पैरेलाइज्ड चेहरा, खाने के पैसे नहीं, संघर्ष किया और बने हीरो

सिलवेस्टर स्टेलॉन एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक्टर बनने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष किया. उन्होंने काफी बुरे दिन देखे लेकिन एक्टर बनने का सपना नहीं छोड़ा.

सिलवेस्टर स्टेलॉन आज एक कामयाब एक्टर हैं और वे अभी तक कई सुपरहिट फिल्मे दे चुके हैं. हॉलीवुड में इन्हें रॉकी और रेंबों के नाम से जाना जाता है.

सिलवेस्टर स्टेलॉन 6 जुलाई 1946 को न्यूयॉर्क के मैनहेटन में जन्मे थे. बचपन से ही इनका चेहरा पैरेलाइज्ड था जिसकी वजह से स्कूल में बच्चे इनका मजाक उड़ाया करते थे.

सिलवेस्टर स्टेलॉन जब 5 साल के थे तब इनके माता-पिता अलग हो गए. एक तरफ पैरेलाइज्ड चेहरे की वजह से मजाक और दूसरी तरफ माता-पिता का अलग होना. ये दोनों चीजे इन्हें बचपन में ही देखनी पड़ी.

सिलवेस्टर स्टेलॉन का मन पढ़ाई में कुछ खास नहीं लगता था. दूसरी तरफ इन्हें कोई नौकरी पर भी नहीं रखता था. इनकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही थी.

इनकी ज़िंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब इन्हें जो काम मिल जाता ये वो कर लेते थे. क्योंकि इनके हालात काफी खराब थे.

इन पर एक्टिंग का जुनून संवार था लेकिन कोई डायरेक्टर इन पर अपना पैसा नहीं लगाना चाहता था. ये जहां भी ऑडिशन देते इन्हें निराश ही हाथ लगती.

एक दिन ये मुहम्मद अली का बॉक्सिंग मैच देख रहे थे तभी इन्हें आइडिया आया कि सिर्फ एक्टिंग से कुछ नहीं होगा. इन्होंने एक कहानी लिखने पर काम किया.

इस कहानी का नाम इन्होंने Rockey रखा. ये स्क्रिप्ट को लेकर कई डायरेक्टर के पास गए लेकिन इनकी बात नहीं बनी. बड़ी मुश्किल से इन्हें एक डायरेक्टर मिला जो इस स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए राजी हुआ.

सिलवेस्टर स्टेलॉन ने इस फिल्म में Rocky का ही किरदार निभाया. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने तहलका मचा दिया. इसके बाद इसके 5 भाग और रिलीज किये गए. इस फिल्म ने उन्हें ऑस्कर अवार्ड तक जिताया.