छोटा कद-बड़े सपने, 3 फुट के एक्टर का कमाल

छोटे कद का लोग अक्सर मजाक उड़ाते हैं लेकिन के के गोस्वामी वो इंसान हैं जिन्होंने अपने छोटे कद को ही अपनी पहचान बना लिया.

आपने साल 2000 से लेकर 2010 तक के सीरियल देखे हो तो आप के के गोस्वामी को बहुत अच्छी तरह जानते होंगे.

के के गोस्वामी 3 सितंबर 1973 को बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मे थे. पिता एक छोटे-मोटे व्यापारी थे और बेटा कुछ अलग करना चाहता था.

के के गोस्वामी को उनकी छोटी हाइट के चलते कुछ टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला. पहला मौका उन्हें साल 1997 में ‘शक्तिमान’ में मिला.

इनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और आगे भी इन्हें काफी सारे सीरियल में काम किया.

इनके प्रमुख सीरियल विकराल और गबराल, जूनियर जी, शाका लाका बूम बूम, फिर कोई है, शरारत, गुटरगू, भाभीजी घर पर है, संकटमोचन महाबली हनुमान हैं.

के के गोस्वामी का पूरा नाम कृष्ण कान्त गोस्वामी है. इन्हें कुछ फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला है.

के के गोस्वामी का पूरा नाम कृष्ण कान्त गोस्वामी है. इन्हें कुछ फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला है.

इनकी प्रमुख फिल्में भूत अंकल, और पप्पू पास हो गया, राम सिंह चार्ली है. इनकी उम्र 49 है और एक्टिंग की दुनिया में ये अपना मुकाम बना चुके हैं.

इनकी शादी पीकू से हुई थी जो इनसे लंबी हैं. पीकू की हाती 5 फुट है. इन दोनों ने लव मैरिज की थी.

पीकू के घरवालों ने के के की छोटी हाइट के कारण मना कर दिया था लेकिन पीकू की जिद के आगे घर वाले मान गए. इन दोनों के दो बेटे हैं.