फर्जीवाड़े से बचाता है Masked aadhaar, ऐसे करें Download

भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है और इसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है.

आजकल हर जगह पर ID Proof के तौर पर Aadhaar Card की मांग की जाती है. लेकिन हर जगह आधार कार्ड देने से आपका नुकसान हो सकता है.

आप कुछ जगह पर आधार कार्ड की जगह पर Masked Aadhaar Card का भी उपयोग कर सकते हैं.

आप इसे बड़ी आसानी के साथ अपने मोबाइल पर ही डाउनलोड कर सकते हैं. 

Masked Aadhaar Download करने के लिए आप इन्टरनेट और अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें. इसे डाउनलोड करने के लिए आपके पास आपका आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.

Masked Aadhaar Download करने के लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.

यहाँ Get Aadhaar के सेक्शन  में आपको Download Aadhaar का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.

इसके बाद अगले पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर फिल करें और कैप्चा कोड फिल करके Get OTP पर क्लिक करें.

अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर UIDAI की ओर से एक OTP आएगा.

OTP Verify करने के ऑप्शन के ऊपर ही आपको Masked Aadhar का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें.

इसके बाद अपना ओटीपी यहाँ दर्ज करें और Verify and Download पर Click करें.

इसके बाद आपका Masked Aadhaar Download हो जाएगा.

Aadhaar Open करने के लिए Password की जरूरत होती है. Aadhaar Password में अपने नाम के प्रथम चार अक्षर डालें और अपने जन्म का साल डालें. कुल मिलाकर 8 अंकों का पासवर्ड बनेगा. जैसे RAVI1994

Masked आधार देखने में Normal Aadhaar Card की तरह ही होता है. इसमें आपकी 12 अंकों की आधार संख्या नजर नहीं आती. बस आपके आधार के अंतिम 4 अक्षर दिखाई देते हैं.

आधार से संबन्धित अन्य जानकारी पढ़ने के लिए नीचे दिये गए आइकन पर क्लिक करें.