ट्रेन के कोच पर लिखे इन कोड का क्या मतलब होता है?

आपने जब ट्रेन से यात्रा की होगी तो आपने देखा होगा कि ट्रेन के कोच पर विशेष कोड होते हैं. जैसे SL, 1A, 2A आदि.

इन कोड के आधार पर ही ट्रेन के टिकट की कीमत निर्धारित होती है. इसलिए आपको जरूर जानना चाहिए कि ट्रेन के कोच पर लिखे इन कोड का क्या मतलब होता है.

ट्रेन के अधिकतर डिब्बों पर SL लिखा होता है, जिसका मतलब Sleeper Class होता है. ये ट्रेन के वे कोच होते हैं जिनके लिए रिजर्वेशन किया जाता है. इसमें आपको एक पूरी सीट सोने के हिसाब से दी जाती है. जिस पर आपका ही अधिकार होता है. इन कोच में AC नहीं होता है.

ट्रेन के कुछ कोच पर १ A लिखा होता है. जिसका मतलब फर्स्ट क्लास AC होता है. ये ACवाले कोच होते हैं. इनका किराया ज्यादा होता है. इसमें भी आपको स्लीपर की तरह ही एक पूरी सीट दी जाती है जिस पर आप आराम से सोकर या बैठकर जा सकते हैं. ये सबसे प्रीमियम कोच होते हैं.

ट्रेन के कुछ कुछ २A भी होते हैं जिन्हें २ टियर AC कहा जाता है. ये AC वाले कोच होते हैं जो फर्स्ट AC की तुलना में कम प्रीमियम होते हैं. इनका किराया भी फर्स्ट AC से कम होता है. इसमें भी आपको एक पूरी सीट दी जाती है.

ट्रेन के कुछ डिब्बे ३A वाले होते हैं, इन्हें ३ टियर AC कहा जाता है. ये भी आरामदायक AC वाले डिब्बे होते हैं जिनका किराया सेकंड टियर AC से कम होता है.

काफी सारे डिब्बों पर आपने २S लिखा हुआ भी देखा होगा. इन्हें सेकंड सीटींग कहा जाता है. इन कोच में सिर बैठने के लिए चेयर होती है. आप इनमें सोकर नहीं जा सकते. अगर आप कम दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो इसमें सीट बुक करवा सकते हैं.

काफी सारे डिब्बों में CC लिखा होता है. ये AC वाले चेयर कार के डिब्बे होते हैं. मतलब ये वो डिब्बे होते हैं जिनमें AC होती है लेकिन सिर्फ बैठने के लिए सीट दी जाती है. इसमें आप सोकर नहीं जा सकते.