Fri. Mar 29th, 2024

बाइक चलाना हम सभी को पसंद है. सुनसान रोड पर तेजी से चलती हुई बाइक बड़ा आनंद देती है लेकिन इसी आनंद के बीच अगर बाइक बंद पड़ जाए तो बड़ी दिक्कत हो जाती है. कई बार बाइक का बंद होना उसके स्पार्क प्लग की वजह से होता है. कई बार स्पार्क प्लग में कचरा या फिर कार्बन आ जाने से (Spark plug problem) बाइक को करंट नहीं मिल पता और बाइक बंद हो जाती है. इसलिए समय-समय पर स्पार्क प्लग की सफाई करना जरूरी है. स्पार्क प्लग को कब और कैसे साफ करना चाहिए आप इस लेख में जानेंगे.

क्या है स्पार्क प्लग? (What is spark plug?)

स्पार्क का मतलब होता है चिंगारी और प्लग को तो आप जानते ही है (Spark meaning). इसे हम उसी प्लग की भांति मान सकते हैं जिसका प्रयोग हम किसी इलेक्ट्रिक सामान को बिजली के बोर्ड में लगाने के लिए करते हैं. ठीक उसी तरह इसका प्रयोग होता है. स्पार्क प्लग का काम इंजिन को बिजली देना होता है और उसे चालू रखना होता है (Spark plug working) . स्पार्क प्लग में अगर कोई भी खराबी आती है तो बाइक काम करना बंद कर देती है क्योंकि उसका इंजिन ही चालू नहीं होता.

स्पार्क प्लग को कब साफ करें? (When to change spark plug)

स्पार्क प्लग को कब साफ करें इसका कोई निश्चित समय नहीं है लेकिन आप बाइक चलाने के हिसाब से इसे साफ कर सकते हैं. आप चाहें तो हर 500-1000 किमी बाइक चलाने के बाद इसे साफ कर सकते हैं या फिर एक- दो महीने के अंदर इसे साफ कर सकते हैं ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. आप चाहे तो इसे सर्विसिंग के दौरान भी साफ करवा सकते हैं.

स्पार्क प्लग कैसे साफ करें? (How to clean spark plug)

स्पार्क प्लग को साफ करना आसान है लेकिन इसमे थोड़ी मेहनत है. इसके लिए आपको एक स्क्रू ड्राईवर, स्पेनर रिंच, इंजिन ऑइल और एक कपड़े की जरूरत पड़ेगी. आपको सबसे पहले स्पार्क प्लग का रबर का प्लग निकालना है ध्यान रहे ऐसा तभी करें जब गाड़ी पूरी तरह बंद हो नहीं तो आपको करंट लग सकता है.

रबर प्लग निकालने के बाद आप स्पेनर रिंच की मदद से स्पार्क प्लग को निकाल लें. अब देखें की कहीं स्पार्क प्लग में कोई कचरा या कार्बन तो नहीं जमा है. अगर जमा है तो उसे कपड़े की मदद से साफ कर लें. इसके अलावा आप स्पार्क प्लग में आने वाले गेप को भी साफ करें क्योंकि स्पार्क प्लग यहीं से करंट जनरेट करता है.

जब आप स्पार्क प्लग को साफ करें तो स्पार्क प्लग के गेप के साथ छेड़छाड़ ना करें. उस गेप को कम ज्यादा करने की कोशिश न करें. अगर आप उसे कम ज्यादा करते हैं तो फिर सही ढंग से आपकी बाइक के इंजिन को करंट नहीं मिल पाएगा और आपकी बाइक बार-बार बंद होती रहेगी.

स्पार्क प्लग कब बदलना चाहिए? (How often do you need to change spark plugs?)

स्पार्क प्लग को कब साफ़ या बदलना चाहिए इस बात का सीधा सा जवाब है की आपकी बाइक जब बार-बार बंद होने लगे तब आप पहले अपने स्पार्क प्लग को देखें. उसे खोलकर देखें की कहीं आपका स्पार्क प्लग ज्यादा काला तो नहीं पड़ गया है. अगर स्पार्क प्लग पर ज्यादा ही कार्बन जम गया है या फिर वो ज्यादा ही जल गया है तो उसे बदल सकते हैं.

स्पार्क प्लग बदलने से क्या फायदा होगा? (Benefits of changing spark plug)

स्पार्क प्लग बदलने या फिर साफ करने से आपकी बाइक को काफी ज्यादा फायदा होगा. इससे आपकी बाइक जगह-जगह बंद नहीं होगी. आपके इंजिन की लाइफ इससे बढ़ जाएगी. आपको इसे साफ करने के कारण इंजिन पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. साथ ही इसका असर आपके माइलेज पर भी पड़ेगा.

स्पार्क प्लग बदलना या साफ करना हमारे लिए और हमारी बाइक के लिए फायदेमंद साबित होता है. इसमें हमारा कोई नुकसान नहीं है अगर हम समय-समय पर बाइक का स्पार्क प्लग चेक करवाते रहें तो हमारी बाइक के इंजिन की लाइफ बढ़ती है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *