ये हैं भारत की ६ आखिरी जगह, जहां आपको जरूर जाना चाहिए.

भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है. वही जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश है.

भारत में घूमने के लिहाज से काफी सारी अच्छी-अच्छी जगह है. लेकिन भारत में ६ ऐसी जगह है जिन्हें भारत का आखिरी स्थान कहा जाता है.

उत्तराखंड पहाड़ों में बसा एक खूबसूरत प्रदेश है लेकिन इसमें हिंदुस्तान की एक आखिरी दुकान है. ये एक चाय की दुकान है जो चामोली जिले में चीन की सीमा से कुछ ही मीटर की दूरी पर है.

उत्तराखंड के चामोली में ही भारत का आखिरी गाँव स्थित है जहां पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. ये बद्रीनाथ के पास माणा गाँव में है. बद्रीनाथ से ये केवल ३ किमी की दूरी पर है. हिमालय की पहाड़ी पर स्थित इस गाँव को भारत का आखिरी गाँव कहा जाता है.

भारत में कई हजारों किमी लंबी सड़कें हैं. लेकिन एक सड़क ऐसी भी है जिसे भारत की अंतिम सड़क कहा जाता है. ये सड़क तमिलनाडु राज्य में स्थित है. धनुषकोटी को भारत की अंतिम सड़क कहा जाता है. ये तमिलनाडु के पंबन द्वीप के नजदीक स्थित है. यहाँ से श्रीलंका ३१ किमी दूर है.

भारत में कई रेलवे स्टेशन है, लेकिन भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सिंहाबाद है. इसे भारत का सबसे पुराना और आखिरी रेलवे स्टेशन कहा जाता है. ये भारत और बांग्लादेश की सीमा पर बना हुआ है.

कन्याकुमारी का नाम तो आपने सुना ही होगा. समुद्र किनारे बसा ये खूबसूरत शहर है, कन्याकुमारी पर स्थित बीच को आखिरी बीच कहा जाता है. यहाँ अरब सागर, बंगाल की खड़ी और हिन्द महासागर का मिलन होता है.

आपको यदि ऊंची जगह पर जाने का शौक है तो आपको दुनिया के सबसे ऊंचे गाँव की सैर जरूर करनी चाहिए. ये गाँव हिमाचल के स्पीति घाटी में स्थित है. इसका नाम कॉमिक गाँव है. यहाँ वाहन से जाने का रास्ता भी है. इसलिए आप यहाँ आसानी से घूमने जा सकते हैं.