नहीं रही BJP की खूबसूरत नेत्री, बिगबॉस में आई थीं नजर

भाजपा की खूबसूरत नेत्री सोनाली फोगाट का हाल ही में निधन हो गया है. इनका जीवन काफी उथल-पुथल भरा रहा है. ये टिकटोक पर काफी फेमस हुआ करती थी और बिगबॉस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आईं थीं.

सोनाली फोगाट के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अगस्त की रात को वे गोवा में थी और अचानक दिकल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई.

सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था. वे शुरू से ही एक्टिंग करना चाहती थी और इसी फील्ड में अपना मुकाम बनाना चाहती थी.

सोनाली का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अपने करियर की शुरुआत सोनाली ने हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग से की थी.

सोनाली फोगाट ने एंकरिंग की दुनिया में कदम रखने के दो साल बाद ही यानि 2008  में बीजेपी को जॉइन किया था. इसके बाद वे पार्टी के लिए काम करने लगी.

साल 2016 में जब वे मुंबई में थी तब उनके पति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. अपने पति की मौत के बाद वे टूट गई थीं.

साल 2019 में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उन्हें आदमपुर से टिकट मिला. वे इस चुनाव में हार गई लेकिन उनकी किस्मत यहीं से पलट गई.

साल 2020 में सोनाली फोगाट का एक वीडिओ काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इस वीडिओ में वे एक अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आ रही थीं.

इसी साल सोनाली को बिग बॉस 14 में जाने का मौका मिला. इस समय तक सोनाली काफी पोपुलर हो चुकी थी. वे टिकटोक पर स्टार बन चुकी थीं और की म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी थीं.

बीजेपी की यह महिला नेता सिर्फ राजनीति में ही फेमस नहीं थी बल्कि एक्टिंग में भी फेमस थी.