Sat. Apr 20th, 2024

लंबी यात्रा के लिए हम ट्रेन में रिज़र्वेशन करवाते हैं. ट्रेन में कई सारे कोच होते हैं जिनके लिए अलग-अलग रेट पर टिकट बुक होते हैं. टिकट बुक करवाते समय आपने ‘तत्काल बुकिंग’ शब्द जरूर सुना होगा. तत्काल बुकिंग क्या होती है? Tatkal ticket booking कैसे करते हैं? ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले आपको ये जरूर जानना चाहिए.

तत्काल टिकट क्या होती है? (What is Tatkal Ticket in Hindi?)

ट्रेन में रिज़र्वेशन करवाने के लिए आपको कम से कम 8 से 10 दिन पहले रिज़र्वेशन करवाना होता है. तब जाकर आपको सीट मिल पाती है. लेकिन यदि आपको इमरजेंसी में ट्रेन से जाना है और आपको सीट नहीं मिल रही है तो आप Tatkal Ticket Book कर सकते हैं. ये ट्रेन के जाने से एक दिन पहले बुक होता है और इसमें आम टिकट से ज्यादा पैसे चुकाने होते हैं.

तत्काल टिकट आम टिकट से महंगा होता है. इसलिए जरूरत पड़ने पर ही लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. आपातकालीन स्थिति में सीट लेने के लिए इसे साल 1997 में भारतीय रेल्वे द्वारा शुरू किया गया था. इस सुविधा की मदद से आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.

तत्काल टिकट बुकिंग टाइमिंग (Tatkal Ticket Booking Timing)

तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको Tatkal reservation timing के बार में जरूर पता होना चाहिए. तभी आप आसानी से Tatkal Ticket Book कर पाएंगे.

– एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट को सुबह 10 बजे से बुक किया जा सकता है.

– अन्य क्लास के लिए तत्काल टिकट सुबह 11 बजे से बुक किया जा सकता है.

– तत्काल टिकट को ट्रेन के जाने से एक दिन पहले ही बुक किया जा सकता है. उस एक दिन से पहले इस टिकट को बुक नहीं किया जा सकता.

तत्काल टिकट कैसे बुक करें? (How to book tatkal ticket online?)

आप Online Tatkal Ticket Book कर सकते हैं. इसके लिए आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन या अपने कंप्यूटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Tatkal Ticket Book करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएँ.
– यहाँ आपको कहाँ से कहाँ तक यात्रा करनी है उसका विवरण दें.
– इसके बाद कितनी तारीख को यात्रा करना चाहते हैं उसके बारे में बताएं.
– Class सेलेक्ट करें.
– नीचे की ओर टिकट की कैटेगरी दी गई है उसमें Tatkal को सिलेक्ट करें.
– इसमें आप कहाँ से कहाँ तक यात्रा करना चाहते हैं और कितनी तारीख को यात्रा करना चाहते हैं सिलेक्ट करें.
– इसमें नीचे की तरफ आपको कैटेगरी भी दी जाती है. इसमें आप Tatkal को सिलेक्ट करें.
– Search पर क्लिक करें.
– अपने पसंद की ट्रेन चुनें और उसमें Seat Availability देखें.
– इसके बाद Book Now करें और किसी Digital Payment Mode के जरिये Payment करें.

इस तरह आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.

तत्काल टिकट बुकिंग के नियम (Tatkal ticket booking rules)

तत्काल टिकट बुक करने से पहले आपको उसके नियम जरूर जान लेने चाहिए.

– आप सिर्फ एक दिन पहले ही तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
– अधिकृत एजेंट Tatkal Ticket Booking शुरू होने के आधे घंटे तक बुकिंग नहीं कर सकते.
– सिंगल यूजर आईडी में एक दिन में केवल दो टिकट ही बुक किए जा सकते हैं.
– एक आईपी एड्रेस से ज्यादा से ज्यादा दो टिकट बुक किए जा सकते हैं.
– टिकट बुक करने के बाद यदि इंडियन रेल्वे की ओर से कोई असुविधा होती है तो आपको 100 प्रतिशत तक रिफ़ंड मिल सकता है.

तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा काफी अच्छी है. लेकिन ये आपके तब काम की है जब आपको सीट नहीं मिल रही और इमरजेंसी में आपको उसी ट्रेन से जाना है. इसमें टिकट बुक करने पर आपसे ज्यादा चार्ज लिए जाएंगे लेकिन आपको टिकट मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें :

ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करें, चेन खींचने के क्या नियम है?

IRCTC Indian Railways Ticket Rules : ऑनलाइन ट्रेन टिकट में नाम कैसे बदलें?

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें, ट्रेन की लोकेशन बताने वाले एप?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *