Tue. Mar 19th, 2024

वोटर कार्ड भारत का सबसे जरूरी डॉकयुमेंट है जिसकी मदद से आप वोट दे पाएंगे. अगर आपका वोटिंग कार्ड (Voter ID Card) नहीं बना है तो आप वोट नहीं दे पाएंगे. वैसे आपके पास अगर वोटिंग कार्ड है और आपका नाम मतदाता सूची यानि वोटिंग लिस्ट (Name in voter list) में नहीं है तब भी आप वोट नहीं दे पाएंगे. वोट देने के लिए आपके पास वोटर कार्ड और वोटिंग लिस्ट में नाम दोनों होना चाहिए.

वोटिंग कार्ड तो आप लोगों के पास होगा ही लेकिन वोटिंग लिस्ट (Voter list name check)में अपने नाम को कैसे चेक करे इस बात का जवाब बहुत ही कम लोग जानते हैं. वोटिंग लिस्ट में नाम चेक किस तरह करे इसके दो तरीके हैं. इन दोनों तरीकों को उपयोग करने के लिए आपको NVSP पोर्टल पर जाना होगा. आप अपना नाम मतदाता सूची में कैसे चेक करे इसके लिए बताया हुआ प्रोसेस ध्यान से पढ़ें.

वोटिंग लिस्ट में नाम चेक करने का पहला तरीका (How can find my name in voter list?)

1) सबसे पहले आप NVSP वैबसाइट पर जाये.
2) इस वेबसाइट के होमेपेज पर आप “Search your name in electoral” पर क्लिक करें.
3) यहाँ पर सबसे पहला ऑप्शन आएगा। विवरण द्वारा खोज “Search by details” पर क्लिक करें.
4) यह विकल्प आप तब उपयोग कर सकते हैं जब आपने वोटिंग कार्ड बनवा तो रखा है पर मिल नहीं रहा है.
5) आप इस ऑप्शन पर जाकर मांगी गई जानकारी देकर अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकते हैं.

वोटिंग लिस्ट में नाम चेक करने का दूसरा तरीका (How can I check my voter ID status?)

1) सबसे पहले NVSP वेबसाइट पर जाये.
2) यहा “Search your name in electoral” पर क्लिक करें.
3) यहाँ आपको “Search by detail” के अलावा एक और ऑप्शन मिलेगा जिसमे “Search by EPIC No.” लिखा होगा.
4) आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वोटिंग कार्ड में लिखे EPIC No. के जरिया अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं.

वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाए? (How to add name in voter list?)

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप आसानी से ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. अगर आप अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाना चाहते हैं तो आपको एक फॉर्म-6 भरना होगा. इसे आप अपने नजदीकी वोटर आईडी कार्ड केंद्र पर जमा कर सकते हैं.

तो इस तरह आप अपने नाम को वोटर लिस्ट यानि मतदाता सूची मे जोड़ सकते हैं. आप इस बात का ध्यान रखें की भले ही आपके पास वोटर कार्ड है लेकिन आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल पाएंगे. आपका नाम अगर मतदाता सूची में नहीं है तो पहले अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *