Thu. Mar 28th, 2024

राम चरण तेजा जीवनी : एक्टर होने के अलावा कई बिजनेस का मालिक है चिरंजीवी का बेटा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन एक्टर्स हैं जो काफी कम फिल्मों में फेमस हुए हैं. ऐसे ही एक एक्टर राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) है. राम चरण तेजा ने अभी तक 15 से ज्यादा फिल्में की है और उनकी अधिकतर फिल्म सुपरहिट ही रही है. उनकी सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनकी डेब्यु फिल्म ही सुपरहिट रही थी. अगर आप रामचरण तेजा के फैन है तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

राम चरण तेजा की जीवनी (Ram Charan Teja Biography in hindi)

राम चरण तेजा का जन्म 27 मार्च 1985 को हुआ था. राम चरण तेजा के पिता साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी हैं. राम चरण का जन्म मद्रास में हुआ था. इनकी माता का नाम सुरेखा है. राम चरण की दो बहने है. राम चरण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर अल्लू अर्जुन, वरुण तेज, साई धरम तेज के कज़िन ब्रदर हैं. राम चरण ने अपनी स्कूल की पढ़ाई चेन्नई और बेगमपेट से की है.

राम चरण तेजा का करियर (Ram Charan Teja Career)

राम चरण तेजा भले ही साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी के पुत्र हो लेकिन उन्होने इस बात का कभी फायदा नहीं उठाया. यही वजह है कि राम चरण तेजा अभी तक काफी कम फिल्मों में नजर आए हैं. राम चरण तेजा की उम्र 35 साल है और अभी तक वे 15 फिल्मों में ही नजर आए हैं.

राम चरण तेजा किसी भी फिल्म को काफी सोच-समझकर साइन करते हैं. उनके करियर की पहली फिल्म साल 2007 में आई थी जिसका नाम Chirutha था. ये फिल्म उनके लिए काफी सफल रही. इस फिल्म के लिए उन्हें Nandi awards तथा Filmfare Awards South मिला था. इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म के बाद राम चरण ने काफी शानदार फिल्में की.

राम चरण तेजा की फिल्में (Ram Charan Teja all movies)

2007 : Chirutha
2009 : Magadheera
2010 : Orange
2012 : Racha
2013 : Naayak, Zanjeer
2014 : Yevadu, Govindudu Andarivadele
2015 ; Bruce Lee : The Fighter
2016 : Dhruva
2017 : Khaidi No. 150
2018 : Rangasthalam
2019 : Vinaya Vidheya Rama, Sye Raa Narasimha Reddy

राम चरण तेजा की बेस्ट फिल्में (Ram Charan Teja best movies)

राम चरण तेजा ने अपने करियर में कुछ फिल्में ही की है जिनमें उनकी सबसे बेस्ट फिल्में Magadheera, Naayak, Yevadu, Bruce Lee, Dhruva, Rangasthalam है. उनके करियर के शुरुवात की सबसे बेस्ट फिल्म Magadheera साबित हुई. इस फिल्म ने काफी कमाई की और राम चरण तेजा को एक सफल एक्टर के रूप में स्थापित किया. इसके अलावा राम चरण तेजा की Yevadu और Dhruva हिन्दी भाषी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है.

राम चरण तेजा की पत्नी कौन है? (Who is wife of ram charan teja?)

राम चरण तेजा की शादी Upasana Kamineni के साथ हुई है. उपासना Apollo charity की vice chairman हैं. इसके अलावा वे हैदराबाद की B Positive मैगजीन की चीफ़ एडिटर हैं. इन दोनों की शादी 14 जून 2012 को हुई थी.

राम चरण तेजा के बिजनेस (Business of Ram Charan Teja)

राम चरण तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल हीरो तो है हीं साथ ही वे एक सफल बिजनेसमेन भी हैं.

– राम चरण तेजा हैदराबाद में Polo Riding Club के मालिक हैं.
– राम चरण तेजा MAA TV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हैं.
– राम चरण तेजा साल 2009 में पेप्सी के Spokesperson बने थे.
– साल 2015 में राम चरण तेजा ने Hyderabad Based Airline ‘Trujet’ की शुरुवात की थी.
– राम चरण तेजा Obstacle Running Series ‘Devil’s Circuit’ के Co-Owner हैं.

राम चरण तेजा को मिले अवार्ड (Award list of Ram Charan Teja)

राम चरण तेजा की अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही हैं. उन्हें अधिकतर फिल्मों के लिए अवार्ड मिले हैं. उन्हें अभी तक Nandi Awards, Filmfare Awards South, South Indian International Movies Awards, Santosham Film Awarrds, Ritz Icon Awards, Asiavision Awards, TSR-TV9 National Film Awards, CineMAA Awards, Zee Cine Awards Telegu 2018 अवार्ड मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें :

धनुष जीवनी : रजनीकान्त के दामाद नहीं बल्कि सेल्फ मेड स्टार हैं धनुष

प्रभास जीवनी : रियल लाइफ में भी बाहुबली है प्रभास, करोड़ों रुपये करते हैं दान

एक्टर विक्रम जीवनी : 80+ फिल्में कर चुके हैं विक्रम, पिता की असफलता ने बनाया सुपरस्टार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *