Sat. Apr 20th, 2024

सूर्या की जीवनी : कपड़ों की फैक्ट्री से शुरू किया था करियर, अब बन गए हैं सूर्या सिंघम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन एक्टर्स हैं और उन्हीं एक्टर्स में एक नाम ‘सूर्या’ (Suriya) का भी है. सूर्या को आप भले ही नाम से न जानते हो लेकिन आपने उनकी फिल्म ‘सिंघम’ जरूर देखी होगी. अभी तक वो सिंघम फ्रेंचाईजी की तीन फिल्में बना चुके हैं जो सुपरहिट रही हैं. इसके अलावा भी वे कई सारी हिट फिल्में दे चुके हैं. अगर आप सूर्या के फैन है तो आपको उनके बारे में जरूर जानना चाहिए.

सूर्या की जीवनी (Suriya Biography in Hindi)

तमिल एक्टर सूर्या का पूरा नाम (Suriya Full Name) सूर्या सर्वनन शिवकुमार (Suriya Saravanan Sivakumar) है और हम सभी उन्हें सूर्या के नाम से जानते हैं. सूर्या का जन्म 23 जुलाई 1975 (Suriya Birthdate) को चेन्नई में हुआ था. उनके पिता तमिल एक्टर Shivakumar (Suriya Father Name) हैं और उनकी माँ लक्ष्मी हैं.

सूर्या ने अपने स्कूल की पढ़ाई चेन्नई से ही की है. इसके बाद सूर्या ने ग्रेजुएशन के लिए चेन्नई का Loyola College चुना जहां उन्होने B.Com किया. सूर्या के दो छोटे भाई और बहन भी है. भाई का नाम Karthi (Suriya Brother) है जो कि एक एक्टर है और बहन Brindha (Suriya Sister) हैं जो एक सिंगर हैं.

सूर्या का करियर (Suriya First Movie)

सूर्या ने पढ़ाई के बाद एक्टिंग को नहीं चुना था. अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद वे अपनी पहचान जाहिर किए बिना अपने पापा की गारमेंट एक्सपोर्ट फ़ैक्टरी में काम करने लगे थे. यहाँ करीब उन्होने 8 महीनों तक काम किया. इसके बाद उनके पिताजी ने खुद उनकी पहचान को जाहिर कर दिया.

फ़ैक्टरी में काम करने के बाद भी उन्हें फिल्म मेकर Vasanth ने अपनी फिल्म Aasai में लीड रोल ऑफर किया. लेकिन सूर्या ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. सूर्या ने कहा कि उन्हें एक्टिंग करियर में कोई दिलचस्पी नहीं है.

इस फिल्म को ठुकराने के दो साल बाद Vasanth ने फिर उन्हें अपनी फिल्म Nerrukku Ner (Suriya Debut Movie) में लीड रोल करने के लिए कहा और इस बार सूर्या मान गए. इस फिल्म के प्रोड्यूसर Mani Ratnam थे और उन्होने ने ही सूर्य शिवकुमार को ‘सूर्या’ नाम दिया.

सूर्या की पहली फिल्म यानी डेब्यु फिल्म Nerrukku Ner (Suriya First Movie) रही जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. उसके बाद से साल 2021 तक सूर्या 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें से अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही हैं. सूर्या एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग में इतना दम है कि उनकी फिल्में देखने वाला उनका फैन हो जाता है.

उनके करियर में सिंघम सीरीज काफी पॉपुलर हुई है. जिसमें वे एक ईमानदार पुलिसवाले का किरदार निभाते हैं. इस किरदार से लोग इतना इंप्रेस हुए हैं कि जो भी पुलिसवाला एक नेक पुलिसवाला होता है लोग उसे सिंघम कहते हैं. इस सीरीज के आने के बाद बॉलीवुड में भी सिंघम सीरीज लाई गई.

सूर्या की फिल्में (Suriya Movie List)

1997 : Nerrukku Ner
1998 : Kaadhale Nimmadhi, Sandhippoma
1999 : Periyanna, Poovellam Kettuppar
2000 : Uyirile Kalanthathu
2001 : Friends, Nandha Nandha
2002 : Unnai Ninaithu, Shree, Mounam Pesiyadhe
2003 : Kaakha Kaakha, Pithamagan
2004 : Perazhagan, Aaytha Ezhuthu
2005 : Maayavi, Ghajini, Aaru Aarumugam
2006 : June R, Sillunu Oru Kaadhal
2007 : Vel
2008 : Kuselan, Kathanayakudu, Herova? Zerova?, Vaaranam Aayiram
2009 : Ayan, aadhavan
2010 : Signam, Rakta Charitra 2, Manmadhan Ambu
2011 : Ko, Avan Ivan, 7aum Arivu,
2012 : Maattrraan
2013 : Chennaiyil Oru Naal, Singam 2,
2014 : Ninaithathu Yaaro, Anjaan,
2015 : Massu Engira Masilamani, Pasanga 2
2016 : 24
2017 : Singam 3
2018 : Thaanaa Serndha Koottam, Kadaikutty Singam
2019 : NGK, Kaappaan
2020 : Soorarai Pottru

सूर्या की बेस्ट फिल्में (Suriya Best Movies)

सूर्या वैसे तो अभी तक 59 फिल्में कर चुके हैं. इनमें से अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही हैं. हम आपको उनकी कुछ बेस्ट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.
24, Ghajini, Singam, Singam 2, Singam 3, 7 Aum Arivu, Pasanga 2, Maattrraan, Rakht Charitra, Masss, Anjan, Thaanaa Serndha Koottam

सूर्या की पत्नी कौन है? (Who is Suriya Wife?)

सूर्या की पत्नी ज्योतिका (Jyotica) हैं. ज्योतिका भी एक तमिल एक्ट्रेस हैं और काफी सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘मैडम गीता रानी’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.

सूर्य और ज्योतिका पहली बार साल 1999 में फिल्म Poovellam Kettuppar में नजर आए थे. इस फिल्म से दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ी जो प्यार में बदल गई. 11 सितंबर 2006 को दोनों ने धूमधाम से शादी की. अब इनके दो बच्चे हैं इसमें एक बेटा देव और बेटी दीया है.

सूर्या के सामाजिक कार्य (Suriya Social Work and NGO)

सूर्या सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर नहीं बल्कि वे एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. वे समाज में ऐसा कार्य कर रहे हैं जिससे भविष्य में सुधार हो सके.

सूर्या Agram Foundation नाम के एनजीओ के फाउंडर हैं. ये एनजीओ गरीब और होनहार बच्चों की पढ़ाई और उनके हॉस्टल आदि के खर्च के लिए पैसों का इंतज़ाम करता है.

Agram Foundation सिर्फ बच्चों को पढ़ाने पर फोकस नहीं करता बल्कि उन्हें रोजगार दिलाने पर भी काम करता है.

इस एनजीओ में आप भी किसी स्टूडेंट की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी ले सकते हैं.

सूर्या शिवकुमार काफी अच्छे एक्टर हैं और काफी अच्छे इंसान भी हैं. इन्हें फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए Tamil Nadu State Film Award, Film fare Award South, Cinema Express Award, CineMAA Award, Vijay Award मिल चुके हैं. इसके अलावा सूर्या अभी तक 6 बार Forbes India की 100 Celebrity लिस्ट में आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें :

जूनियर एनटीआर जीवनी : दमदार एक्टर हैं जूनियर एनटीआर, 10 साल छोटी लड़की से की थी शादी

अक्किनेनी नागार्जुन जीवनी : 100+ हिट फिल्में दे चुके हैं नागार्जुन, कर चुके हैं दो बार शादी

Allu Arjun Biography: हिट फिल्में देने के साथ बच्चों की मदद करते हैं अल्लू अर्जुन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *