Wed. Dec 4th, 2024
Image source: social media

तकनीकी का दौर है और राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं. यदि आप अपने वोटर आईडी कार्ड में तस्वीर बदलना चाहते हैं तो बस यह कुछ स्टेप्स का ही काम है. 

ऐसे चेंज करें Voted Id Card में फोटो (How to change voter id card photo online)

सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल यानी www.nvsp.in को ओपन करें. NVSP Service Portal के होम पेज पर आपको नीचे की तरफ मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार (Correction of entries in electoral roll) का ऑप्शन मिलेगा.

मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको प्रारूप-8 फॉर्म मिलेगा. यदि आप फॉर्म की भाषा में बदलाव चाहते हैं, तो ऊपर दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे भाषा का चयन अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं. यहां आपको भाषा के तीन विकल्फ हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम मिलेंगे.

वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें (How to change voter id card address online)

लैंग्वेज का ऑप्शन चुनने के बाद आपको अपना राज्य और उसके बाद विधानसभा/ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करना होगा. फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद इस बात पर ध्यान दें कि जिस भी विकल्प के सामने आपको ‘ *’  बना नजर आए, उसे अनिवार्य रूप से भरना होगा.

वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन फोटो कैसे अपलोड करें (How to add photo in voter id card online)

ऊपर दी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप डं/e नंबर पर एक बॉक्स है, यहां आप ‘मेरा फोटो’ या  My Photograph पर क्लिक कर दें. इसके बाद नीचे की तरफ आपको Browse पर क्लिक करते ही फोटो का चयन करना होगा. फोटो को चुनने के बाद अपलोड कर दें.

वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन ईमेल और मोबाइल नंबर कैसे दर्ज करें (how to make online correction in voter ID card?)

फोटो अपलोड होने के बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद Captcha कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. फॉर्म सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर रेफरेंस नंबर दिखाई देगा.

इस रेफरेंस नंबर को कहीं नोट कर लें, बता दें कि इस नंबर की मदद से आप ऐप्लिकेशन स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन प्रोसेस पूरा होने और नया आईडी कार्ड जारी होने में लगभग 30 दिनों का समय लग सकता है.

जिस तरह से वोटर आईडी में फोटो को चेंज किया जा सकता है, ठीक वैसे ही अन्य सुधारों को करने के लिए उसी तरह के विकल्पों को चुन कर एडिट किया जा सकता है. बस इसके लिए आपको दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

(नोट: यह लेख आपकी जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए किसी तकनीकी एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें.)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *