Tue. Apr 16th, 2024

उद्योग आधार : घर बैठे करें ऑनलाइन बिजनेस रजिस्ट्रेशन

खुद का व्यापार करना कई लोगों का सपना होता है लेकिन व्यापार शुरू करने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन (Business registration) करवाना जरूरी होता है. ताकि आगे चलकर हमें कोई दिक्कत न आए. व्यापार का रजिस्ट्रेशन (Business registration) करवाना पहले बहुत मुश्किल प्रोसेस हुआ करता था लेकिन अब सरकार ने इसे काफी सरल कर दिया है. आप भी बड़ी सरलता से अपने बिजनेस के लिए कभी भी और कहीं भी उद्योग आधार (Udyog aadhar) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उद्योग आधार क्या है? (What is udyog aadhar?)

आप अपना व्यापार लीगल तरीके से करना चाहते हैं तो आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन (Business registration) करवाना होता है. उद्योग आधार सरकार की एक पहल है. सरकार ने एमएसएमई (MSME) की मदद से बिजनेस रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Online business registration) करने के लिए उद्योग आधार को लॉंच किया है है. इस पर आप कुछ ही मिनटों में अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो एक छोटा या मध्यम वर्ग का व्यापार शुरू कर चुके हैं. जो लोग बिजनेस में नए हैं उन्हें व्यापार शुरू करने के बाद अप्लाई करना होता है.

उद्योग आधार में कैसे रजिस्ट्रेशन करें? (How to do registration on udyog aadhar?)

– उद्योग आधार पर रजिस्ट्रेशन (Udyog aadhar registration online) करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट (http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx) पर जाना होगा.

– यहां पर आपको एक छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और अपना नाम लिखना होगा. इसके बाद आपको Generate OTP पर क्लिक करना होगा.

– इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे आपको उस फॉर्म में खुलने वाले टैब में दर्ज करना है. इसके बाद एक नया फॉर्म खुलेगा. उस फॉर्म को आपको भरना है.

– इसमें सबसे पहले ये पूछा जाएगा की आप किस सामाजिक वर्ग से है. आपको शारीरक विकलांगता है या नहीं और उद्यम का नाम.

– आगे आपके संगठन का प्रकार पूछा जाएगा जिसके लिए आपको एक लिस्ट दी जाएगी उसी में से आपको एक को चुनना है.

– इसके बाद आपको अपना पैन नंबर और अपना एड्रेस लिखना है.

– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, उद्यम शुरू करने की तारीख दर्ज करनी है.

– इसके बाद आपको बताना है की आपने पहले किसी प्रकार का फॉर्म या व्यापार के लिए अप्लाई किया है. अगर नहीं किया है तो आपको अपनी बैंकिंग डीटेल सबमिट करनी होती है.

– इसके बाद आपको ये चुनना है की आप अपने उद्यम में क्या करने वाले हैं. यानि आप निर्माण करने वाले हैं, बेचने वाले हैं या कोई सर्विस देने वाले हैं.

– इसके बाद ये एनआईसी कोड पूछेगा जिसे आप छोड़ सकते हैं यदि आपको पता न हो तो.

– इसके बाद आपको ये बताना है की आपके व्यवसाय से कितने लोग जुड़े हैं यानि कितने लोग आपके व्यवसाय में काम कर रहे हैं और आपने व्यवसाय में कितना पैसा लगाया है. यहां पर राशि की गणना लाखों में होती है.

– इसके बाद आपको DIC (District industry center) का नाम दिखाई देगा. अंत में आपको सबमिट पर क्लिक करना है.

– आखिर में आपके पास एक और ओटीपी आएगा जो आपको दर्ज करना पड़ेगा.

– इसके बाद आपको एक Acknowledgment form प्राप्त होगा जिसका प्रिंटआउट निकलवा कर रख लें.

इस तरह आप उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसी में यदि आपसे कोई गलती हो जाती है तो आप उसे अपडेट भी कर सकते हैं. आप चाहे तो इस लिंक (https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UA_EntrepreneurLogin.aspx) पर जाकर अपने उद्योग आधार को अपडेट कर सकते हैं.

उद्योग आधार के फायदे (Benefit of udyog aadhar)

उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन करवाने से आपको कई तरह के फायदे प्राप्त होते हैं.

– आपको अपने बिजनेस रजिस्ट्रेशन के लिए किसी कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ता है.
– आपको अपना व्यापार का रजिस्ट्रेशन नंबर तुरंत मिल जाता है.
– इसमें आपके फॉर्म के घूम हो जाने या अप्रूव न होने की संभावना नहीं रहती है.
– इसके माध्यम से व्यापार का रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद आसान हो गया है.

यह भी पढ़ें :

Dona Pattal Business : कम लागत में शुरू करें दोना-पत्तल का बिजनेस

Home based business : घर बैठे महिलाएं कर सकती हैं ये 5 बिजनेस

Beauty Parlour Business : ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *