Sat. Apr 20th, 2024

Top 10 News : UP में आज चुनाव का दूसरा चरण, सामने आया सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला, पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

UP election 2022

14 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण होना है. इसमें करीब 55 सीटों के लिए चुनाव होंगे जिसमें 586 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएँगे. वहीं दूसरी ओर भारत में सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है जो करीब 22 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज चुनाव का दूसरा चरण, 55 सीटों पर होंगे डालेंगे वोट

उत्तर प्रदेश में चुनाव का दौर चल रहा है. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 का दूसरा चरण आज है. आज उत्तर प्रदेश की 55 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें कुल 586 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमाएँगे.  आज जिन जिलों में चुनाव होना है वो अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर और बदायूं है. आज हो रहे चुनाव में कुल प्रत्याशियों में से 69 महिला प्रत्याशी है. यानी 12 प्रतिशत प्रत्याशी महिला है. 

दिल्ली में आज से खुले स्कूल, नर्सरी से आठवी तक क्लास होगी ऑफलाइन

दिल्ली सरकार ने 14 फरवरी को नर्सरी से आठवी तक के स्कूल को खोलने का निर्णय लिया है. इससे पहले राज्य सरकार ने 9वी से 12वी तक के स्कूल को खोलने का फैसला लिया था. सरकार ने निर्देश दिये हैं कि स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और पूरी सावधानी के साथ स्कूल खोले जाएँ जिससे पढ़ाई प्रभावित होने से बच सके.

PSLV-C52: ISRO ने लांच किया साल का पहला मिशन, धरती पर रखेगा नजर

भारत की अन्तरिक्ष एजेंसी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन ने साल 2022 का पहला मिशन लांच कर दिया है. सोमवार की सुबह 5.59 बजे श्रीहरीकोटा में सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र के पहले लांच पैड से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV C52 का प्रक्षेपण किया. इस मिशन में तीन उपग्रहों को लांच किया गया है. ये पृथ्वी पर कृषि, वानिकी, और वृक्षारोपण जैसी चीजों पर नजर रखेगा और बढ़िया क्वालिटी की तस्वीर धरती पर भेजेगा. 

अब बस से करें दिल्ली से लंदन तक का सफर, भारत में शुरू हुई सर्विस

भारत से यदि आपको लंदन जाना हो तो आपको हवाई जहाज के जरिये ही जाना पड़ता है. क्योंकि वो काफी दूर है और पहुँचने में भी काफी समय लगता है. लेकिन यदि आप वहाँ बस से घूमने जाना चाहते हैं तो Adventures Overland नाम की ट्रैवल कंपनी ने बस सर्विस शुरू की है. इसमें 70 दिनों में आप दिल्ली से लंदन पहुंचेंगे. ये बस 20 हजार किमी चलेगी और 18 देशों से गुज़रेगी. 

भारत का ऐतिहासिक आईपीओ लाने की तैयारी तेज, एलआईसी ग्राहकों को मिलेगा विशेष मौका

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ जिसे हम एलआईसी भी कहते हैं वो अपना आईपीओ लेकर जल्द ही मार्केट में आने वाली है. इसके आईपीओ लाने की तैयारी तेजी से चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि एलआईसी अपनी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी को आईपीओ में लाएगी. इसमें 31 करोड़ से ज्यादा शेयर रखे जाएंगे. सभी शेयर में 10 प्रतिशत हिस्सा जीवन बीमा निगम के ग्राहकों के लिए आरक्षित होगा. इसमें रिटेल कोटा 35 फीसदी रहेगा. 

ABG Shipyard Fraud: एबीजी शिपयार्ड ने किया भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला

बैंकिंग घोटाले में अभी तक सिर्फ विजय माल्या और नीरव मोदी के नाम आते थे लेकिन एबीजी शिपयार्ड नाम की कंपनी ने इन दोनों से भी बड़ा घोटाला किया है. कंपनी पर  28 बैंक के समूह के साथ 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. इसके खिलाफ एसबीआई ने सीबीआई को शिकायत भी की है. इसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला बताया जा रहा है. इन पर आरोप है कि इस कंपनी ने बैंक से पैसा लेकर विदेश भेजा और वहाँ प्रॉपर्टी खरीद ली. 

रूस-यूक्रेन विवाद : घंटे भर चली बाइडेन-पुतिन की बातचीत, नहीं निकला कोई हल

रूस और यूक्रेन के बीच विवाद को लेकर अमेरिका यूक्रेन के पक्ष में बात करता नजर आ रहा है. अमेरिका के साथ ही कई पश्चिमी देश यूक्रेन का साथ दे रहे हैं. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध न हो इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति के साथ घंटेभर बातचीत की लेकिन व्हाइट हाउस ने संकेत दिये हैं कि इस बातचीत का कोई हल नहीं निकला. स्थिति पहले के जैसी ही बनी हुई है.

IPL 2022 Auction : आईपीएल की नीलामी हुई पूरी, 11 खिलाड़ियों पर लगी 10 करोड़ से ज्यादा की बोली

आईपीएल 2022 के लिए नीलामी का सिलसिला थम चुका है. इसमें 204 खिलाड़ियों की बोली लगी. इस दौरान कई खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा पैसा मिला तो कई खिलाड़ियों को निराश लौटना पड़ा. लेकिन इस सीजन में 11 ऐसे खिलाड़ी रहे जिनकी किस्मत चमकी और उन्हें 10 करोड़ या उससे ज्यादा की नीलामी मिली. इनमें सबसे प्रमुख नाम ईशान किशन का है जिन पर 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई. ये इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

राखी सावंत का हुआ तलाक, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले राखी ने अपने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है. राखी सावंत ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि उन्होने और उनके पति रितेश ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. बिग बॉस शो के बाद बहुत कुछ ऐसा हुआ है, मैंने कई चीजों का सामना किया है जिसमें मेरा कोई कंट्रोल नहीं था. इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *