Thu. Apr 18th, 2024

साल 2020 में कोराना वायरस महामारी के चलते हर आम और खास व्यक्ति के कार्य और योजनाएं ठप्प हो गई हैं. 2020 की शुरुआत में आपने कई योजनाएं बनाई होंगी, लेकिन महामारी ने सबकुछ खत्म कर दिया. (2021 rashifal) साल 2021 दस्तक दे रहा है. ऐसे में वृषभ राशि (taurus 2021 horoscope) के जातक अपने जीवन की कई योजनाओं को लेकर उत्साहित होंगे. वृषभ राशि (vrishabha rashi 2021) के जातक ये जानना चाहेंगे कि (Taurus Horoscope 2021) साल 2021 वृषभ राशि वालों के लिए कैसा होगा. आइए जानते हैं ज्योतिष 2021 के अनुसार वृषभ राशि वालों के लिए कैसा होगा साल 2021.

वृषभ राशिफल 2021 (vrishabha rashi 2021 predictions)

साल 2021 वृषभ राशि (Vrishabha rashi 2021) के लिए बहुत सारे परिवर्तन लेकर आया है. ये साल आपके करियर और बिजनेस के लिए काफी अच्छा रह सकता है. आर्थिक जीवन भी काफी अच्छा रह सकता है लेकिन पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थितियां बन सकती हैंं.

वृषभ राशिफल 2021 : शिक्षा (Vrishabha Education Rashifal 2021)

शिक्षा के क्षेत्र में वृषभ राशि (Taurus horoscope 2021 in hindi) के जातकों के लिए ये साल थोड़ा कम अच्छा है. इसे अच्छा बनाने के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा.

साल 2021 की  शुरुआत स्टूडेंट के लिए काफी अच्छी है. हालांकि अप्रैल से सितंबर के बीच आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है. अगर आप किसी परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैंं और वो परिणाम मई, जुलाई, अगस्त में आने वाला है तो थोड़ा संभलकर रहे क्योंकि ये समय आपके लिए अच्छा नहीं है.

वृषभ राशिफल 2021 : करियर (Vrishabha Career Rashifal 2021)

साल 2021 करियर के मामले में काफी अच्छा रह सकता है. इस साल शनि वृषभ राशि के नवम भाव में विराजमान रहेगा जिससे आपका भाग्य उदय होगा. शनि की ये स्थिति आपको मनचाही नौकरी और मनचाहा ट्रांसफर दिलाने में मदद कर सकती है. अगर आप पहले से ही नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन होने के चांस हैं. करियर के मामले में ये साल आपको एक अच्छी उछाल दे सकता है.

वृषभ राशिफल 2021 : आर्थिक जीवन (Taurus Finance Horoscope 2021)

साल 2021 वृषभ राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम देगा. इस साल आपके खर्चों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी. आपका कुछ खर्च आपके जीवनसाथी या प्रेमी पर होगा.

हो सकता है आपका जीवनसाथी किसी ऐसी चीज की डिमांड करे जिसे पूरा करने के लिए आपको कर्ज लेना पड़ेगा. ऐसे में आपको काफी संभलकर चलने की जरूरत है. आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाने और थोड़ा पैसा बचाने की जरूरत है जिसे वक़्त आने पर आप इस्तेमाल कर पाएं.

वृषभ राशिफल 2021 : बिज़नेस (Vrishabha Business Rashifal 2021)

वृषभ राशि के जातकों को बिजनेस के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इस साल की शुरुआत में आपके बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आपके पार्टनर के कारण आपके बिजनेस में समस्याएंं हो सकती हैंं इसलिए आपको उनसे उचित तालमेल रखने की जरूरत है. अगर आप बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो अप्रैल के बाद का समय आपके लिए उचित है.

वृषभ राशिफल 2021 : पारिवारिक जीवन (Vrishabha Personal Life Rashifal 2021)

साल की शुरुवात में आपका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण हो सकता है जिससे आपका मन उदास रह सकता है. हालांकि फरवरी के बाद से ये पारिवारिक जीवन बेहतर होता दिखाई देगा. इस साल आप अपने परिवार के विचार पर संपत्ति भी खरीद सकते हैं.

अप्रैल के बाद आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. घर में नए मेहमान के आने के संकेत भी है. इससे आपके परिवार के बीच प्रेम बढ़ेगा. जून से सितंबर के बीच आपको अपने परिवार से किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है.

वृषभ राशिफल 2021 : वैवाहिक जीवन (Vrishabha Marriage Rashifal 2021)

वृषभ राशि के साल 2021 वैवाहिक जीवन के मामले में कुछ खास नहीं है क्योंकि इस साल उनकी राशि पर केतू की छाया है. ये आपके जीवन में बहुत सारी समस्याओं का निर्माण करेगा.

आपकी इस साल अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, आपने जीवनसाथी के साथ किसी तरह के विवाद में न पड़े और अपने गुस्से पर नियंत्रण रखेंं. मई का समय पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा है. संतान प्राप्ति हो सकती है जिससे आपके रिश्ते सुधर सकते हैं.

वृषभ राशिफल 2021 : लव लाइफ (Vrishabha Love Life Rashifal 2021)

प्रेम के मामले में आपको इस साल सामान्य परिणाम नजर आएंगे. साल की शुरुवात में आप प्रेमी के साथ अच्छा समय बिताएंगे इसके बाद का समय तनाव भरा हो सकता है. हो सकता है आप या आपका साथी एक दूसरे को समय न दे पाये. आपस में नाराजगी हो सकती है जिसे आप आपसी बातचीत से सुलझा सकते हैं. हालांकि आपके बीच विवाद होने की ज्यादा समस्या है इसलिए आप अपने गुस्से और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

वृषभ राशिफल 2021 : स्वास्थ्य (Vrishabha Health rashifal 2021)

वृषभ राशि के (taurus horoscope 2020 health) जातकों को इस साल स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अधिक जरूरत है. साल की शुरुवात में आपको कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है. हालांकि आप समय पर रोग से निजात पा जाएंगे लेकिन आपको खाने-पीने पर काफी ज्यादा नियंत्रण रखना पड़ेगा. किसी भी तरह बड़ी बीमारी आपको हो सकती है इसलिए इनसे दूर रहने की कोशिश जरूर करे.

वृषभ राशि के लिए (taurus horoscope 2021 love and marriage life)  साल 2021 पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में अच्छा नहीं है इसका कारण आपकी राशि में केतुु का आना है. इनसे बचने के लिए आप बहुत ही समझदारी से काम लें. अपने स्वास्थ्य पर अच्छी तरह ध्यान दें और अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ विवाद करने से बचें. 

ध्यान रखें यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है. आपको समस्याएं ज्यादा हैं और साल 2021 में आपको कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने हैं तो आपको अपनी जन्म कुंडली किसी ज्योतिषी को दिखाकर सलाह लेनी चाहिए. 

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *