साउथ कोरिया का Legend Actor है Squid Games का ये हीरो

वेबसीरीज देखने का शौक है और Squid Games न देखी हो ऐसा तो हो नहीं सकता. Squid Games पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसीरीज है.

इस वेबसीरीज में आपको सियोंग तो याद ही होगा जो इस पूरी वेब सीरीज का लीड एक्टर था. सही-गलत की कशमकश से भरी इनकी एक्टिंग लोगों को इतनी भा गई कि इन्हें बेस्ट एक्टर तक का अवार्ड मिल गया.

हाल ही में सियोंग जिनका असली नाम Lee Jung Jae है इन्हें बेस्ट एक्टिंग के लिए Emmy Award मिल है और ये इसे पाने वाले पहले एशियन हैं.

Lee Jung Jae के लिए ये कोई पहला अवार्ड नहीं है. इससे पहले उन्हे Screen Actor Guild Award, Baeksang Arts Award (6 Times) मिल चुका है.

Lee Jung Jae का जन्म 15 दिसंबर 1972 को साउथ कोरिया के सियोल में हुआ था. वर्तमान में इनकी उम्र 49 साल है.

Lee ने Dongguk University से Theater and Film Arts में मास्टर्स किया है.

Lee के करियर की शुरुआत एक फैशन मॉडल के तौर पर हुई थी. उन्हें एक Fashion Designer ने एक कैफै में स्पॉट किया था.

इसके बाद साल 1993 में इन्हें एक टीवी ड्रामा ‘Dinosaur Teacher’ में काम करने का मौका मिल जिसके बाद ये रातों-रात स्टार बन गए.

इनकी पहली फिल्म साल 1994 में इन्हें मिली थी जिसका नाम The Young Man था. अभी तक ये करीब 34 फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Dinosaur Teacher ड्रामा में काम करने के बाद इन्होंने कुछ और टीवी ड्रामा में भी काम किया लेकिन Sandglass इनका काफी खास टीवी ड्रामा है.

साल 2015 में Lee ने Samsung के चेयरमैन की पत्नी Im Se-Ryung को डेट किया था.

एक्टिंग करने के अलावा Lee ने सियोल में इटेलियन रेस्टोरेंट की चेन शुरू की है. इन्हें इंटीरियर डिज़ाइनिंग में काफी दिलचस्पी है.

Lee ने साल 2016 में ‘Artist Company’ शुरू की थी. ये एक इंटरटेन्मेंट कंपनी है जिसके ये CEO भी हैं.

LEE पूरे साउथ कोरिया में सबसे Successful Actors में गिने जाते हैं और Squid Games के कारण इन्होंने दुनियाभर में पहचान पाई है.