Tue. Oct 8th, 2024

वृश्चिक राशि के जातक (vrishchik rashi ke jatak) बहुत ही भावुक और मुखर होते हैं. ये ऐसे लोग होते है जो किसी चीज को तब तक खोजते हैं जब तक कि सच्चाई का पता न लग जाए. इनके गुणों में चतुर, बहादुर, भावुक, जिद्दीपन शामिल है. वृश्चिक राशि के लोग एक महान नेता के रूप में कार्य करते हैं. ये अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए जीते हैं.

वृश्चिक राशि के लोगों का स्वभाव (vrishchik rashi ke logo ka swabhav)

वृश्चिक राशि (vrishchik rashi characteristic) के लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण इनकी खुद की भावनाएं हैं. ये अपनी भावनाएं के लिए जीते हैं. आप ये भी जान लें कि ये किसी राज को जाहिर नहीं करते. ये व्यवहार से बेहद ही विनम्र और शांत होते हैं. ये लोग जन्म से ही प्रखर बुद्धि के होते हैं क्योंकि ये ब्रहमांड के नियमों को अच्छी तरह समझते हैं. इन्हें बेइमानी से नफरत होती है और ये थोड़े ईष्यालु और संदिग्ध भी हो सकते हैं.

वृश्चिक राशि के जातक : प्रेम जीवन (vrishchik rashi love life)

वृश्चिक राशि के लोग बेहद ही भावुक होते हैं. इनके लिए अंतरंगता बेहद महत्वपूर्ण है. वे अपने जीवनसाथी के रूप में एक बुद्धिमान और ईमानदार व्यक्ति चाहते हैं. वे एक बार किसी के प्यार में पड़ जाए तो उसी के प्रति समर्पित और वफादार रहते हैं. लेकिन ध्यान रहे वे किसी भी रिश्ते में बहुत सोच-समझकर प्रवेश करते हैं.

वृश्चिक राशि के जातक : परिवार एवं मित्रता (vrishchik rashi family and friend)

वृश्चिक राशि के जातक एक बहुत अच्छे मित्र होते हैं और अक्सर लोग ऐसे ही मित्र ढूंढना पसंद करते हैं. वृश्चिक राशि के लोगों की दो खूबी होती है एक तो वे मित्र के प्रति बहुत समर्पित और वफादार होते हैं और दूसरे वे तर्कशील और बुद्धिमान होते हैं. इसलिए वे एक महान मित्र बनते हैं. जिस तरह वे मित्रों का ध्यान रखते हैं उसी तरह वे अपने परिवार का भी ध्यान रखते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि जितने वफादार वे आपके साथ हैं उतना ही आपको भी होना पड़ेगा अगर आपने उन्हें निराश कर दिया तो वे कभी वापस नहीं आएंगे.

वृश्चिक राशि के जातक : करियर (vrishchik rashi career)

वृश्चिक राशि के जातकों के करियर की बात करें तो इनमें प्रबंधन करने, किसी समस्या का हल निकालने का गुण होता है. जब वे एक लक्ष्य तय करते हैं तो फिर उससे पीछे नहीं हटते. अपना पूरा ध्यान उस काम पर लगा देते हैं. इस राशि के लोगों के लिए वैज्ञानिक, डॉक्टर, साइंटिस्ट, नाविक, जासूस, पुलिस, बिजनेस मैनेजर, मनोवैज्ञानिक अच्छे करियर हैं. इस राशि के लोग कभी भी व्यापार का दोस्ती के साथ मिश्रण नहीं करते. ये अन्य लोगों का सम्मान करते हैं और खुद भी सम्मान पाने की उम्मीद करते हैं.

वृश्चिक राशि के पुरूष को कैसे आकर्षित करें? (vrishchik rashi ke purush ko kaise aakarshit kare)

वृश्च्कि राशि के पुरूष को आकर्षित करना सरल नहीं है. इन्हें ऐसे व्यक्ति पसंद है जिसमें इनकी खुद की रूचि होती है. इसलिए आपको इनकी रूचि बनना होगा. आपको कुछ ऐसा करना होगा कि इनका इंट्रेस्ट आपकी तरफ बड़े और ये आपको पाने की ख्वाहिश रखें. लेकिन ध्यान रखें कि आप उनकी पहुंच से बाहर न निकलें. ये आत्मविश्वासी और चुलबुली महिलाओं से जल्दी आकर्षित होते हैं. वृश्चिक राशि के पुरूष आत्मविश्वास, तीव्र और कामुक होते हैं साथ ही ये अत्यधिक जुनूनी, जबरदस्ती करने वाले और ईष्यालु प्रवत्ति के होते हैं.

वृश्चिक राशि की महिला को कैसे आकर्षित करें? (vrishchik rashi ki mahila ko kaise aakarshit kare)

वृश्चिक राशि की महिलाएं गोपनीय तथा दिलकश होती हैं लेकिन बाहर से वे शांत ही नजर आती हैं. इनकेमन में दया और अच्छा करने का भाव होता है. अगर आप इन्हें आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको धैर्य के साथ रिश्ते की बागडोर संभालने की लिए तैयार रहना होगा. आपको उसकी जरूरत का ध्यान रखना होगा. आपको उनका प्यार अर्जित करने के लिए थोड़ा समय भी देना पड़ेगा लेकिन एक बार वो आपके प्यार में पड़ गई तो वह पूरी तरह आप पर समर्पित हो जाएगी.

रंग – गुलाबी, लाल, गेरूआ
दिन – मंगलवार
स्वामी – प्लूटो
विवाह के लिए उत्तम राशि – वृष
भाग्य अंक – 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72, 81, 90

यह भी पढ़ें :

राशि के अनुसार जानिए व्यक्ति का स्वभाव

लग्न के अनुसार व्यक्ति का भविष्य कैसे जानें, भविष्यफल जानने का तरीका

साल 2020 का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा नया साल ?

अंक ज्योतिष 2020 : मूलांक के अनुसार जानिए कैसा होगा आपका साल?

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

One thought on “वृश्चिक राशि के जातक का स्वभाव, करियर और लव लाइफ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *