हरतालिका तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, अधूरा रह जाएगा व्रत

हरतालिका तीज के व्रत को सबसे कठिन व्रत में सबसे ऊपर रखा जाता है. इस व्रत को निर्जल तो करना होता ही है साथ ही कई कठिन नियमों का पालन भी करना होता है.

हरतालिका तीज के दिन कुछ कार्य भूलकर भी नहीं करने चाहिए. अगर आपने ये कार्य किये तो आपका व्रत खंडित हो जाता है और आपका उपवास अधूरा रह जाएगा.

हरतालिका तीज के दिन व्रत करने वाली महिलाओं को इस दिन बिल्कुल भी क्रोध नहीं करना चाहिए. महिलाओं के दिमाग को ठंडा रखने के लिए इस दिन मेहंदी लगाई जाती है.

हरतालिका तीज के व्रत के नियमानुसार इस दिन अन्न ग्रहण नहीं करते हैं. अगर किसी महिला ने अन्न ग्रहण किया तो अन्न की प्रकृति के अनुसार उसका अगला जन्म उस योनि में ही होता है.

हरतालिका तीज का व्रत पूरी रात जागकर किया जाता है. व्रत की रात में या दिन में भूलकर भी सोना नहीं चाहिए. ऐसा माना जाता है कि जो भी महिला इस व्रत के दौरान सो जाती है उसे अजगर या मगरमच्छ का जन्म मिलता है.

हरतालिका तीज के व्रत में महिलाओं को भूलकर भी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से महिला को अगले जन्म में सर्प बनना पड़ता है.

हरतालिका तीज व्रत के दिन पति के साथ झगड़ा नहीं करना चाहिए क्योंकि ये व्रत पति की लंबी उम्र के लिए ही रखा जाता है.

इस दिन अपने से छोटे बच्चों या अपने से बड़े बुजुर्गों किसी के साथ भी झगड़ा या उनका अपमान नहीं करना चाहिए. इससे आपको व्रत का फल नहीं मिलता है.

हरतालिका तीज का व्रत यदि आपने एक बार शुरू कर लिया तो आप उसे छोड़ नहीं सकते हैं. आपको जीवनभर इस व्रत को रखना होता है. बीमार होने पर आपकी जगह कोई और महिला या आपका पति इस व्रत को रख सकता है.

इस व्रत में आप कुछ भी नहीं खा सकते यहाँ तक कि फल भी नहीं खा सकते.

इस दिन किसी भी व्यक्ति के प्रति गलत भावना या ईर्ष्या की भावना नहीं लाना चाहिए. सभी के साथ प्रेम से रहना चाहिए.