सावन सोमवार में भगवान शिव को अर्पित न करें ये चीज, भोले हो जाएंगे नाराज

सावन सोमवार 2022 शुरू होने वाला है. ये इस वर्ष 14 जुलाई से शुरू होगा.

सावन सोमवार पर भगवान शिव के शिवलिंग की पूजा की जाती है.

इनकी पूजा करते समय इन्हें दूध और बेलपत्र अर्पित किया जाता है.

इन दोनों के साथ ही काफी सारे लोग काफी सारी चीजे अर्पित करते हैं. लेकिन आपको कुछ चीजों को शिवजी को नहीं चढ़ाना चाहिए.

शिवजी को केवड़े का फूल नहीं चढ़ाया जाता है.

शिवजी को केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता है.

शिवजी को हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए. हल्दी अर्पित करने से पूजा का फल नहीं मिलता है.

शिवजी को हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए. हल्दी अर्पित करने से पूजा का फल नहीं मिलता है.

शिवजी को नारियल अर्पित कर सकते हैं लेकिन उन्हें नारियल फोड़कर उसका पानी अर्पित नहीं करना चाहिए.

शिवजी को गलती से भी तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करना चाहिए.

शिवजी की पूजा करते समय उन्हें सिंदूर भी अर्पित नहीं किया जाता है.

शिवजी की पूजा के दौरान शंख नहीं बजाया जाता है.

काले रंग के कपड़े पहनकर शिवजी की पूजा बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए.

सावन सोमवार में पूजा के दौरान आप इन सभी बातों का ध्यान रखें और शुद्ध मन से पूजा करें.