Tue. Apr 23rd, 2024

SSC CPO : सब इंस्पेक्टर कैसे बनें, चयन प्रक्रिया, सिलेबस की जानकारी?

हम सभी के लिए हमारा करियर काफी महत्व रखता है. करियर के लिए हम में से कुछ लोग प्राइवेट सेक्टर (Private sector job) को चुनते हैं तो कुछ गवर्नमेंट सेक्टर (Government sector job) को. गवर्नमेंट सेक्टर को चुनने वाले कई लोगों का सपना होता है की वे सब इंस्पेक्टर (Sub inspector) बने. सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको पढ़ाई और अपने शरीर पर काफी मेहनत करनी होती है. अगर आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आप एसएससी की सीपीओ परीक्षा दे सकते हैं जिसके अंतर्गत सब इंस्पेक्टर का चयन होता है.

एसएससी सीपीओ क्या है? (SSC CPO Exam)

SSC का पूरा नाम staff selection commission है. वहीं CPO का पूरा नाम Central Police Organization है. इस परीक्षा के माध्यम से आप दिल्ली पुलिस (Delhi police) और सीएपीएफ़ (CAPF) के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर (Sub inspector) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant sub inspector) बन सकते हैं. इसमें चयनित होने के लिए आपको परीक्षा और फिजिकल टेस्ट देना होता है.

एसएससी सीपीओ के अंतर्गत पद (SSC CPO Post)

SSC CPO के अंतर्गत कुल 7 पोस्ट आती है जिनमें 6 सब इंस्पेक्टर और 1 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पोस्ट है.

Sub Inspector in Delhi Police
Sub Inspector in Border Security Force (BSF)
Sub Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)
Sub Inspector in Central Reserve Police Force (CRPF)
Sub Inspector in Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP)
Sub Inspector in Shahastra Seema Bal (SSB)
Assistant Sub Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर के लिए जरूरी योग्यता (SSC CPO Sub Inspector Qualification)

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शैक्षणिक योगयता (Educational Qualification for Sub Inspector)

SSC CPO परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक यानि ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा अगर आप पुरुष हैं तो आपके पास वैध कार और मोटरसाइकिल ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए. महिलाओं के लिए ये जरूरी नहीं है.

सब इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा (Age limit for Sub Inspector post)

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कम से कम आपकी उम्र 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए. लेकिन अगर आप ओबीसी में आते हैं तो आपको 3 साल की छूट मिल जाती है यानि आप 28 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं. अगर आप एससी या एसटी में आते हैं तो आपको 5 साल की छूट मिलती है. वहीं एक्स सर्विसमेन को 3 साल की छूट मिलती है.

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Qualification for Sub Inspector)

सब इंस्पेक्टर के लिए पुरुषों की ऊंचाई (Height for male sub inspector)

SSC CPO के अंतर्गत Sub Inspector बनने के लिए जनरल कैटेगरी के आवेदकों की कम से कम ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए. पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले आवेदकों की कम से कम ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए. अगर आप एससी एसटी के आवेदक हैं तो आपकी कम से कम ऊंचाई 162.5 सेमी होनी चाहिए.

सब इंस्पेक्टर के लिए पुरुषों का सीना (Chest for male sub inspector)

सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए बिना फुलाए सीना 80 सेमी तथा फुलाकर 85 सेमी होना चाहिए. पहाड़ी क्षेत्रों के आवेदकों के लिए भी यही माप है. एसटी के आवेदकों के लिए बिना फुलाए सीना 77 सेमी तथा फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए.

सब इंस्पेक्टर के लिए महिलाओं की ऊंचाई (Height for female sub inspector)

जनरल कैटेगरी के आवेदकों की ऊंचाई 157 सेमी, पहाड़ी क्षेत्रों के आवेदकों की ऊंचाई 155 सेमी तथा एसटी के आवेदकों के लिए 154 सेमी ऊंचाई कम से कम होना चाहिए. सीने के लिए महिलाओं के मापदंड एसएससी द्वारा तय नहीं किए गए हैं.
इन सभी के अलावा पुरुष और महिलाओं के वजन उनकी ऊंचाई के अनुपात में होना चाहिए.

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर एक्जाम (SSC CPO Sub Inspector Exam)

एसएससी सीपीओ के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको ऑनलाइन एक्जाम देना पड़ता है. इसमें आपके दो पेपर होते हैं. Paper 1 और Paper 2. दोनों ही पेपर में 200-200 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर प्रश्न के लिए आपको 1 मार्क्स मिलता है. अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो आपके .25 मार्क्स काट लिए जाते हैं. इसमें दोनों पेपर की अवधि 2-2 घंटे की होती है. ये दोनों पेपर ऑनलाइन होते हैं जिनमें आपको सही विकल्प को चुनना होता है.

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर पेपर 1 (SSC CPO Sub Inspector Paper 1)

इस पेपर में आपसे 4 विषयाओं से संबन्धित 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर विषय से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और उन्हें हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है. पेपर 1 में पूछे जाने वाले विषय हैं :

सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
मात्रात्मक रुझान
अंग्रेजी

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर पेपर 2 (SSC CPO Sub inspector paper 2)

सब इंस्पेक्टर पद के लिए होने वाला दूसरा पेपर भी 2 घंटे का होता है लेकिन इसमें सिर्फ एक ही विषय के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके दूसरे पेपर में सिर्फ आपसे इंग्लिश के प्रश्न पूछे जाते हैं.

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर फिजिकल टेस्ट (पुरुष) (SSC CPO Sub Inspector Physical test for male)

1) 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड में
2) 1.6 किमी की रेस 6.5 मिनट में
3) 3.65 मीटर की लॉन्ग जंप
4) 1.2 मीटर की हाइ जंप
5) शॉर्ट पुट (16 लैब्स) : 4.5 मीटर

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर फिजिकल टेस्ट (महिला) (SSC CPO Sub Inspector physical test for female)

1) 100 मीटर रेस 18 सेकंड में
2) 800 मीटर रेस 4 मिनट में
3) लॉन्ग जंप 2.7 मीटर की
4) हाइ जंप 0.9 मीटर की

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर मेडिकल एक्जाम (SSC CPO Sub inspector medical exam)

– इसके लिए आपकी आँखों का विजन 6/6 होना चाहिए. इसे Better Eye की श्रेणी में रखा गया है.
– दाएं हाथ के व्यक्ति में दाईं आंख और बाएं हाथ के व्यक्ति में बाईं आंख Better Eye होना चाहिए.
– आपकी आंखों की रोशनी बिना किसी चश्मे या लेंस के 6/6 होना चाहिए. इसके अलावा आंखों में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
– सुनने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया (SSC CPO Sub Inspector selection process)

1) एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर के लिए सबसे पहले पेपर 1 होता है जो ऑनलाइन होता है.

2) पेपर 1 करने के बाद सिलेक्ट हुए आवेदकों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसे Physical standard Test (PST) & Physical Endurance Test (PET) कहा जाता है.

3) फिजिकल टेस्ट में पास हुए आवेदकों को पेपर 2 के लिए बुलाया जाता है. ये भी ऑनलाइन होता है और इसमें सिर्फ इंग्लिश लेंगवेज़ पूछी जाती है.

4) इन सभी चरणों को पार करने के बाद आवेदक का Detailed Medical Examination (DME) & Document Verification किया जाता है.

5) इस परीक्षा का पांचवां और अंतिम चरण है Seven Obstacle Test. इसमें आपके सामने सात तरह की बाधाएँ होती हैं और आपको सातों को पार करना होता है. अगर आप एक में भी चूक गए तो आप इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए. इस चरण की बाधाएं हैं :-
Jumping over the vertical board
Holding the rope on jumping from the board
Tarzan swing
Jumping on the horizontal board
Parallel rope
Monkey crawl
Vertical Rope

6) इन सभी चरणों को पार करने के बाद आपका सिलेक्शन हो जाता है और आपको 2 साल की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है. जब आप इस ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं तो आपको नियुक्ति सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के तौर पर हो जाती है.

यह भी पढ़ें :

HDFC Young banker program: एचडीएफ़सी में नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करें?

Digital India Internship : डिजिटल इंडिया इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है?

NCVT vs SCVT : NCVT तथा SCVT क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *