Sat. Oct 5th, 2024
Image Credit : Freepik.com

आपके मोबाइल में जब नेटवर्क न आ रहे हो या फिर आपका बेलेन्स खत्म हो गया हो तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे. आपको या तो किसी दूसरे मोबाइल या सिम को लेना पड़ेगा या फिर अपना रिचार्ज करवाना पड़ेगा. लेकिन इन सभी से आपको जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि भारत में टेलीकॉम कंपनी VoWiFi technology लाने जा रही हैं जो आपको इस तरह की समस्याओं से छुटकारा दिला सकेगी.

VoWiFi क्या है? (What is VoWiFi technology?)

VoWIFI का मतलब होता है Voice over WIFI. WiFi को तो आप अच्छे तरीके से जानते ही होंगे की यह क्या करता है. इसका मतलब होता है की अगर किसी डिवाइस में इन्टरनेट है तो वह उसे दूसरी डिवाइस तक पहुंचाता है. जिस तरह WiFi इन्टरनेट वितरण का काम करता है ठीक उसी तरह VoWiFi voice calling के वितरण का काम करेगा. इसकी मदद से आप किसी को भी वॉइस कॉलिंग के लिए अपने मोबाइल के सिग्नल की अनुमति दे पाएंगे. मतलब जिस तरह hotspot के जरिये आप अपना डाटा शेयर करते थे ठीक उसी तरह आप अपने मोबाइल की कॉलिंग सुविधा को VoWiFi के जरिये शेयर कर पाएंगे.

VoWiFi का उपयोग कैसे करें? (How to use VoWiFi?)

VoWiFi का उपयोग करने के लिए आपको आपके मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा और वहां पर आपको VoWiFi का ऑप्शन दिखाई देगा ठीक hotspot और WiFi की तरह. बस आपको उसे active करना है. सामने वाला इसी तरह अपने मोबाइल से आपका network कनैक्ट करेगा. याद रखें भारत में ये Technology लॉंच होने के बाद ही आपके मोबाइल में सेटिंग में इसके ऑप्शन नजर आएंगे.

VoWiFi का उपयोग कौन कर सकते हैं? (Device for VoWiFi)

VoWiFi का उपयोग वे सभी यूजर कर सकते हैं जिनके पास 4G Volte सपोर्ट वाला स्मार्टफोन और सिम है. जिन लोगों के पास 4G Volte सपोर्ट वाली सिम या फोन नहीं है वे इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. लेकिन माना ये भी जा रहा है की इस फीचर का इस्तेमाल शुरू में वे ही कर पाएंगे जिनके पास हाइ एंड स्मार्टफोन है. इस फीचर को अभी तक iPhone 11 Pro, Samsung Galaxy Note 10+ जैसे स्मार्टफोन में दिया गया. आगे ये भी हो सकता है की ये फीचर हर 4G स्मार्टफोन में अपडेट कर दिया जाए.

VoWiFi से लाभ (Benefit of VoWiFi)

VoWiFi के आने से कई यूजर को लाभ होने वाले हैं. खासतौर पर ऐसे यूजर को जिन्हें कुछ जगहों पर नेटवर्क की समस्या आती है. या फिर ऐसे यूजर को जिन्हें रिचार्ज करवाने में समय लग जाता है. ये यूजर इस फीचर का पूरी तरह फायदा उठा पाएंगे. इस फीचर के जरिये आप आसानी से किसी से भी VoWiFi के जरिये कॉलिंग कर सकेंगे. मतलब मोबाइल में बेलेन्स होने पर किसी से मोबाइल लेने की जरूरत नहीं बल्कि उसके मोबाइल से बस VoWiFi लेकर आपका काम चल जाएगा.

भारत में VoWiFi

भारत में VoWiFi की बात करें तो भारत में इसे जल्द लॉंच किया जाएगा. JIO और Airtel भारत के कई हिस्सों में VoWiFi की टेस्टिंग कर रहे हैं. इसकी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे जल्दी ही लॉंच किया जाएगा. इसके बाद आप इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें :

Jio Phone 2 : जियो फोन 2 कैसे खरीदें, कीमत और फीचर

Best quad camera phone : 10,000 के अंदर 4 कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन

FASTag क्या है, कैसे बनवाएँ, ऑनलाइन FASTag कैसे बनवाएँ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *