Wed. Apr 24th, 2024

अल्लू अर्जुन जीवनी : हिट फिल्में देने के साथ बच्चों की मदद करते हैं अल्लू अर्जुन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हर एक्टर की एक अलग क्वालिटी होती है जिसके कारण वो फेमस होते हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जो दमदार एक्शन और सुपर डांस के लिए जाने जाते हैं. अल्लू अर्जुन साउथ के काफी फेमस एक्टर जिनहोंने काफी दमदार एक्शन फिल्में दी हैं. इनमें से कई फिल्मों को आपने भी देखा होगा. अगर आप अल्लू अर्जुन के फैन हैं तो आपको उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ जरूरी बाते पता होना चाहिए.

अल्लू अर्जुन की जीवनी (Allu Arjun Biography in Hindi)

साउथ के Stylish Star अल्लू अर्जुन अभी तक काफी सारी हिट फिल्में दे चुके हैं. अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 (Allu Arjun Birth Date) को मद्रास में हुआ था. अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद (Allu Arjun Father) एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उनकी माता निर्मला (Allu Arjun Mother) है. अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगम एक फिल्म कमेडियन थे वहीं उनकी Paternal Aunt ने चिरंजीवी से शादी की थी.

अल्लू अर्जुन का करियर (Allu Arjun Career)

अल्लू अर्जुन का फिल्मी करियर बचपन से ही शुरू हो गया था. साल 1985 में फिल्म Vijetha (Allu Arjun Child Artist movie) में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्हें एक Child artist के तौर पर काम करने का मौका मिला. इसके बाद 1986 में उन्हें फिल्म Swati Mutyam में Child artist के तौर पर काम करने का मौका मिला. इसके बाद साल 2001 में उन्हें फिल्म Daddy में Cameo करने का मौका मिला.

अल्लू अर्जुन का फिल्मी करियर (Allu Arjun Movie Career)

अल्लू अर्जुन ने अभी तक 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनकी अधिकतर फिल्मों ने काफी अच्छा बिजनेस किया है.

– अल्लू अर्जुन की पहली डेब्यु फिल्म Gangotri (Allu Arjun Debut Movie) थी जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें CineMAA Awards की तरफ से Best Male Debut अवार्ड मिला था. इसके अलावा उन्हें Santosham Film Awards की तरफ से Best Young Performer अवार्ड मिला था.

– साल 2004 में अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘Arya’ की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें Nandi Awards की तरफ से Special Jury Award दिया गया था. इसके अलावा Santosham Film Awards की तरफ से उन्हें Best Young Performer अवार्ड दिया गया था.

– साल 2005 में अल्लू अर्जुन ने फिल्म Bunny की थी. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म काफी सुपरहिट रही थी.

– अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म 2006 में Happy रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके अपोजीट Genelia D’Souza थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.

– साल 2007 में अल्लू अर्जुन की फिल्म Desamudru और Shankar Dada Zindabad रिलीज हुई थी. फिल्म Desamudru लगभग एक साल तक चली और इस फिल्म ने सिर्फ एक महीने के अंदर 200 मिलियन रुपयों की कमाई की. अल्लू अर्जुन की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.

– साल 2008 में उनकी फिल्म Parugu रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए इन्हें filmfare award की ओर से Best Telegu Actor का अवार्ड मिला था. इसके अलावा इन्हें Nandi Awards की ओर से Special Jury Award मिला था.

– साल 2009 में अल्लू अर्जुन ने फिल्म Arya 2 की थी. इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली

– साल 2010 में अल्लू अर्जुन ने Varudu और Vedam मूवी की. इनमें से फिल्म Vedam के लिए अल्लू अर्जुन को Filmfare Awards की तरफ से Best Telegu Actor अवार्ड मिला था.

– साल 2011 में अल्लू अर्जुन ने फिल्म Badrinath की. इस फिल्म का काफी ज्यादा बजट था लेकिन इस फिल्म ने काफी ज्यादा कमाई भी की.

– साल 2012 में अल्लू अर्जुन ने फिल्म Julayi की. इस फिल्म में उनके अपोजीट Ileana D’Cruz थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की और काफी सारे अवार्ड्स भी जीते.

– साल 2013 में अल्लू अर्जुन ने फिल्म Iddarammayilatho की. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चल नहीं पाई.

– साल 2014 में अल्लू अर्जुन ने 4 फिल्में की जिनमें I Am that Change, Yevadu, Race Gurram थीं. इनमें सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म Yevadu थी.

– साल 2015 में अल्लू अर्जुन की दो सुपरहिट फिल्में S/O Satyamurthy, Rudhramadevi आईं. इन दोनों फिल्मों ने काफी ज्यादा अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म Rudhramadevi के लिए अल्लू अर्जुन को Filmfare Awards, Nandi Awards, CineMAA Awards, SIIMA Awards, IIFA Awards मिले थे.

– साल 2016 में अल्लू अर्जुन की फिल्म Sarrainodu आई. इस फिल्म में उनके अपोजिट रकुल प्रीत नजर आईं थी. ये फिल्म काफी अच्छी चली थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1.37 बिलियन रुपयों की कमाई की थी. इसके अलावा इन्हें इस फिल्म के लिए Filmfare Awards की तरफ से Best Actor का अवार्ड मिला था.

– साल 20107 में अल्लू अर्जुन की फिल्म Duvvada Jagannadham रिलीज हुई थी जिसे हम DJ के नाम से भी जानते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था.

– साल 2018 में अल्लू अर्जुन की फिल्म Naa Peru Surya, Naa Illu India रिलीज हुई थीं. हिन्दी में ये फिल्म Surya के नाम से रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा चली थी.

– साल 2020 में अल्लू अर्जुन की वो फिल्म रिलीज हुई जिसने अब तक के उनकी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. इस फिल्म का नाम Ala Vaikunthapurramuloo था.  इस फिल्म को काफी सफल फिल्म माना जाता है और इस फिल्म ने करीब 262 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अल्लू अर्जुन की पत्नी कौन है? (Who is Allu Arjun Wife?)

अल्लू अर्जुन ने साल 2011 में साउथ एक्ट्रेस स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. अब उनके दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा अल्लू अयान और बेटी अल्लू अरहा है. अल्लू अर्जुन के दो भाई हैं अल्लू शिरीष और वेंकटेश हैं. इनमें से अल्लू शिरीष भी साउथ फिल्मों में एक्टर हैं.

अल्लू अर्जुन के सामाजिक कार्य (Allu Arjun Social Work)

अल्लू अर्जुन हिट फिल्में देने के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं.

– अल्लू अर्जुन ने फिल्म Bunny के हिट होने पर 1 लाख रुपये CARE Little Hearts Foundation में दान किए थे.

– अल्लू अर्जुन अपने हर बर्थडे पर मानसिक रूप से पीड़ित बच्चों से मिलते हैं और उनकी मदद करते हैं साथ ही लोगों को रक्तदान करने की सलाह भी देते हैं.

– अल्लू अर्जुन ने Hudhud Cyclone के आने पर पीड़ितों के लिए 20 लाख रुपये डोनेट किए थे.

– अल्लू अर्जुन ने Corona Crisis में 20 लाख रुपये भी डोनेट किए थे.

यह भी पढ़ें :

विजय देवरकोंडा जीवनी : 17,000+ परिवारों की मदद कर चुके हैं विजय, फैंस कहते हैं Rowdy

Mahesh Babu Biography : रियल लाइफ हीरो हैं महेश बाबू, कमाई का 30 % करते हैं दान

Rocking Star Yash : संघर्ष भरी रही है KGF Hero Yash की लाइफ, पिता थे बस ड्राइवर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *