Wed. Oct 9th, 2024

TVS iQube Review : शानदार फीचर्स से लैस है टीवीएस का पहला ई स्कूटर

स्कूटर की दुनिया में ज्यादा लोग एक्टिवा (Honda Activa) को ही पसंद करते हैं लेकिन उसके बाद भी कई सारे स्कूटर हैं जो लोगों की पसंद हैं. ये सभी स्कूटर पेट्रोल से चलते हैं लेकिन बाजार में अब बिजली से चलने वाले स्कूटर लॉंच हो रहे हैं हाल ही में टीवीएस ने भी अपना एक ई स्कूटर (tvs new e scooter) लॉंच किया है जिसका नाम है TVS iQube E Scooter.

टीवीएस आई क्यूब रिव्यू (TVS iQube E Scooter Review)

टीवीएस हमेशा कुछ नया करने के मामले में जाना जाता है. बात चाहे सस्ती बाइक मार्केट में लाने की हो या फिर बिना क्लच वाली बाइक को मार्केट में लॉंच करने की हो. टीवीएस ने हाल ही में अपना पहला ई स्कूटर लॉंच किया है जो बिजली से चलने के अलावा कई सारे कमाल के फीचर्स से लैस है.

टीवीएस आई क्यूब इंजन (TVS iQube Engine)

TVS iQube e Scooter में 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. कंपनी के अनुसार इसे एक बार फुल चार्ज करने पर ये 75 से 78 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके अलावा कंपनी का दावा है की ये 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है.

टीवीएस आई क्यूब फीचर (TVS iQube Features)

TVS iQube ढेर सारे फीचर्स के साथ लैस है जो आपको और इस स्कूटर को सुरक्षित बनाता है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा है जिसका इस्तेमाल आप नेविगेशन को एक्सेस करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्कूटर पर ही फोन के मैसेज तथा नोटिफ़िकेशन को एक्सेस कर सकते हैं.

टीवीएस आई क्यूब मोड (TVS iQube mode)

iQube स्मार्टफोन ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म के साथ काम करता है. इसमें पावर और इकोनॉमी मोड, स्कूटर को रिवर्स के लिए पार्किंग असिस्ट और रिजनरेटिव ब्रेकिंग का भी फीचर दिया गया है. TVS मोटर कंपनी ने 2018 के ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया था जिसे Creon कहा गया था. हालांकि, कंपनी का नया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह नये डिजाइन के साथ उपलब्ध है. इसमें एक आम स्कूटर का डिजाइन है और यह उतना अलग नहीं है जितना Creon था.

टीवीएस आई क्यूब कीमत (TVS iQube Price)

TVS iQube की कीमत की बात करें तो इसे 1.15 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा. हालांकि हर राज्य में इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है. इस स्कूटर की बिक्री सबसे पहले बेंगलोर से शुरू की जाएगी. इसके बाद इसे अन्य शहरों में बेचा जाएगा. माना जा रहा है की इस स्कूटर का मुक़ाबला सीधे तौर पर बजाज चेतक स्कूटर से होगा.

ई स्कूटर के बाजार में TVS iQube अन्य ई स्कूटर को अच्छी टक्कर दे सकता है. ये काफी सारे शानदार फीचर्स से लैस है. इसके साथ ही इसकी कीमत अन्य स्कूटर के मुक़ाबले थोड़ी कम है. अगर आप पेट्रोल स्कूटर से परेशान हैं तो इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

MG ZS EV Review : एक बार की चार्जिंग में देगी 340 किमी की ड्राइव

Tata Altroz Review : सस्ती, सुरक्षित और प्रीमियम हैचबैक कार

Audi Q8 Review : ऑडी क्यू8 की कीमत और फीचर्स

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *