Fri. Apr 26th, 2024

SSC CHSL 2022 : 12वी पास के लिए निकली नौकरी, जानिए SSC CHSL Syllabus & Exam Pattern

सरकारी संस्थान में नौकरी करने का सपना है तो SSC CHSL 2022 Notification आ चुका है. इसके तहत 12वी पास युवा आवेदन कर सकते हैं. एसएससी हर साल सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी करती है. अगर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी चाहते हैं तो SSC CHSL के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एसएससी सीएचएसएल के पद (What are the jobs under SSC CHSL?)

SSC CHSL 2022 Vacancy कितने पदों के लिए है ये एसएससी ने स्पष्ट नहीं किया है. अपने आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में एसएससी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ये वेकेन्सी 3 तरह के पदों के लिए है.

1) Data Entry Operator

2) Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretarial Assistant (JSA)

3) Postal Assistant/Sorting Assistant

एसएससी सीएचएसएल की प्रमुख तिथि (SSC CHSL 2022 Important Dates)

इस वर्ष एसएससी सीएचएसएल के फॉर्म किस तारीख से भरना शुरू होंगे, एक्जाम कब होगा. इन सभी बातों की जानकारी आवेदक को होनी चाहिए.

– आवेदन 1 फरवरी 2022 से शुरू होंगे.

– इन पदों के लिए आप 7 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

– इन पदों के लिए Tier 1 एक्जाम मई 2022 में होने के आसार हैं.

– इन पदों के लिए Tier 2 एक्जाम कब होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

एसएससी सीएचएसएल सैलरी (SSC CHSL 2022 Salary) 

SSC CHSL के तीन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी है.

1) Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) के पदों के लिए पे लेवल 2 के हिसाब से 19,900 से 63,200 रुपये सैलरी होगी.

2) Postal Assistant (PA)/Sorting Assistant (SA) के लिए पे लेवल 4 के हिसाब से 25,500 से 81,100 रुपये सैलरी होगी.

3) Data Entry Operator (DEO) की सैलरी पे लेवल 4 के हिसाब से 25,500 से 81,100 रुपये होगी. 

एसएससी सीएचएसएल योग्यता (SSC CHSL Eligibility) 

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

– भारत के नागरिक के अलावा नेपाल, भूटान, तिब्बत शरणार्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

– आवेदक की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. कैटेगरी के आधार पर उम्र सीमा में छूट दी गई है. 

– LDC/JSA, PA/SA, DEO के पदों के लिए आवेदक का मान्यताप्राप्त बोर्ड के साथ 12वी पास होना अनिवार्य है.

– DEO Grade A के लिए आवेदक का 12वी विज्ञान एवं गणित विषय के साथ पास होना जरूरी है. 

एसएससी सीएचएसएल एक्जाम पैटर्न (SSC CHSL 2022 Exam Pattern)

SSC CHSL में सिलेक्शन लेने के लिए आपको तीन परीक्षाओं को पार करना होगा. इसमें Tier 1, Tier 2 और Tier 3 है.

SSC CHSL Tier 1 Exam

ये एक ऑनलाइन एक्जाम होगी जो कंप्यूटर बेस्ड होगी. इसमें आपसे 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें क्वालिफाइ करने वाले आवेदक को Tier-2 एक्जाम के लिए बुलाया जाएगा.

Part Subject Question/Marks Time
I English language (Basic Knowledge) 25/50 60 Minute (80 Minute for candidate eligible for scribe)
II General Intelligence 25/50
III Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)  25/50
IV General Awareness 25/50

 

SSC CHSL Tier-2 Exam

Tier-2 Paper को Descriptive Paper भी कहा जाता है. ये 100 अंकों का पेपर होगा और पेन और पेपर बेस्ड होगा. इसमें एक घंटे का समय दिया जाएगा. जिसमें आपको पेपर में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे. पेपर को क्वालिफाइ करने के लिए आपको बस 33 प्रतिशत अंक लाने की जरूरत है.

SSC CHSL Tier-3 Exam

ये एक स्किल टेस्ट होता है जिसमें आपकी टायपिंग स्पीड और आपकी एक्यूरेसी चेक की जाती है. इसमें आपको 15 मिनट का समय दिया जाता है. एलडीसी और जेएसए के लिए टायपिंग हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होती है. आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं. बाकी पदों पर इंग्लिश टायपिंग कराई जाती है.

यह भी पढ़ें : घर बैठे सीखें टायपिंग, ये हैं Best Free Typing Software

एसएससी सीएचएसएल सिलेबस (SSC CHSL 2022 Syllabus)

किसी भी एक्जाम के बारे में अच्छे से जानने के लिए आपको उसका सिलेबस पता होना चाहिए. इसमें चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. इन चार विषय में कौन-कौन से टॉपिक एक्जाम में आने हैं इसकी जानकारी एसएससी सीएचएसएल नोटिफ़िकेशन में दी गई है. एसएससी सीएचएसएल सिलेबस आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं. 

एसएससी में यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो इसकी तैयारी में जुट जाइए. SSC CHSL की तैयारी कैसे करना है यदि आप जानना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल ‘एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें?’ पढ़ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

SSC CPO : सब इंस्पेक्टर कैसे बनें, चयन प्रक्रिया, सिलेबस की जानकारी?

SSC Exam Preparation: एसएससी की तैयारी कैसे करें?

12th के बाद चाहिए Government Job, तो करें इन 5 Exam की तैयारी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *