जिद्दी और जुनूनी होते हैं अप्रैल में जन्में लोग, स्वभाव और लव लाइफ

अप्रैल साल का चौथा महीना होता है. इसमें जन्में लोगों का स्वभाव दूसरों की तुलना में अलग होता है. ये कुछ खास गुणों के धनी होते हैं.

अप्रैल में जन्में लोगों में एक विशेष प्रकार का जुनून होता है जो इनके लिए लाभदायक होता है. ये रौबीले, जिद्दी और हंसमुख होते हैं.

अप्रैल में जन्में लोगों को कलात्मक वस्तुओं का कलेक्शन रखना बेहद पसंद होता है साथ ही ये एडवेंचर के भी शौकीन होते हैं. ये दूसरों से अलग होते हैं इसलिए इन्हें मित्र बनाना भी पसंद है.

अप्रैल में जन्में लोगों में गज़ब का सेंस ऑफ ह्यूमर होता है. जिसकी वजह से ये हर महफिल की शान बन जाते हैं.

इनका कभी-कभी गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता है. जब कोई इन्हें दिल पर बेहद ठेस पहुंचाता है तो ये उस पर काफी गुस्सा करते हैं और अनाप-शनाप कहते हैं.

अप्रैल में जन्में लोग बेहद ज्यादा रोमांटिक होते हैं लेकिन इनके एक से ज्यादा अफेयर होते हैं. ये जिसे सच्चा प्यार करते हैं उसके लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. इनके जैसा साथी मिलना बहुत मुश्किल होता है.

अप्रैल में जन्मी लड़कियां भी खास होती है. ये खर्च करने के मामले में आगे होती है. इनकी मुस्कान मीठी और जुबान तीखी होती है. इन्हें कड़वी बात कहने से पहले सोच-समझ लें.

अप्रैल में जन्में लोगों की एक सबसे बड़ी खासियत उनकी जिद्दीपन और जुनून होता है. ये अगर किसी भी काम को करने की ठान लेते हैं तो फिर उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. अंजाम चाहे कुछ भी हो.

ये किसी से किये गए वादों को भी हमेशा निभाते हैं. अगर इन्हें किसी को नीचा दिखाना हो या सबक सिखाना हो तो ये उसमें भी पीछे नहीं हटते हैं. ये किसी भी परिणाम से भयभीत नहीं होते हैं.

ज्योतिष के अनुसार अप्रैल में जन्में लोग अपने काम और करियर से कोई समझौता नहीं करते जो ठान लेते हैं वो बनकर दिखाते हैं. ज्योतिष के अनुसार इनके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन खेल, मीडिया, एडवर्टाइजिंग और पॉलिटिक्स हैं

अप्रैल में कई बड़ी हस्तियों का जन्म हुआ है जैसे : मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर, अल्लु अर्जुन, अजय देवगन, रश्मिका मंधाना, सामंथा, अरिजित सिंह, वरुण धवन, रोहित शर्मा, प्रभु देवा, कपिल शर्मा, मनोज वाजपेयी आदि.

अप्रैल माह में जन्में लोगों की मुख्य विशेषता जिद और क्रोध है. अगर ये अपने क्रोध पर नियंत्रण रख कर अपनी जिद का प्रयोग सही जगह पर करें तो इन्हें सफल और प्रसिद्ध होने से कोई नहीं रोक सकता.