क्या आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं? क्या आप अपना इनकम टैक्स बचाना चाहते हैं(Income tax save)? तो आपके इनकम टैक्स को बचाने के कई तरीके हैं (tax saving schemes). आपसे कई बार आपकी कंपनी में भी पूछा जाता है जब आप इनकम टैक्स फ़ाइल करते हैं तब की 80 सी के (how to save tax other than 80c) तहत आपने कई इनवेस्टमेंट कर रखा है या नहीं. अगर आपने किया होता है तो आपका इनकम टैक्स बच सकता है.
इंकम टैक्स बचाने के तरीके (tax saving schemes)
भारत में आप कई तरीकों से टैक्स बचा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कहीं न कहीं निवेश करना पड़ेगा. ये काम आप सरकार से छुप कर नहीं करते बल्कि सरकार आपको खुद इसके बारे में बताती है और आपको प्रोत्साहित करती है. आप भी टैक्स सेविंग स्कीम में पैसा लगा कर आपका इंकम टैक्स बचा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना से बचाए टैक्स (Best tax saving scheme)
यह मोदी सरकार की योजना है (sukanya samriddhi yojana) जिसे बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए लाया गया है. इस योजना में आप 1.5 लाख रुपये जमा करके इनकम टैक्स में बचत (income tax save)कर सकते हैं. इस योजना में आपको इंकम टैक्स में छूट तो मिलती ही है साथ है आपको इस पर ब्याज भी मिलता है. इस समय इस योजना में आपको 8.5% तक का ब्याज मिल सकता है.
यूनिट लिंक्ड इन्स्योरेंस प्लान यूलिप (Tax saving insurance ULIP)
ये एक तरह की बीमा योजना है जिसमे आपका पैसा लंबे समय के लिए लग जाता है(Tax saving bond). इसमे आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा शेयर मार्केट में लगाया जाता है. इससे आने वाला रिटर्न काफी अच्छा होता है लेकिन ये मार्केट की चाल पर निर्भर करता है. आप इस बीमा योजना में पैसा लगाकर भी अपना इंकम टैक्स बचा सकते हैं.
टैक्स बचाने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फ़ंड में लगाए पैसा (tax saving schemes PPF in post office)
अगर आप टैक्स ही बचना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फ़ंड यानि PPF में अपना पैसा लगाएँ. यहाँ आपका पैसा 15 सालों के लिए लॉक रहता है और टैक्स बचाने के लिए इसे सरकार की सबसे आकर्षक स्कीम मानी जाती है. इसमें आपका पैसा सेफ भी रहता है और आपको अच्छा खासा ब्याज भी मिलता रहता है.
टैक्स बचाने के लिए जीवन बीमा में लगाए पैसा (tax saving with insurance)
अगर आप टैक्स बचाकर सेविंग ही करना चाहते हैं तो जीवन बीमा एक अच्छा विकल्प है. आप 1.5 लाख तक का बीमा करवाकर टैक्स सेव कर सकते हैं. लेकिन यहाँ ध्यान रखें की आपने अगर यूलिप में पैसा इन्वेस्ट कर रखा है तो आपको बस यहाँ 1.5 लाख तक की टोटल छूट मिलेगी. इससे ज्यादा नहीं.
टैक्स सेविंग म्यूचुअल फ़ंड में करें निवेश (mutual fund tax saving)
अगर आप टैक्स बचाना चाहते हैं और अपने पैसों को कम समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ELSS यानि टैक्स सेविंग म्यूचुअल फ़ंड आपके काम आ सकते हैं. इसमें आप 3 साल तक के लिए 1.5 लाख रुपये लगा सकते है. अगर आप इन पैसों को नहीं निकालना चाहते तो आप वापस से उन्हें इन्वेस्ट कर सकते हैं. म्यूचुअल फ़ंड पर भी आपको अच्छे रिटर्न मिलते हैं.
तो ये थे वो तरीके जिनसे आप अपने इनकम टैक्स को बचा सकते हैं. इन तरीकों को अपनाने से पहले आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. उनकी मदद से ही आप इन स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप जो भी इनवेस्टमेंट करें वो 80 सी के तहत होना चाहिए तभी आप इंकम टैक्स बचा सकते हैं.