Thu. Apr 25th, 2024

Upwork Jobs : अपवर्क क्या है, अपवर्क पर काम और पैसा कैसे मिलता है?

दुनिया में कई लोगों को ऑफिस में रहकर काम करना पसंद होता है तो कुछ लोग ऑफिस की नौकरी के साथ कुछ एक्सट्रा इनकम करना चाहते हैं. अगर आप भी एक एक्सट्रा इनकम अपने टैलेंट के आधार पर करना चाहते हैं तो आप अपवर्क (Upwork) पर काम करके कर सकते हैं.

अपवर्क क्या है? (What is upwork?)

अपवर्क एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. इस पर आप अपने टैलेंट के दम पर ऑनलाइन काम (Online working platform) करके पैसे कमा सकते हैं. ये खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो डिजिटल फील्ड (Digital field job) से जुड़े हैं और ऑनलाइन काम करने में रुचि रखते हैं. ऐसे लोग एक्सट्रा इनकम (Job for extra income) के लिए अपवर्क पर काम करते हैं. इस पर आप अपनी नौकरी करते हुए भी काम कर सकते हैं.

अपवर्क पर लोग अपने काम करवाने के लिए प्रोफेशनल को हायर करते हैं. जैसे किसी को कोई वेबसाइट बनवानी है तो वो अपवर्क पर आकर अच्छे लोगों की तलाश करता है. जो व्यक्ति उसे पसंद आता है वो उसे इस काम के लिए चुन लेता है. इसके बाद दोनों अपने बजट के हिसाब से डील कर लेते हैं. इस तरह दोनों की जरूरतें अपवर्क के माध्यम से पूरी हो जाती हैं.

अपवर्क कैसा है? (Upwork working)

कई लोग अपवर्क को अच्छा और कई लोग बुरा कहते हैं. दरअसल शुरू में अपवर्क पर काम मिलना काफी कठिन होता है जिससे लोगों को लगता है की अपवर्क पर काम ही नहीं मिलता. इस पर पूरी दुनिया से लोग होते हैं और ऐसे में जो अच्छे लोग होते हैं उन्हें काम मिलने की ज्यादा संभावना रहती है. अगर आप किसी काम जैसे ग्राफिक डिज़ाइन, लोगो डिज़ाइन, वेबसाइट डेवलपमेंट आदि में अच्छे हैं तो आप यहाँ पर अकाउंट बनाकर अपने लिए काम की तलाश कर सकते हैं. कुछ समय बाद ये आपकी कमाई के लिए एक अच्छा साधन बन सकता है.

अपवर्क पर अकाउंट कैसे बनाएँ? (How to make account on upwork?)

अपवर्क पर आप आसानी से अकाउंट बना सकते हैं क्योंकि इस पर अकाउंट बनाना फ्री है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की इस पर कमाई वो व्यक्ति कर पाएगा जो इस पर लिस्टेड कामों को करना जानता होगा. इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ पर आपको अपनी प्रोफ़ाइल बनानी होगी जिसमें आपको अपनी कुछ निजी जानकारी और अपने काम की जानकारी बतानी होती है. इन डिटेल्स के साथ आप अपवर्क पर अकाउंट बना सकते हैं.

अपवर्क पर पेमेंट कैसे मिलता है? (Payment on upwork)

अपवर्क पर आपको दो तरह से पेमेंट मिलता है. पहला तो प्रति घंटे का पेमेंट और दूसरा होता है फ़िक्स्ड प्राइस. घंटे आधारित प्रोजेक्ट को साप्ताहिक आधार पर ट्रैक किया जाता है. इसके लिए काम करने वाले व्यक्ति को भी ये जानकारी रखना जरूरी होता है की वह कितने घंटे काम कर रहा है इस बात को नोट करके रखे. इसके बाद 5 दिनों के अंदर फ्रीलान्सर के खाते में पेमेंट भेज दी जाती है. फ्रीलान्सर पेमेंट लेने के लिए विभिन्न गेटवे जैसे बैंक ट्रांसफर, वायर ट्रांसफर, पेपल, आदि को चुन सकता है.

अपवर्क में काम करने के फायदे (Benefit on upwork)

– अपवर्क में आप अपनी रुचि के मुताबिक किसी प्रोजेक्ट को चुन सकते हैं. इसमें ये जरूरी नहीं की किसी प्रोजेक्ट को करना आपकी मजबूरी है. आपको जो अच्छा लग रहा है आपको वो करना है.
– अपवर्क पर फ्रीलान्सर चाहे तो अपनी क्षमताओं का विस्तार कर सकता है, अपने टैलेंट का विस्तार कर सकता है. यहाँ पर उसे कई तरह के इन्टरनेशनल काम मिलते हैं जिनसे वह अपने टैलेंट को बढ़ा सकता है.
– अपवर्क पर क्लाईंट के साथ डील करने के लिए उनके फोन नंबर साझा करने जैसी सुविधा होती है इसलिये आप इस पर विश्वास कर सकते हैं.
– किसी क्लाईंट का एक बार अच्छा काम करने के बाद वो क्लाईंट आपसे फिर से जुड़ता है. ऐसे में आपको बार-बार काम मिलने की संभावना होती है.
– अपवर्क से पेमेंट करना और  करना काफी आसान और सुरक्शित होता है.

यह भी पढ़ें :

IRCTC Agent : आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बनें, रेल्वे एजेंट की कमाई?

Sensex क्या होता है, सेंसेक्स ऊपर नीचे होने का मतलब क्या होता है?

Beauty Parlour Business : ब्यूटी पार्लर बिजनेस कैसे शुरू करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *