Tue. Apr 23rd, 2024

Spice Money Registration: दुकान पर करना है एक्सट्रा कमाई, तो इस एप पर करें रजिस्ट्रेशन

spice money registration

जिस व्यक्ति की खुद की दुकान होती है वो हमेशा खुद की कमाई बढ़ाने के बारे में सोचता है. यदि आप थोड़े पढे-लिखे हैं, इन्टरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना जानते हैं तो आप Spice Money के जरिये अपनी दुकान पर ही 30 हजार रुपये महीने तक कमा सकते हैं. इसके तहत आप डिजिटल सर्विस देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे स्पाइस मनी पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं.

स्पाइस मनी क्या है? (What is Spice Money?) 

स्पाइस मनी एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो आपको कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर देता है. इसके जरिये आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं, बैंक खाते में पैसा जमा कर सकते हैं, बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं. इस तरह की कई सारी सर्विस आप अपने कस्टमर को सिर्फ अपनी दुकान पर इस एप के जरिये दे सकते हैं.

स्पाइस मनी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to do registration on Spice Money?) 

स्पाइस मनी के जरिये यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस तरीके से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

– सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर स्पाइस मनी एप को डाउनलोड और इन्स्टाल करें.

– एप को ओपन करके आप अपना अकाउंट ओपन करें. Join Spice Money Now पर क्लिक करें.

– इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर Get Started पर क्लिक करें.

– आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे ये खुद वेरिफ़ाई कर लेगा.

– आगे आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए खुद की पर्सनल डीटेल देनी होगी.

– इसके बाद आपको अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपलोड करना होगा.

– इसके बाद आपको अपनी बैंक डीटेल को फिल करना होगा.

– इसके बाद आपको अपने बिजनेस की डीटेल देनी होगी.

– इसके बाद कुछ और जरूरी डिटेल्स आपसे पूछी जाएगी जिन्हें सही से फिल करके आगे बढ़ें.

– आखरी में आपको एक विडियो बनाकर अपलोड करना होगा.

– आपकी सारी डिटेल्स को सबमिट करें.

इसके बाद आपको कुछ समय तक इंतज़ार करना होगा. आपको एसएमएस के माध्यम से अकाउंट के एक्टिवेट होने की जानकारी मिल जाएगी. जब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा तो आपको user id और password मिल जाएंगे. जिनसे आप Spice Money पर उपलब्ध सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Spice Money Registration Fee

स्पाइस मनी एप पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देना पड़ती है. इसकी वेबसाइट के मुताबिक ये ज़ीरो निवेश वाली वेबसाइट है. अन्य प्लेटफॉर्म की तरह यहाँ पर सर्विस इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.

स्पाइस मनी की सर्विस (Spice Money Services) 

स्पाइस मनी पर आपको कई तरह की सर्विस देखने को मिलती है.

1) बैंकिंग सर्विस

इसमें आपको Aadhaar Enabled Payment System (AePS), Money Transfer, Cash Withdrawal की सुविधा मिलती है. इस सुविधा के लिए आप अपने कस्टमर से पैसे चार्ज कर सकते हैं और स्पाइस मनी पर भी कमीशन ले सकते हैं.

2) पेमेंट सर्विस

इस सर्विस में आप अलग-अलग तरह के बिल का पेमेंट स्पाइस मनी से कर सकते हैं. इसके अलावा लोन की किश्त, एलआईसी का प्रीमियम भर सकते हैं. मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं.

3) ट्रैवल सर्विस

स्पाइस मनी पर आप टिकट बुकिंग का काम भी आसानी से कर सकते हैं. इस पर आप ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा फ्लाइट टिकट और बस टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं. अगर आप होटल में किसी व्यक्ति के लिए कमरा बुक करना चाहते हैं तो उसे भी इसके जरिये कर सकते हैं.

इनके अलावा भी कई तरह की सर्विस स्पाइस मनी पर उपलब्ध हैं.

स्पाइस मनी से पैसा कैसे कमाएं? (How to earn money from spice money?) 

आजकल बैंक में कितनी लंबी लाइन होती है. आप सभी जानते हैं. ऐसे में लोग अपना बेलेन्स चेक करने के लिए या फिर पैसा निकालने के लिए उस लंबी लाइन में नहीं लगना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि ये काम उनके घर के पास तुरंत ही हो जाए. इस काम को आप स्पाइस मनी के जरिये आसान बना सकते हैं.

आप इस तरह की बैंकिंग सर्विस अपनी किसी भी दुकान पर दे सकते हैं. इसके बदले में आप लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हैं. जैसे आजकल 1000 रुपये के मनी ट्रांसफर पर 10 से 30 रुपये तक लिए जाते हैं. इसी तरह आप भी अपनी सर्विस के लिए पैसे ले सकते हैं.

स्पाइस मनी से पैसा कमाना आसान है. इसके लिए बस आपकी खुद की दुकान होनी चाहिए. इसके बाद लोग खुद ही आना शुरू कर देते हैं. इसमें धीरे-धीरे आप इसकी सभी सर्विस का इस्तेमाल करने लग जाएंगे तो आपकी इनकम अपने आप बढ्ने लग जाएगी. आपका जितना ज्यादा कस्टमर बेस होगा उतना ज्यादा आप कमा पाएंगे.

यह भी पढ़ें :

Startup Day होगा 16 जनवरी का दिन, स्टार्टअप के लिए ऐसे लें लोन?

Fino Bank Merchant बनकर, दुकान को बनाएं बैंक

Jio Data Loan : खत्म हो गया डाटा, तो ऐसे लें Jio Emergency Data Loan

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *