Wed. Apr 24th, 2024

सरकारी विभागों में हर साल कई तरह की नौकरियां (Government Job) निकलती रहती है. इन्हीं में से एक है ‘स्टेनोग्राफर’ (stenographer). इसका नाम आपने सुना होगा क्योंकि ये काफी ज्यादा विभागों में हर साल निकलती है. लेकिन इस पोस्ट के बारे में काफी कम लोग जानते हैं. स्टेनोग्राफर क्या होता है? स्टेनोग्राफर कैसे बनते हैं? स्टेनोग्राफर के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है? स्टेनोग्राफर की सैलरी क्या होती है? ये सब जानना स्टेनोग्राफर बनने के लिए काफी जरूरी है.

स्टेनोग्राफर क्या होता है? (What is the work of stenographer?)

स्टेनोग्राफर (Stenographer) से पहले ये जानना जरूरी है की स्टेनोग्राफी क्या होती है? (What is stenography?) स्टेनोग्राफी एक तरह की लैंगवेज़ है जिसे कोडिंग लैंगवेज़ या शॉर्ट हैंड भी कहा जाता है. जो व्यक्ति इस लैंगवेज़ का प्रयोग करता है उसे स्टेनोग्राफर कहते हैं. स्टेनोग्राफर किसी व्यक्ति द्वारा दी जा रही स्पीच को कम समय में उसी प्रकार लिखने की क्षमता रखता है जैसे वो बोल रहा है. स्टेनोग्राफर को तेज गति के साथ टाइपराइटर से लिखना होता है.

स्टेनोग्राफर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Stenography educational qualification)

स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपको 12वी पास होना जरूरी है. इसके बाद आपको स्टेनोग्राफर का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करना होता है. इस कोर्स में आपको स्टेनोग्राफी के बारे में और टायपिंग के बारे में सिखाया जाता है. इसमें आपको अपनी स्पीड बढ़ाने पर फोकस करना होता है.

स्टेनोग्राफर बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for stenographer)

स्टेनोग्राफर बनने के लिए कई विभाग भर्ती निकालते हैं और सभी की उम्र में अलग-अलग मांग होती है. अगर सामान्य तौर पर बात करें तो इसमें नौकरी के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए. इसमें जाति के आधार पर छूट भी दी जाती है.

स्टेनोग्राफर कैसे बनें? (How to become stenographer?)

स्टेनोग्राफर बनने के कुछ चरण हैं जिन्हें आपको पार करना होता है. इसके लिए सबसे पहले आपको 12वी कक्षा पास करनी है और किसी आईटीआई या पॉलीटेक्निक कॉलेज जो शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हो उसमें स्टेनोग्राफी के लिए एडमिशन लेना है. यहां से आपको डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना जरूरी है. यहां आपको स्टेनो टायपिंग सिखाई जाती है. इसमें आपको स्पीड बढ़ानी है जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 80 शब्द प्रतिमिनट होनी चाहिए.

स्टेनोग्राफर के लिए प्रतियोगी परीक्षा (Competitive exam for stenographer)

स्टेनोग्राफर की नौकरी वैसे तो कई विभाग निकालते हैं लेकिन मुख्य तौर पर इसे हर साल एसएससी जारी करता है. तो अगर आप अपनी नौकरी एक स्टेनोग्राफर के तौर पर पक्की करना चाहते हैं तो आपको एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. इसका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न समझना चाहिए.

स्टेनोग्राफर सैलरी (Stenographer salary)

एक स्टेनोग्राफर का वेतनमान 5200-20200 और ग्रेड पे 2600 के मध्य होता है. यानि आपकी सैलरी कम उम्र में ही अच्छी ख़ासी हो सकती है. अगर आप 12वी के बाद किसी सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं तो स्टेनोग्राफर एक अच्छा विकल्प है.

स्टेनोग्राफर जॉब की संभावनाएं (Career scope for stenographer)

अगर आप एक स्टेनोग्राफर बनने की सोच रहे हैं तो आप देश के विभिन्न विभागों जैसे एसएससी, यूपीएससी में जा सकते हैं. इसके अलावा आप केन्द्रीय एवं राज्य सचिवालय, विदेश सेवा कार्यालय, रेल्वे, सैन्य मुख्यालय, रिसर्च डिज़ाइन एवं मानक संगठन, निर्वाचन कार्यालय, निगम कार्यालय, बैंक आदि में स्टेनो के पद पर नौकरी पा सकते हैं. इनके अलावा कई प्राइवेट कंपनियाँ भी स्टेनो के लिए जॉब ऑफर करती हैं.

यह भी पढ़ें :

Civil Judge : सिविल जज कैसे बनते हैं, जज की सैलरी कितनी होती है?

B. Arch. Course : आर्किटेक्चर कैसे बनें, प्रवेश परीक्षा, कोर्स, सैलरी की जानकारी?

12वी के बाद वकील कैसे बने, CLAT के लिए योग्यता क्या है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *