Fri. Apr 19th, 2024

Top up loan क्या होता है, जानिए क्या है योग्यता?

top up loan in hindi

पैसों की जरूरत हो या फिर किसी सामान को खरीदने के लिए एक बड़ी रकम की जरूरत हो. इन सभी चीजों के लिए हम लोन ले सकते हैं. लोन कई तरह के होते हैं. जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन आदि. लेकिन टॉप अप लोन क्या है? (Top up loan kya hai) इस बारे में कम ही लोग जानते हैं. यदि आपने पहले से कोई लोन लिया है तो टॉप अप लोन आपकी काफी मदद कर सकता है. ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. लेकिन इसके लिए आपको जान लेना चाहिए कि टॉप अप लोन क्या होता है? टॉप अप लोन की क्या योग्यता है?

क्या होता है टॉप अप लोन? (Top up loan in hindi)

Top up loan एक ऐसा लोन होता है जो आपके द्वारा पहले लिए गए लोन को चुकाने में काम आता है. या फिर दूसरे उद्देश्यों के लिए पैसों की जरूरत को पूरा करने के काम आता है. जैसे मान लीजिये आपने होमलोन लिया है. कुछ समय बाद आपको घर में रिनोवेशन करवाना है या फिर आगे और निर्माण करवाना चाहते हैं तो आप उसके लिए टॉप अप लोन ले सकते हैं.

ये एक तरह का पर्सनल लोन होता है जो इमरजेंसी में पैसों की जरूरत को पूरा करता है इस पर कम ब्याज लगता है. ये उस समय पर आपकी पैसों की जरूरत को पूरा कर देता है और आप आगे चलकर उसकी किश्ते भरते हैं.

टॉप अप लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Top up loan documents) 

टॉप अप लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ चाहिए होते हैं जो निम्न हैं.
– आपकी पहचान कराने वाला कोई प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि.
– आपके पते की पुष्टि करने वाला कोई प्रमाण पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड या बिजली का बिल
– पिछले तीन से छह महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
– पासपोर्ट साइज फोटो

टॉप अप लोन लेने की योग्यता (Top up loan eligibility) 

टॉप अप लोन लेने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है जिन्हें पूरा किए बिना आप टॉप अप लोन नहीं ले सकते हैं.
– बैंक के साथ आपका पहले से कोई लोन चल रहा हो, तभी आपको टॉप अप लोन मिलेगा.
– आपने जो लोन पहले लिया है उसकी ईएमआई आपने सही समय पर भरी हो.
– आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
– आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए.
– आपकी इनकम उतनी होनी चाहिए जितने के लिए आप टॉप अप लोन लेना चाहते हैं.

टॉप अप लोन के फायदे (Top up loan benefits) 

टॉप अप लोन लेने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं. जैसे :

– टॉप अप लोन की ब्याजदर कम होती है जिसके कारण ये अन्य लोन से आपको सस्ते पड़ते हैं.
– बैंक में यदि पहले से आपका कोई लोन है और आपको उसको अच्छे से चुका रहे हैं तो बैंक आपको आसानी से टॉप अप लोन दे देती है.
– टॉप अप लोन के भुगतान के लिए आपको ज्यादा समय मिल जाता है.
– टॉप अप लोन पर आपको टैक्स का लाभ भी मिल जाता है.
– टॉप अप लोन 20 साल या होम लोन की कुल अवधि के लिए लिया जा सकता है.

आप पर पहले से ही होमलोन चल रहा है और आपको पैसों की जरूरत है तो आप टॉप अप लोन ले सकते हैं. ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और इसकी मदद से आप अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Whatsapp पर मिलेगा 10 लाख तक का लोन, ये बैंक दे रही है सुविधा

Home loan application Tips: होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

Home loan Transfer: अपना होम लोन दूसरे बैंक में कैसे ट्रांसफर करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *