Thu. Apr 25th, 2024

UPI क्या होता है, यूपीआई के फायदे और मनी ट्रांसफर तरीका

डिजिटल पेमेंट (Digital payment) करने के लिए हम कई तरह के ऐप (digital payment app) का उपयोग करते हैं जिनका एक प्रकार है यूपीआई (UPI). कुछ सालों पहले तक भारत में ई वालेट (e-wallet) का चलन अधिक था लेकिन अब यूपीआई ने इसे बदल दिया. यूपीआई की मदद से आप कहीं पर भी, किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (money transfer) कर सकते हैं. यूपीआई के ऐप काफी खास होते हैं क्योंकि ये सिर्फ पेमेंट का ही काम नहीं करते बल्कि और भी कई सारे काम करते हैं.

यूपीआई क्या है? (What is UPI?)

यूपीआई का पूरा नाम यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified payment interface) है. इसकी पहल एनपीसीआई (NPC) ने की है. ये ऐसी संस्था है जो भारत में सभी बैंक और एटीएम के बीच हो रहे ट्रांजैक्शन (Bank transaction) को मैनेज करती है. यूपीआई की मदद से आप एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सारे मनी ट्रांसफर (easy money transfer) और पेमेंट (online payment) के काम कर सकते हैं. आपको अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होती.

यूपीआई से क्या कर सकते हैं? (features of UPI)

यूपीआई के माध्यम से आप कई सारे काम कर सकते हैं जैसे बिल पेमेंट करना (online bill payment), किसी व्यक्ति को मोबाइल नंबर के जरिये पैसे ट्रांसफर करना (money transfer by mobile number), सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना (money transfer in account), रिचार्ज (Mobile and other recharge) करना आदि.

बेस्ट यूपीआई ऐप (Best UPI app in India)

भारत में कुछ प्रमुख यूपीआई ऐप हैं जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं.

1) गूगल पे (Google Pay)
2) फोन पे (Phone Pe)
3) भीम ऐप (BHIM App)
4) पेटीएम (Paytm)
5) मोबिक्विक (Mobikwik)

यूपीआई अकाउंट बनाने के लिए जरूरी चीजें? (important things for UPI account?)

यूपीआई अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजे चाहिए होती है.

– बैंक अकाउंट
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो बैंक के साथ लिंक हो
– एटीएम कार्ड

यूपीआई अकाउंट कैसे बनाए? (How to create UPI account?)

यूपीआई अकाउंट बनाने (UPI account create) के लिए आपको इनमें से कोई भी ऐप डाउनलोड और इन्स्टाल (Install UPI app) करना है. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इस पर रजिस्टर करना है. इसके बाद आपको अपना अकाउंट इसमें एड करना होता है. अकाउंट एड करने के लिए आपको अपनी बैंक का नाम सर्च करना होगा. बैंक के नाम पर क्लिक करते ही ये आपका अकाउंट सर्च करने लगेगा. अगर आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हुआ होगा तो वो सामने आ जाएगा. अकाउंट को सिलेक्ट करें. इसके बाद पेमेंट करने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की डीटेल देना होती है. उसे देने के साथ ही आपका यूपीआई अकाउंट बन जाता है.

यूपीआई के फायदे? (UPI account benefit)

अगर आपके पास यूपीआई ऐप हैं तो आपके कई सारे काम घर बैठे हो सकते हैं.

– आप सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिये किसी व्यक्ति को पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हो अगर उसका यूपीआई अकाउंट है तो
– किसी व्यक्ति का यूपीआई अकाउंट नहीं है और बैंक अकाउंट है तो आप उसे सीधे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.
– आप इसकी मदद से मोबाइल, डीटीएच आदि रिचार्ज कर सकते हैं. आप इसकी मदद से स्वयं के और दूसरों के रिचार्ज कर सकते हैं.
– यूपीआई की मदद से आप बिजली बिल, गैस बिल तथा अन्य तरह के बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
– यूपीआई पर आपको कई तरह के कैशबैक मिलते हैं तो आप इनकी मदद से थोड़े-बहुत पैसे भी कमा सकते हैं.
– यूपीआई की मदद से यदि आपको कोई व्यक्ति पैसे ट्रांसफर करता है या आप उसे ट्रांसफर करते हैं तो वो राशि सीधे अकाउंट में चली जाती है.

यह भी पढ़ें :

पोस्ट ऑफिस में जीरो बेलेन्स खाता कैसे खुलवाएं?

Post office Franchise Scheme : पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं?

अमेज़न के साथ बिजनेस कैसे करें, अमेज़न पर प्रोडक्ट कैसे सेल करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *