Fri. Apr 26th, 2024

TOEFL की तैयारी कैसे करें, TOEFL की फीस?

विदेश में पढ़ाई करने के लिए हर यूनिवर्सिटी की अपनी डिमांड होती है लेकिन एक एक्जाम ऐसा भी है जिसे हर यूनिवर्सिटी मान्य करती है. वो एक्जाम है TOEFL. विदेश में पढ़ने के लिए ये सबसे जरूरी एक्जाम है. अगर आप विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो आपको अन्य एक्जाम जैसे GRE, GMAT, SAT आदि के साथ में TOEFL (TOEFL in hindi) को भी देना होता है. अगर आप TOEFL के बारे में नहीं जानते हैं तो इस लेख में TOEFL क्या है? इससे जुड़ी कई सारी जानकारी आपको मिलेगी.

TOFEL क्या है? (What is TOFEL in Hindi?)

TOEFL के बारे में (About TOEFL Exam) सबसे पहले ये जानते हैं कि TOEFL kya hai? TOEFL एक Language Test है जो विदेश में किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अनिवार्य होता है. TOEFL का Full Form ‘Test of English as a foreign language’ है. इसे ETS द्वारा आयोजित किया जाता है. अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, जॉब करना चाहते हैं या बिजनेस करना चाहते हैं तो इस Exam को देना बहुत जरूरी होता है. इसकी मदद से ये पता लगता है कि आपकी इंग्लिश पर कैसी कमांड है. क्या आप इंग्लिश को बोल और समझ पाते हैं.

TOEFL के लिए योग्यता (TOEFL Eligibility for Indian Students)

TOEFL Eligibility की बात करें तो इसके लिए आपका High School पास होना बेहद जरूरी है. इसके अलावा आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए. उम्र को लेकर इस परीक्षा में कोई बंधन नहीं है. आप किसी भी उम्र में TOEFL दे सकते हैं.

TOEFL कितनी बार दे सकते हैं? (Number of Attempts of TOEFL)

TOEFL के अटेम्प्ट को लेकर भी कोई लिमिट नहीं है. आप कितनी भी बार इसे दे सकते हैं लेकिन दो अटेम्प्ट के बीच कम से कम 12 दिन का अंतराल होना चाहिए. सालभर में आप इसके लिए कभी भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

TOEFL Exam fees कितनी है? (TOEFL Exam fees)

TOEFL Exam की फीस की बात करें तो इसकी फीस 180 डॉलर होती है. इसमें हर अटेम्प्ट के बाद आपको एक नया स्कोरकार्ड मिलता है जो दो साल तक वैध होता है. लेकिन आप जो अटेम्प्ट देते हैं उसमें से जो भी हाई स्कोर होता है आप उसे अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में भेज सकते हैं. ऐसा जरूरी नहीं है की जो स्कोर पहले अटेम्प्ट में आया है वही मान्य होगा.

TOEFL Exam pattern

TOEFL एक Online Exam है जो कंप्यूटर पर होती है. इसमें AI Based Paper होता है. जिसमें यदि आप एक आसान सवाल का जवाब पहले देंगे तो उसके बाद कठिन सवाल आएगा और फिर उसके बाद और कठिन. आप जितने ज्यादा कठिन प्रश्नों को हल करेंगे आपका स्कोर उतना ही ज्यादा बढ़ता जाएगा. अगर आप कठिन प्रश्नों को हल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको आसान प्रश्न दिये जाएंगे जिनके स्कोर कम होंगे.

TOEFL Exam 3.5 घंटे का होता है. जिसमें चार सेक्शन होते हैं.

– पहला सेक्शन Reading होता है जो 54 से 72 मिनट का होता है. ये सेक्शन 30 मार्क्स का होता है.
– दूसरा सेक्शन Listening का होता है जो 30 मार्क्स का होता है. इसके लिए आपको 41 से 57 मिनट का समय दिया जाता है.
– तीसरा सेक्शन Speaking का होता है. ये 30 मार्क्स का होता है और इसके लिए आपको 17 मिनट का समय दिया जाता है.
– चौथा सेक्शन Writing का होता है जिसके लिए आपको 50 मिनट का समय दिया जाता है और ये 30 मार्क्स का होता है.

TOEFL की तैयारी कैसे करें? (How to crack TOEFL?)

TOEFL की तैयारी करने से पहले ये समझें कि इस Exam में पूछा क्या जा रहा है. तो इस exam का मुख्य फोकस जो होता है वो होता है आपकी English check करने पर. इसलिए आप नीचे दिये बताई गई कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए TOEFL की तैयारी कर सकते हैं.

– TOEFL के लिए आपकी इंग्लिश Writing, Reading और understanding तीनों अच्छी होना चाहिए.
– इसके लिए आप सबसे पहले 6th से लेकर 10th या 12th तक की English, Science, Social Science और Environment की बुक्स की रीडिंग करें और उन्हें समझने की कोशिश करें.
– Novels और English News Paper पढ़ना शुरू करें.
– English बोलने की practice करें.
– ETS की वेबसाइट पर मौजूद Study Material पढ़ें.
– English Grammar को स्ट्रॉंग बनाए.

इन सभी तरीकों से आप इंग्लिश को मजबूत बना सकते हैं और TOEFL की तैयारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

SAT क्या है, सैट की तैयारी कैसे करें?

GMAT क्या है, जीमैट की तैयारी कैसे करें?

GRE क्या है, GRE की योग्यता और Exam Pattern क्या है?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *