Sat. Apr 20th, 2024

Highest Paying Jobs : भारत में टॉप-5 अच्छी सैलरी वाली नौकरी कौन सी हैं?

HIGHEST PAYING JOBS IN INDI

स्कूल खत्म होने के बाद स्टूडेंट को करियर चुनने की चिंता रहती है. करियर आप अपनी रुचि और अपनी आर्थिक स्थिति को देखकर चुन सकते हैं. लेकिन आजकल स्टूडेंट इन सभी के अलावा ये भी देखते हैं कि कौन से ऐसे करियर हैं जो उन्हें Highest Paying Job दिलवा सकते हैं. भारत में ही कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं या फिर High Salary Jobs कर सकते हैं. लेकिन इन सभी फील्ड में जाने के लिए आपको ये करियर 10वी या 12वी पास होने के साथ ही पता होना चाहिए. तो चलिये जानते हैं कि भारत में ऐसे कौन से करियर ऑप्शन हैं जो आपको अच्छी सैलरी दिलवा सकते हैं.

डॉक्टर/सर्जन कैसे बनें? (How to become doctor?)

अच्छी सैलरी वाली जॉब की बात करें तो उनमें मेडिकल प्रोफेशन सबसे ऊपर आता है. आमतौर पर माना जाता है कि डॉक्टर अपने दिमाग के बदौलत बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. किसी भी डॉक्टर की शुरुवाती सैलरी की बात करें तो उन्हें साल के 8 से 10 लाख रुपये आसानी से मिल जाते हैं. वहीं अनुभव के आधार पर ये सालाना 20 से 50 लाख रुपये कमा सकते हैं या फिर इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं. डॉक्टर आप तभी बन सकते हैं जब आपने 11वी और 12वी में बायो सबजेक्ट लिया हो और फिर कॉलेज में MBBS किया हो. साथ ही आपकी रुचि मेडिकल फील्ड में होना बेहद जरूरी है.

डॉक्टर कैसे बनें? जानने के लिए क्लिक करें.

डाटा साइंटिस्ट कैसे बनें? (How to become data scientist?)

अगर आपकी रुचि टेक्नोलॉजी और मैथ में है तो आप डाटा साइंटिस्ट बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. डाटा साइंटिस्ट आप सीधे 12वी के बाद नहीं बन सकते इसलिए आपको पहले इससे संबन्धित ग्रेजुएशन करना होगा और फिर आप इस कोर्स को करने के एलिजीबल होंगे. वर्तमान में कई बड़ी-बड़ी कंपनियाँ डाटा साइंटिस्ट को हायर करती हैं. कंपनी को बिजनेस की ग्रोथ के लिए डाटा साइंटिस्ट की आवश्यकता पड़ती ही है. अगर इनकी सैलरी की बात करें तो शुरुवात में इन्हें 7 से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष तक मिल सकते हैं. वहीं सीनियर लेवल पर इन्हें 20 से 25 लाख रुपये सालाना सैलरी मिल सकती है.

डाटा साइंटिस्ट कैसे बनें? जानने के लिए क्लिक करें.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें? (How to become software engineer?)

12वी के बाद कॉलेज करके या फिर कॉलेज के दौरान ही आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको 12वी के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करनी चाहिए. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग वर्तमान में एक बेहद ही डिमांडिंग कोर्स है. इसकी वजह दुनिया का डिजिटल होना है. दुनियाभर की सॉफ्टवेयर कंपनियाँ अच्छी सैलरी पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हायर कर रही हैं. ऐसे में आप भी 12वी के बाद सीधे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करके गूगल, अमेज़न, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शुरुवाती सैलरी की बात करें तो ये 5 से 6 लाख रुपये सालाना हो सकती है. बाद में आपकी सैलरी 20 से 30 लाख रुपये सालाना भी हो सकती है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें? जानने के लिए क्लिक करें.

कमर्शियल पायलेट कैसे बनें? (How to become commercial pilot?)

अच्छी सैलरी के लिए कमर्शियल पायलेट भी एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है. अधिकतर युवा पैसा कमाने के लिए इसी कोर्स में एडमिशन लेते हैं. इसकी वजह ये भी है कि आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ देश और विदेश में घूमने को भी मिलता है. इस फील्ड में पैसा तो अच्छा है लेकिन जान का रिस्क भी है. इसके साथ ही आपको कमर्शियल पायलेट बनने के लिए पहले काफी पैसा खर्च भी करना पड़ता है. ये काफी महंगा कोर्स होता है इसलिए इसमें करियर बनाना इतना आसान भी नहीं है जितना आप सोचते हैं. कमर्शियल पायलेट की सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी 10 लाख से 25 लाख रुपये सालाना हो सकती है.

कमर्शियल पायलेट कैसे बनें? जानने के लिए क्लिक करें.

चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बनें? (How to become chartered accountant?)

कॉमर्स के स्टूडेंट जो अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं वो एक सीए बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. सीए बनने में कुछ सालों की मेहनत जरूर होती है लेकिन जब आपकी ये मेहनत रंग लाती है तो आप खूब पैसा कमाते हैं साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान भी होता है. सीए बनकर आप किसी कंपनी में काम कर सकते हैं या फिर खुद का ऑफिस शुरू करके आप कई कंपनियों के टैक्स संबन्धित मामलों को संभाल सकते हैं. सीए की सैलरी की बात करें तो ये 15 से 20 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं.

सीए कैसे बनें? जानने के लिए क्लिक करें.

अच्छी सैलरी आपको इन सभी करियर में मिल सकती है लेकिन यदि आप इनसे भी ज्यादा कमाना चाहते हैं तो अपना पूरा फोकस खुद के बिजनेस को खड़े करने पर लगाएँ. जॉब से भी ज्यादा पैसा आपको बिजनेस दे सकता है. यदि आप बिजनेस माइंडेड नहीं है तो आप जॉब पर अपना पूरा फोकस करें और खुद को इतना बेहतर बनाएँ कि आप जितनी सैलरी कंपनी से मांगे वो आपको दे.

यह भी पढ़ें :

Extra income tips: नौकरी के अलावा कैसे करें एक्स्ट्रा इनकम? क्यों जरूरी है साइड जॉब

Resume for Job: जॉब के लिए अच्छा रिज्यूम कैसे बनाएं?

online jobs: ऑनलाइन जॉब कैसे और कहां अप्लाई करेंं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *