Thu. Apr 25th, 2024

विवाह के बाद कई महिलाएं सरनेम बदलने में यकीन रखती हैं. हालांकि प्रगतिशील समाज में सरनेम का बदलना पहले से कम हुआ है और महिलाएं अपने पति का नाम ही अपने सरनेम की जगह लगा लेती हैं. हालांकि सोशल मीडिया से लेकर तमाम दूसरी जगह पर जब नाम बदलने की बारी आती है तो लड़कियां अपने पुराने नाम से ही अपनी पहचान को जाहिर करती हैं. जहां तक दस्तावेज़ में सरनेम बदलने की बात है तो इसके लिए एक कानूनी प्रक्रिया है जिसे अपना कर आप अपना सरनेम अपने दस्तावेज़ में बदलवा सकते हैं.

शादी के बाद सरनेम कैसे बदलें? (How to change surname after marriage?)

शादी के बाद सरनेम बदलने के लिए आपको सबसे पहले एक एफ़िडेविट पर सरनेम बदलना (Surname Change in affidavit)  होता है. ये एफ़िडेविट राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होता है. एफ़िडेविट बनवाने के लिए आपके पास आपका मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage certificate) होना चाहिए. इसके अलावा आपके पुराने सरनेम से संबन्धित पहचान पत्र होने चाहिए. मैरिज सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको राज्य सरकार की वेबसाइट से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए फॉर्म डाउनलोड (Court marriage form download) करना होगा इसके बाद उसे मैरिज रजिस्ट्रार में जमा करना होगा. ये फॉर्म आपको मैरिज रजिस्ट्रार में भी मिल सकता है.

मैरिज सर्टिफिकेट यदि आपके पास है तो आपको नाम बदलने के लिए एक पंजीकृत नोटरी बनवानी होगी जिसमें आपके नाम बदलने का कारण और नए नाम का परिवर्तन किस प्रकार किया जा रहा है ये निश्चित करना होगा. आप जो एफ़िडेविट बनवाएंगे वो एक स्टांप पेपर पर बनेगा. इसे बनवाने के लिए आपको एक अन्य गवाह कि जरूरत भी पड़ेगी.

आधार कार्ड में सरनेम कैस बदलें? (How to change surname in aadhaar card?)

आधार कार्ड आज के जमाने में सबसे बड़ा पहचान पत्र है. एक बार इसमें जो बदलाव हो गया तो आप उसकी मदद से दूसरे दस्तावेजों में भी बदलाव करवा सकते हैं. आधार कार्ड में सरनेम बदलवाने (Aadhaar card surname change) के लिए आपके पास नाम परिवर्तन का एफ़िडेविट (Name change affidavit) होना चाहिए जिसका प्रोसैस आप ऊपर जान चुके हैं. इसके अलावा आपके पास आपका पुराना आधार, आपके पति का आधार तथा अन्य पहचान एवं निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए.

इन सभी दस्तावेजों के साथ आप नजदीकी आधार सेंटर पर जाएं. यहां कुछ शुल्क लेकर आपके सरनेम में परिवर्तन कर दिया जाएगा. इस तरह आप शादी के बाद अपने सरनेम में परिवर्तन करवा सकते हैं.

सरनेम बदलवाने (Surname Change) में बस तीन बातों का ध्यान रखें. सबसे पहले आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) होना चाहिए. इसके बाद आपको एक अच्छे वकील द्वारा नाम परिवर्तन का एफ़िडेविट (Name Change Affidavit) बनवाना है. एफ़िडेविट बनने के बाद आपको आधार में अपना सरनेम बदलवाना (Surname Change in Aadhaar Card) है. एक बार आधार में आपका सरनेम बदला तो आप कहीं भी अपना सरनेम बदलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Ayushman Bharat Golden Card : फ्री इलाज के लिए कैसे बनवाएं आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड?

Advance PF Claim : नौकरी छोड़े बिना कैसे निकालें पीएफ़ का पैसा?

SBI Online account : घर बैठे खुलवाएं एसबीआई में सेविंग अकाउंट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *