Fri. Mar 29th, 2024

तुला राशि के जातक (tula rashi ke jatak) शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होते हैं. इन्हें अकेले रहने से नफरत होती है. इन्हें हमेशा ये लगता है कि कोई न कोई इंसान इनकी लाइफ में ऐसा हो जिसके साथ ये अपने सुख-दुख बांट सके. इनका मन काफी गहन होता है और ये अच्छी पुस्तकों, दुर्गम विचार-विमर्श और दिलचस्प लोगों से प्रेरित रहते हैं.

तुला राशि के लोगों का स्वभाव (tula rashi ke logo ka swabhav)

तुला राशि (tula rashi characteristic hindi) का स्वामी शुक्र है और ये लोग सुंदर चीजों के प्रेमी होते हैं. तुला राशि के लोगों के लिए गुणवत्ता सबसे ज़्यादा महत्व रखती है. ये अक्सर संगीत, कला और खूबसूरत जगहों से घिरे होते हैं. इन्हें अकेले रहना अच्छा नहीं लगता. वे अक्सर टीम के साथ काम करते हैं. इस राशि में जन्मे लोग न्याय और समानता पसंद करते हैं और वे अपने सामने अन्याय होता देख बर्दाश्त नहीं करते. वे हमेशा शांति बनाए रखना पसंद करते हैं और संघर्षों से बचना चाहते हैं.

तुला राशि के जातक : प्रेम जीवन (tula rashi lovo life)

तुला राशि के लोगों को जीवन में एक सही पार्टनर की खोज करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है. जो लोग पहले से ही किसी रिश्ते में है उनके लिए शांति बनाए रखना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है. इन्हें अकेलेपन से काफी दुख होता है. प्रेमियों के रूप् में ये रचनात्मक और संतुलित होते हैं. ये अपने जीवनसाथी को खुश करने के लिए सबकुछ करते हैं.

तुला राशि के जातक : परिवार एवं मित्र (tula rashi family and friend)

तुला राशि के जातक मदद के लिए हमेशा तैयार होते हैं जो उन्हें महान मित्र बनाता है. हो सकता है वे मदद करने में देरी कर दे लेकिन वे उस समय सिर्फ दुविधा में होते हैं. उनके अद्भुत मित्र होने के कारण दूसरे लोग उनकी संगति में बने रहने की इच्छा रखते हैं. इन्हें अपने परिवार एवं मित्रों के साथ समय बिताना बेहद पसंद होता है. जब जरूरत होती है तो ये किसी सभा का आयोजन करने या उसमें जाने से जरा भी नहीं हिचकिचाते. जब चुनौतियों की बात आती है तो ये उन चुनौतियों का हल निकालना बखूबी जानते हैं.

तुला राशि के जातक : करियर (tula rashi career option)

तुला राशि के लोग न्यायप्रिय होते हैं और उन्हें सद्भाव का संतुलन बनाए रखना पसंद होता है. ये नौकरी के तौर पर पुलिस अधिकारी, वकील, न्यायधीष, राजनयिक, प्रशासक, इंटीरियर डिजाइनर, संगीतकार, फैशन डिजाइनर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं. इन्हें समूह में कार्य करना पसंद है. पैसे की बात करें तो ये बचत और खर्च के बीच संतुलन रखने में प्रतिभाशाली होते हैं. इन्हें अच्छे कपड़े पसंद होते हैं.

तुला राशि के पुरूष को कैसे आकर्षित करें? (tula rashi ke purush kaisi aakarshit kare?)

अगर आप तुला पुरूष को आकर्षित करना चाहती हैं तो सबसे पहले तो आपको सुंदर दिखना चाहिए क्योंकि इन्हें सुंदरता से बेहद लगाव होता है. ये सुंदरता की सराहना करते हैं और उसकी ओर आसानी से आकर्षित हो जाते हैं. तुला पुरूष अपने खुद के निर्णय लेने में कठिनाई महसूस करते हैं इसलिए हो सके तो आप इनके निर्णय लेने में इनका साथ दे सकती हैं. ये अपने जीवनसाथी से हर बात पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन भावनात्मक बाते बताने से डरते हैं. इन्हें बात करने में कोई समस्या नहीं बस आपका सुंदर होना जरूरी है. ये आसानी से आकर्षित हो जाते हैं.

तुला महिला को कैसे आकर्षित करें?(tula rashi ki mahila kaisi aakarshit kare?)

तुला राशि की महिलाओं का व्यक्तित्व थोड़ा पेचीदा होता है. इन्हें रानियों की तरह रहना पसंद होता है. अगर आप इन्हें आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको एक बेहतर वक्ता और श्रोता होना बेहद जरूरी है. वे हमेशा उन लोगों को पसंद करती है जो कुछ नया सीखाते हैं और उनके हितों के बारे में बात करते हैं. ये महिलाएं आकर्षक, बुद्धिमान और समाधान उन्मुख होती है. प्यार के बारे में ये थोड़ी धीमी हो सकती है लेकिन आप धैर्य के साथ इन्हें आकर्षित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

राशि के अनुसार जानिए व्यक्ति का स्वभाव

लग्न के अनुसार व्यक्ति का भविष्य कैसे जानें, भविष्यफल जानने का तरीका

साल 2020 का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा नया साल ?

अंक ज्योतिष 2020 : मूलांक के अनुसार जानिए कैसा होगा आपका साल?

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

One thought on “तुला राशि के जातक का स्वभाव, करियर और लव लाइफ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *