Bank Passbook से बनवा सकते हैं ये तीन जरूरी Documents
Bank Passbook का उपयोग हम सभी Bank Transaction को देखने के लिए और उनका हिसाब-किताब रखने के लिए करते हैं.
Bank Passbook सिर्फ इसी काम के लिए इस्तेमाल नहीं होती है. बल्कि इससे और भी काफी सारे कार्य किए जा सकते हैं.
Bank Passbook का उपयोग आप अपने तीन जरूरी दस्तावेज़ को बनाने में कर सकते हैं.
Pan Card
Bank Passbook से आप निम्न दस्तावेज़ बनवा सकते हैं.
इन तीनों दस्तावेज़ में Bank Passbook एक वैध दस्तावेज़ के रूप में माना जाता
Aadhaar Card
Voter IDCard
आप आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं या उसमें कोई सुधार करवाना चाहते हैं तो आप अपनी बैंक पासबुक को पहचान पत्र या निवास प्रमाण के तौर पर लगा सकते हैं.
आप अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं तो भी Address Proof के तौर पर आप अपनी Bank Passbook की कॉपी दे सकते हैं. ये मान्य है.
इन दोनों के अलावा आप Pan Card बनवाने के लिए भी Address Proof के तौर पर अपनी Bank Passbook दे सकते हैं.
Bank Passbook को आप इसके अलावा भी कई जगह पर Address Proof के तौर पर दे सकते हैं. सरकार द्वारा इसे मान्य किया गया है.
आजकल सभी योजनाएँ डिजिटल हो गई हैं. इसलिए इनकी राशि भी आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर होती है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आपको Bank Passbook की कॉपी देनी होती है.
Bank Passbook एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है इसलिए इसे संभालकर रखें.