ITR भरने के है कई सारे फायदे, बिजनेस से पैसा बचाने तक आता है काम

ITR समय पर भरना जरूरी होता है. इससे आपकी जेब का पैसा तो जाता ही है लेकिन ITR भरने के कई सारे फायदे भी होते हैं जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए.

बिजनेसमैन हैं और किसी सरकारी विभाग में कोई कान्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते हैं तो वहाँ कम से कम 5 साल का ITR लगता है. जिन के पास ITR होता है उन्हें टेंडर मिलने में आसानी होती है.

शेयर बाजार में यदि आपने पैसा लगाया था और उस पर नुकसान हो गया तो इससे आपकी पूंजी घट  जाती है जिसे आप Capital loss दिखाकर ITR में  छूट पा सकते हैं.

अगर आप बिजनेस करते हैं तो उसमें बड़े-बड़े लेन-देन चलते रहते हैं. या आप कहीं किसी योजना जैसे म्यूचुअल फ़ंड या फिर शेयर बाजार में अपना पैसा बड़े पैमाने पर लगाना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर इनकम टैक्स फ़ाइल की जरूरत पड़ती है.

आप समय पर ITR जमा करते आ रहे हैं तो कोई भी बैंक आपको बड़ी खुशी के साथ लोन और क्रेडिट कार्ड दे देगा. इससे आपकी क्रेडिट लेने की क्षमता अच्छी रहती है और बैंक आप पर विश्वास करता है.

बीमा में पैसा सभी निवेश करते हैं लेकिन आप ज्यादा पैसा निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ITR की डिमांड की जाती है. आप ज्यादा बीमित राशि का बीमा करवाना चाहते हैं तो ITR जरूर फ़ाइल करें.

अगर आपकी कमाई पर किसी ने भी TDS काटा है तो आप ITR फ़ाइल करके उसे वापस पा सकते हैं. जैसे मान लीजिये की आप कहीं काम कर रहे हैं और सैलरी देने से पहले सामने वाले ने आपकी सैलरी से TDS काट लिया तो आप उसे ITR फ़ाइल करते समय बताकर वापस ले सकते हैं.

बिजनेस के सिलसिले में देश से बाहर जाना चाहते हैं तो आपको वीजा की जरूरत होती है. वीजा बनवाने के दौरान आपसे पिछले दो सालों का इनकम टैक्स रिटर्न मांगा जाता है. अगर आपके पास ITR है तो आपको अन्य व्यक्तियों की तुलना में जल्दी वीजा मिल जाएगा.

तो आपके ये फायदे ITR File करने के फायदे. आप ये सोच कर ITR file ना करें की सरकार बस आपसे पैसा ले रही है. सरकार आपका पैसा आपके ही काम में लगती है और आपको सुविधाएं देती है.