Chris Pratt : कभी बेघर था Avengers और Jurassic Park का ये हीरो, ऐसे बदली खुद की ज़िंदगी

Jurassic World और Avengers जैसी सुपरहिट फिल्मे करने वाले Chris Pratt को कौन नहीं जानता. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में और उनके संघर्ष के बारे में कम ही लोग जानते हैं.

Chris pratt का पूरा नाम Christopher Michael Pratt है. Chris का जन्म 21 जून 1979 को वर्जीनिया में हुआ था.

Chris की मां एक सुपरमार्केट में काम करती थी और इनके पिता घरों को सुधारने और उन्हें नया डिज़ाइन देने का कार्य किया करते थे.

जब Chris सात साल के थे तब इनका परिवार वॉशिंगटन आ गया था. स्कूल के दिनों में क्रिस ने स्टेट स्कूल रेस्लिंग टूर्नामेंट में पाँचवी रैंक हासिल की थी.

क्रिस के कोच ने जब क्रिस से पूछा कि वो ज़िंदगी में क्या करना चाहता है? तो क्रिस ने एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग जवाब दिया.

क्रिस ने अपने कोच से कहा ‘मैं नहीं जानता कि मैं क्या करूंगा, लेकिन मैं ये जानता हूं कि मैं खूब सारा पैसा कमाऊँगा, लोग मुझे पहचानेंगे. इसके लिए पता नहीं मुझे कितनी मेहनत करनी पड़ेगी. लेकिन एक दिन मैं एक फेमस आदमी बनूँगा.’

क्रिस की ये बात आज के संदर्भ में बिलकुल सही बैठती है क्योंकि आज वे ऐसे एक्टर बन चुके हैं जिन्हें दुनियाभर में पहचाना जाता है.

क्रिस ने अपने पहले सेमेस्टर में ही कॉलेज ड्रॉप कर दिया था.

क्रिस कॉलेज छोड़ने के बाद एक टिकट सेल्समेन के रूप में काम करते थे, इसके बाद वे डे टाइम स्ट्रिपर का कार्य करते थे.

संघर्ष के दिनों में वे बेघर थे. वे एक वैन में सोते थे और बीच के किनारे टेंट लगाकर रहते थे. एक इंटरव्यू में क्रिस ने कहा कि बेघर रहना काफी सुंदर है. बेघर रहने पर हम अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं.

Chris Pratt की किस्मत खुली 19 साल की उम्र में वे एक रेस्टोरेन्ट की टेबल पर किसी का इंतज़ार कर रहे थे. तभी Rae Dawn Chong जो एक एक्ट्रेस और डाइरेक्टर है उनकी नजर Chris पर पड़ी.

Rae Dawn Chong को अपनी फिल्म Cursed 3 के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी. उनकी तलाश Chris Pratt के साथ पूरी हुई. इसके बाद Chris ने एक्टिंग की फील्ड में ही अपना करियर बनाया.

Chris Pratt ने वैसे तो कई फिल्में की है लेकिन उनके जीवन की सबसे पहली हिट फिल्म Guardian of the Galaxy रही जो Marvel की एक सीरीज फिल्म थी. इसके बाद वे इसके दूसरे पार्ट और Avenger Infinity War और Avenger Endgame में भी नजर आए थे.

उनके जीवन की दूसरी हिट सीरीज Jurassic World है. इसकी भी तीन फिल्में आ चुकी है. Jurassic World, Jurassic World: Fallen Kingdom, Jurassic World Dominion.

इन सभी के अलावा Chris Pratt की एक और सुपरहिट फिल्म The Tomorrow War है.

Chris Pratt ने जो बचपन में कहा था उसे सच करके दिखाया है. आज के समय में वे काफी पैसा कमा रहे हैं और लोग उन्हें पहचानते भी है.