाई के बाद विक्रम ने चेन्नई के Loyola College से English Literature में डिग्री की थी.

साउथ एक्टर विक्रम का करियर (Actor Vikram Career)

विक्रम के करियर की शुरुवात 1990 के समय से होती है जब वे मॉडलिंग किया करते थे और छोटे-मोटे विज्ञापन में नजर आया करते थे. उन्हें Chola Tea, TVS Excel, Alwyn Watches जैसे विज्ञापन भी मिले. इसके बाद वे Galatta Kudumbam नाम के टीवी सीरियल के 6 एपिसोड में नजर आए.

साल 1988 में जब वे Loyola College से एमबीए कर रहे थे तो उनकी पढ़ाई के आखिरी साल में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर सी वी श्रीधर ने नोटिस किया और उन्हें उनकी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. इस तरह साल 1990 में विक्रम ने फिल्म En Kadhal Kanmani (Vikram First Movie) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यु किया.

साउथ एक्टर विक्रम की फिल्में (Actor Vikram all movie list)

1990 : En Kadhal Kanmani
1991 : Thanthu Vitten Ennai
1992 : Kaaval Geetham, Meera
1993 : Dhruvam, Chirunavvula Varamistava, Mafia, Akka Pettanam Chelleli Kapuram
1994 : Bangaru Kutumbam, Pudhiya Mannargal
1995 : Street, Adalla Majaka
1996 : Adalla Majaka, Ooha, Mayoora Nritham, Akka Bagunnava, Idraprastham, Merupu, Rajaputhran
1997 : Itha Oru Snehagatha, Ullaasam, Kurralla Rajyam
1998 : Kangalin Vaarthaigal,
1999 : Housefull, Sethu
2000 : Indriyam, 9 Nelalu
2001 : Red Indians, Youth, Vinnukum Mannukum, Dhill, Kasi
2002 : Gemini, Samurai, King,
2003 : Dhool, Kadhal Sadugudu, Saamy, Pithamagan
2004 : Arul
2005 : Anniyan, Majaa
2008 : Bheemaa
2009 : kanthaswamy
2010 : Raavanan
2011 : Deiva Thirumagal, Rajapattai
2012 : Thaandavam
2013 : David
2015 : I, 10 Endrathukulla
2016 : Iru Mugan
2018 : Sketch, Samy Square
2019 : Kadaram Kondan
2021 : Cobra

साउथ एक्टर विक्रम की बेस्ट फिल्में (Actor Vikram Best Movies)

विक्रम अभी तक 80 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और उनकी अधिकतर फिल्म सुपरहिट ही होती है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि कुछ फिल्में लोगों को पसंद नहीं आती. अगर आप विक्रम की बेहतरीन फिल्में देखना चाहते हैं तो हम यहाँ आपको उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के नाम बता रहे हैं.

विक्रम के शुरुवाती करियर की बात करें तो उनकी फिल्म Sethu जो 1999 में रिलीज हुई थी काफी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में विक्रम ने कमाल की एक्टिंग की थी. इस फिल्म का रिमेक बाद में बॉलीवुड में Tere Naam बना.

इसके अलावा उनकी बेहतरीन फिल्में Cobra, Kadaram Kondan, Saamy Square, Sketch, Iru Mugan, 10 Endrathukulla, I, Thaandavam, Kanthaswamy, Samurai, Anniyan (Aparichit), Saamy, हैं.

विक्रम अब एक ऐसे एक्टर बन चुके हैं जिनकी फिल्में आने का लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. लोग जानते हैं कि विक्रम जिस फिल्म में काम करते हैं उस फिल्म की कहानी अलग होती है और उनका लुक और एक्टिंग कमाल की होती है. अगर आपने उनकी हिन्दी फिल्में आई, सामी स्क्वायर, अपरिचित देखी है तो आप ये अच्छी तरह जानते होंगे.

साउथ एक्टर विक्रम की पत्नी कौन है? (Who is Actor Vikram Wife?)

साउथ एक्टर विक्रम की शादी के बात करें तो उनकी शादी शैलजा बालाकृष्णन से हुई थी. शैलजा केरला से हैं और चेन्नई के बड़े स्कूल में साइकॉलजी टीचर हैं. इसके अलावा शैलजा विक्रम को उनकी फिल्म में रोल को समझने में मदद भी करती हैं. विक्रम और शैलजा की एक बेटी अक्षिता और बेटा ध्रुव है.

एक्टर विक्रम के सामाजिक कार्य (Actor Vikram Social Work)

साउथ के सुपरस्टार काफी सारे सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं.

– विक्रम Sanjeevani Trust के ब्रांड एंबेसडर हैं.
– विक्रम Vidya Sudha नाम के एक स्कूल के भी ब्रांड एंबेसडर हैं जो Special Children के लिए चलाया जा रहा है.
– विक्रम काफी लंबे समय से Kasi Eye Care की मदद से गरीबों की Eye Surgery करवा रहे हैं.
– Vikram का खुद का NGO Vikram Foundation के नाम से है जो गरीब लोगों और बच्चों के Heart Operation करवाता है. इसके अलावा यदि उन्हें कोई प्राकृतिक बीमारी है तो उसका इलाज भी करवाता है.

विक्रम शुरू से ही कई सारी सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्म में काम कर चुके हैं और जब वे फिल्मों में काम करते हैं तो उन्हें लोगों की तकलीफ़ों का अहसास होता है और वे उसे दूर करने में जुट जाते हैं.

यह भी पढ़ें :

सूर्या की जीवनी : कपड़ों की फैक्ट्री से शुरू किया था करियर, अब बन गए हैं सूर्या सिंघम

जूनियर एनटीआर जीवनी : दमदार एक्टर हैं जूनियर एनटीआर, 10 साल छोटी लड़की से की थी शादी

अक्किनेनी नागार्जुन जीवनी : 100+ हिट फिल्में दे चुके हैं नागार्जुन, कर चुके हैं दो बार शादी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *