भारत ही नहीं ये देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं अपना स्वतंत्रता दिवस

भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है. इस दिन भारत ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ था.  भारत पर अंग्रेजों ने करीब 200 सालों तक शासन किया था. जिसके बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी.

जिस दिन भारत आजाद हुआ उसी दिन भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ जिससे देश का बँटवारा हो गया और भारत दो देशों में बट गया.

15 अगस्त को दुनिया में सिर्फ भारत को ही आजादी नहीं मिली है बल्कि और भी कुछ देश हैं जिन्हें आजादी मिली है. जिन देशों को आजादी मिली है वो भी कभी ना कभी किसी देश के अधीन रहे थे.

मध्य अफ्रीका का एक देश है कांगो. कांगो पर भी भारत की तरह ही फ्रांस ने शासन किया था. यहाँ करीब 80 वर्षों तक फ्रांस ने शासन किया.

स्वतंत्रता के लिए कई आंदोलन किए गए जिसके बाद 15 अगस्त 1960 को कांगो को आजादी मिली. कांगो 15 अगस्त के दिन ही अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. कांगो की राजधानी ब्राजविले है.

बहरीन एक बहुत छोटा देश है जो सऊदी अरब के पास स्थित है.  ये देश तेल और पेट्रोलियम के लिए जाना जाता है. एक समय था जब इस देश ने भी बरसों तक गुलामी झेली है.

1830 के दशक में अल खलीफा परिवार ने यूनाइटेड किंगडम के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था जिसके बाद बहरीन ब्रिटिश कालोनी बन गया. 100 से भी ज्यादा वर्षों तक ये देश ब्रिटिश के आधी रहा.

15 अगस्त 1971  को बहरीन ने खुद को स्वतंत्र घोषित कर दिया. इसी दिन बहरीन का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

चीन और जापान के बीच समुद्र के बीच में कोरिया स्थित है जो दो देशों में बटा है एक नॉर्थ कोरिया है और एक साउथ कोरिया है.

दोनों देशों की अपनी-अपनी सरकार है और अपनी अलग -अलग पहचान है. ये पहले कोरियाई प्रायद्वीप के नाम से जाना जाता था.

साल 1910  में जापान ने कोरिया प्रायद्वीप पर अधिग्रहण शुरू किया था. साल 1945  में जब द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ USA ने बाद में दोनों देशों का विभाजन किया.

15 अगस्त को ये दोनों देश आजाद हुए थे इस वजह से 15 अगस्त को नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया दोनों ही अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं.