ट्रेन टिकट पर लिखे होते हैं ये कोडवर्ड, जानिए इनका मतलब

ट्रेन में यात्रा करने के लिए हम सभी टिकट कटवाते हैं. जब आप रिजर्वेशन करवाते हैं तो ट्रेन के टिकट पर कुछ खास कोडवर्ड लिखे होते हैं जिनका मतलब हमें पता नहीं होता है.

रिजर्वेशन करवाने पर ट्रेन के टिकट पर कुछ विशेष शब्द लिखे होते हैं जिनके आधार पर ये पता लगाया जा सकता है कि आपकी टिकट कन्फर्म है या वेटिंग में है.

ट्रेन के टिकट पर आपने RSWLलिखा हुआ देखा होगा. इसका मतलब होता है रोड साइड वेटिंग लिस्ट. ये टिकट पर तब लिखा होता है जब बर्थ ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशन से रोड साइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशन के लिए बुक कराई होती है. इस तरह के टिकट की कन्फर्म होने की संभावना ज्यादा नहीं होती है.

ट्रेन के टिकट पर आपने WLलिखा हुआ भी देखा होगा. इसका मतलब होता है Waiting List. ये तब लिखा होता है जब टिकट को वेटिंग में डाला जाता है. सफर के दौरान या सफर शुरू होने से पहले कोई व्यक्ति अपनी टिकट कैंसल कर देता है तो इस तरह की टिकट को सबसे पहले कन्फर्म किया जाता है.

कई बार ट्रेन टिकट पर RQWLलिखा होता है जिसका मतलब Remote Quota Waitlist होता है. ये टिकट तब मिलती है जब आपने एक मध्यवर्ती स्टेशन से दूसरे मध्यवर्ती स्टेशन के लिए टिकट बुक की हो.

काफी सारे ट्रेन टिकट में GNWL लिखा होता है, जिसका मतलब General Waitlist होता है. ये मुख्य वेटिंग लिस्ट वाले टिकट होते हैं जिन्हें सबसे पहले कन्फर्म किया जाता है. इनके कन्फर्म होने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं.

आपने ट्रेन के टिकट पर PNR लिखा हुआ भी देखा होगा. इसका पूरा नाम Passenger Name Record होता है. ये हर टिकट पर दिया गया एक विशेष और यूनिक नंबर होता है. इसमें पैसेंजर की डिटेल्स होती हैं.